Posts

Showing posts from March, 2025

दो अप्रैल को राजद पंचायती राज प्रकोष्ठ का एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन का होगा आयोजन

Image
दो अप्रैल को राजद पंचायती राज प्रकोष्ठ का एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन का होगा आयोजन   विजय कुमार चौधरी समस्तीपुर ( हसनपुर/बिथान/सिंघिया):- जिले के हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आनेवाले हसनपुर बाजार स्थित अग्रसेन भवन में आगामी 02 अप्रैल रोज बुधवार को दिन के 11:00 बजे से राष्ट्रीय जनता दल के पंचायती राज्य प्रकोष्ठ के तत्वाधान में एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा । इस बात की जानकारी राजद पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव गंगा प्रसाद विद्यार्थी ने दी। उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर राष्ट्रीय जनता दल पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद विद्यार्थी जी सहित समस्तीपुर जिला राजद पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राजेंद्र साह जी, राजद की पूर्व विधान पार्षद तथा समस्तीपुर जिला राजद की अध्यक्ष रोमा भारती , राजद नेत्री माला पुष्पम, पूर्व विधायक सुनील कुमार पुष्पम के अलावा हसनपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले सभी 38 पंचायतोंई के पंचायती राज प्रकोष्ठ के पद धारक, गणमान्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे ।...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निजी सचिव बनी निधि तिवारी ,2014 बैच के IFS अधिकारी रही है ।

Image
 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निजी सचिव बनी निधि तिवारी  ,2014 बैच के IFS अधिकारी  रही है । चर्चित इंडिया न्यूज़ / विजय कुमार चौधरी ( नई दिल्ली ) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निजी सचिव (PS) के पद पर भारतीय विदेश सेवा (IFS) की 2014 बैच की अधिकारी निधि तिवारी की नियुक्ति की गई है. DoPT की तरफ से जारी आदेश के अनुसार निधि तिवारी वर्तमान में प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में उप सचिव के रूप में कार्यरत थीं लेकिन अब उनकी नियुक्ति पीएम की पर्सनल सेक्रेटरी के रूप में की गई है । 

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में समस्तीपुर के छात्र-छात्राओं का जलवा, टाॅप-10 में समस्तीपुर के 11 छात्र हैं शामिल

Image
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में समस्तीपुर के छात्र-छात्राओं का जलवा, टाॅप-10 में समस्तीपुर के 11 छात्र हैं शामिल   चर्चित इंडिया न्यूज़ / विजय कुमार चौधरी ( समस्तीपुर ) : बिहार बोर्ड द्वारा 10वीं रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इसमें समस्तीपुर जिले के छात्र-छात्राओं का जलवा रहा है। समस्तीपुर की साक्षी कुमारी ने पूरे बिहार भर में सबसे अधिक 489 मार्क्स (97.8 फीसदी) प्राप्त कर सफलता पायी है। इसके अलावे समस्तीपुर जिले से कुल 11 छात्रों ने टाॅप-10 की सूची में जगह बनायी है। जिनकी सूची इस प्रकार है।  साक्षी कुमारी, रैंक-1, जेपीएन हाई स्कूल नरहन प्रणव कुमार, रैंक-4 जेपीएन हाई स्कूल नरहन मो. आरजू, रैंक-5, माध्यमिक विद्यालय सिंघिया बुजुर्ग उत्तर विवेक कुमार, रैंक-7, जे हाई स्कूल अख्तियारपुर चंदौली, समस्तीपुर शुभम कुमार, रैंक-8, उच्च माध्यमिक विद्यालय किशनपुर युसुफ अंकित कुमार, रैंक-8, उच्च विद्यालय बरहौना,समस्तीपुर सिद्धार्थ यदुवंशी, रैंक-8, एनआईएसएम हाई स्कूल हसनपुर रोड नंदकिशोर कुमार, रैंक-9, आरएनएस हाई स्कूल सिंघियाघाट सुधांशु कुमार, रैंक-9, सर्वोदय उच्च विद...

समस्तीपुर मंडल कार्यालय में पेंशन अदालत का आयोजन

Image
समस्तीपुर मंडल कार्यालय में पेंशन अदालत का आयोजन  सेवानिवृत्त कर्मचारियों के 28मामलों का त्वरित निस्तारण  चर्चित इंडिया न्यूज़ /विजय कुमार चौधरी / समस्तीपुर / समस्तीपुर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभागार में गुरुवार को सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों की शिकायतों के त्वरित निवारण को लेकर वर्ष 2025 की प्रथम पेंशन अदालत का आयोजन किया गया। इस अदालत में कुल 30 मामले प्रस्तुत किए गए, जिनमें से 28 मामलों का तत्काल समाधान कर दिया गया, जबकि शेष 2 मामलों को प्रक्रियाधीन रखा गया है, जिनका उनकी सेवा पुस्तिका में उपलब्ध रिकार्ड की आवश्यक जांच के पूर्ण होने के बाद किया जाएगा। पेंशन अदालत के आयोजन का मुख्य उद्देश्य सेवानिवृत्त रेल कर्मियों की पेंशन संबंधी समस्याओं का शीघ्र एवं प्रभावी समाधान करना होता है।  इस अवसर पर समस्तीपुर मंडल के रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव उपस्थित रहे। उनके साथ मंडल के विभिन्न शाखा अधिकारियों एवं पेंशनर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने भी अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई। इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने पेंशन अदालत की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कह...

हसनपुर प्रखंड के मौजी गांव निवासी वयोवृद्ध समाजसेवी गुलो प्रसाद यादव जी के निधन पर लोगों ने जताया शोक

Image
हसनपुर प्रखंड के मौजी गांव निवासी वयोवृद्ध समाजसेवी गुलो प्रसाद यादव जी के निधन पर लोगों ने जताया शोक पूर्व विधायक राजकुमार राय ने मौजी गांव स्थित उनके आवास पर पहुंचकर दी श्रद्धांजलि । चर्चित इंडिया न्यूज़ / विजय कुमार चौधरी/ समस्तीपुर (हसनपुर/बिथान/सिंघिया):- जिले के हसनपुर विधानसभा क्षेत्र स्थित मौजी गांव निवासी वयोवृद्ध समाजसेवी गुलो प्रसाद यादव जी के निधन पर पूरे विधानसभा क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है। वे 115 वर्ष के थे।बताया जाता है कि 22 मार्च 2025 को शनिवार के दिन उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर मिलते ही समस्तीपुर जिला जनता दल यूनाइटेड पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सह हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक राजकुमार राय ने मौजी गांव स्थित उनके आवास पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी एवं उनके पौत्र सह समस्तीपुर युवा जद यू के जिला उपाध्यक्ष ललित कुमार यादव उर्फ गुड्डू जी को सांत्वना देते हुए उनका ढांढस बंधाया। दिवंगत समाजसेवी के निधन पर शोक व्यक्त करने वालों में पूर्व विधायक राजकुमार राय के अलावा प्रखंड जद यू अध्यक्ष हसनपुर संजीव कुमार कुशवाहा, बिथान प्रखं...

समस्तीपु के पटेल गोलंबर पर रालोमो के द्वारा बिहारी छात्रों को पंजाब के भटिंडा में हमले को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का पुतला दहन किया

Image
समस्तीपु के पटेल गोलंबर पर रालोमो के द्वारा बिहारी छात्रों को पंजाब के भटिंडा में बिहारी छात्रों पर हमले को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का पुतला दहन किया   चर्चित इंडिया न्यूज़ / विजय कुमार चौधरी ( समस्तीपुर ) 24 मार्च 2025 को राष्ट्रीय लोक मोर्चा युवा प्रकोष्ठ बिहार प्रदेश द्वारा आहूत पार्टी के समस्तीपुर युवा जिलाध्यक्ष देवव्रत सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में पंजाब के भटिंडा में बिहारी छात्रों पर हुए हमले के विरोध में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का "पुतला दहन" कार्यक्रम समस्तीपुर के जिला मुख्यालय पटेल गोलंबर पर आयोजित किया गया।   कार्यक्रम को संबोधित करते हुए युवा जिलाध्यक्ष देवव्रत सिंह कुशवाहा कुशवाहा ने कहा पंजाब के भटिंडा में बिहारी छात्रों पर हुए हमला बिहार के लगभग 14 करोर लोगों पर हमला है। इसलिए तत्काल में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से मांग करता हूं कि बिहारी छात्रों पर बर्बरता पूर्ण हमले को तत्काल रोकते हुए छात्रों को न्याय दें या नहीं तो तत्काल अपने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे। नहीं तो राष्ट्रीय लोक मोर्चा जब तक बिहारी छात...

हसनपुर उच्च विद्यालय में आयोजित टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच बेगूसराय की टीम ने आकर्षक शानदार जीत हासिल किया

Image
हसनपुर उच्च विद्यालय में आयोजित  टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच बेगूसराय की टीम ने शानदार जीत हासिल की   चर्चित इंडिया न्यूज़ ) विजय कुमार चौधरी / समस्तीपुर ( हसनपुर ) जेपी स्पोर्ट्स हसनपुर बाजार के द्वारा आयोजित टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच स्थानीय उच्च विद्यालय के मैदान में शहीद दिवस के उपलक्ष पर खेला गया । फाइनल मैच बेगूसराय एवं समस्तीपुर टीम के बीच खेला गया ।  जिसमें बेगूसराय टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 199 रन बनाए । बेगूसराय की तरफ से गुड्डू यादव ने 65 एवं मनजीत ने 58 रन की पारी खेली जवाब में खेलने उतरी समस्तीपुर की टीम 14 ओवर में 140 रन पर सिमट गई । 59 रन से मैच हार गई । फाइनल मैच में टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि एवं राजद के वरिष्ठ नेता राम नारायण मंडल उर्फ़ बच्ची मंडल ने विजेता टीम बेगूसराय को ट्रॉफी के अलावा नगद 51 हजार रुपए पुरस्कार देकर सम्मानित किया। जबकि उपविजेता टीम को  समस्तीपुर को विद्यालय के प्राचार्य प्रेम कुमा...

खगड़िया जिले में धूमधाम से मनाया गया बिहार दिवस

Image
खगड़िया जिले में धूमधाम से मनाया गया बिहार दिवस  चर्चित इंडिया न्यूज़ /  विजय कुमार चौधरी ( खगड़िया ) बिहार: खगड़िया जिले में 22 मार्च 2025 को बिहार दिवस धूमधाम से मनाया गया। यह दिन बिहार के इतिहास और इसकी समृद्ध संस्कृति के महत्व को याद करने का अवसर है। इस दिन को जिले भर में उत्साह और गर्व के साथ मनाया गया।  कार्यक्रम की शुरुआत सुबह एक आकर्षक प्रभात फेरी से हुई, जिसमें विद्यालय के बच्चों के साथ साथ महिला एवं बाल विकास एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मी एवं अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए। प्रभात फेरी को अपर समहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्री बिमल कुमार सिंह, जिला भू अर्जन पदाधिकारी श्री तेजनारायण राय, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री अमरेंद्र कुमार गोंड, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री विकास कुमार एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर शुरुआत की। इसमें विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि और आम नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए।इस अवसर पर अधिकारियों ने जिलेवासियों को बिहार दिवस की शुभकामनाएं दी। विभिन्न विभागों के स्टॉल्स का उद्घाटन  इसके बाद, जे...

113 वॉ बिहार दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं : मैं बिहार हूं।

Image
113 वॉ बिहार दिवस विशेष : मैं बिहार हूं।  कभी सबके पाप हरन करूं मैं, कल-कल बहती गंगा हूं, कभी मिथिला चित्रकला दिखाऊं, मैं जिला दरभंगा हूं। कभी गांधी के आंदोलन का, मैं शहर चम्पारण हूं। कभी नालंदा विश्वविद्यालय सा, ज्ञान ज्योति उदाहरण हूं।। कभी मुजफ्फरपुर के लीची का, मैं अद्भुत मिठास हूं, कभी पटना गुरुद्वारा साहिब का, मैं धर्म पर्व प्रकाश हूं। कभी सीतामढ़ी में जन्मी, जगजननी में सीता हूं, कभी खुदा बख्श पुस्तकालय का, वेद पुराण और गीता हूं।। कभी पटना के फुटपाथ की, लिट्टी चोखा की प्याली हूं, कभी छठ पूजा के रूप में, मैं सूर्य देव की लाली हूं। कभी वैशाली नगरी की, मैं बुद्ध स्तूप पहचान हूं, कभी लखीसराय शहर का, रसगुल्लों का खान हूं।। कभी खगड़िया नगरी की, मैं मां कात्यायनी पहचान हूं। कभी पाटलिपुत्र का मैं, जीरो निर्माता आर्यभट्ट हूं, कभी सीवान का राजेंद्र प्रसाद, विख्यात में सर्वत्र हूं। कभी कभी स्वयं में ही, मैं एक छोटा संसार हूं, बखान मेरा कर रहा "प्रवीण", मैं तो बस "बिहार" हूं।। बिहार दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं विजय कुमार चौधरी  चर्चित इंड...

उत्क्रमित मध्य विद्यालय केवटगामा की शिक्षिका पूजा कुमारी का विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

Image
उत्क्रमित मध्य विद्यालय केवटगामा की शिक्षिका पूजा कुमारी का विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया  चर्चित इंडिया न्यूज़ / विजय कुमार चौधरी / दरभंगा ( कुशेश्वरस्थान )  प्रखंड स्थित उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय केवटगामा के सभागार में अंग्रेजी विषय की शिक्षिका पूजा कुमारी का विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम सीता,अन्नू और अंचला ने अश्रुपूरित विदाई गीत गाकर माहौल को भावुक बना दिया।कार्यक्रम को संचालित करते हुए विज्ञान शिक्षक जितेन्द्र कुमार ने कहा कि पूजा मैडम मृदुभाषी, बच्चों के प्रति समर्पित और सुयोग्य शिक्षिका रही हैं। उनका व्यवहार एक मातृत्व और शिक्षिकत्व भाव का अनुपम संगम है। शिक्षक लखींद्र राम ने विदाई समारोह में अपना उदगार प्रकट करते हुए कहा कि पूजा मैडम बहुआयामी और बहुमुखी प्रतिभा की धनी व्यक्ति हैं। विद्यालय में संचालित "हमारे आदर्श, हमारे बीच" कार्यक्रम में उनका विश्लेषणात्मक चिंतन, समाचीन मुद्दों पर सर्वोत्तम राय देकर बच्चों को हमेशा नेक राह पर चलने को प्रेरित करती रही हैं।  मौके पर प्रधानाध्यापक ...

93 वर्षीया शनिचरा निवासी जगदीश यादव के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर

Image
93 वर्षीया शनिचरा निवासी जगदीश यादव के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर  मृतक जगदीश राय का फाइल फ़ोटो  चर्चित इंडिया न्यूज़ /विजय कुमार चौधरी / दरभंगा ( कुशेश्वरस्थान )कुशेश्वरस्थान समाजसेवी व मुंशी जी के नाम से प्रसिद्ध सनिचरा गांव निवासी किसान सलाहकार व्यासनंदन राय के पिता जगदीश राय के निर्धन सोमवार के देर शाम हो जाने से सनिचरा गांव सहित आसपास के क्षेत्रों में शोक का मातम छाया है। वे 93 वर्ष के थे। वे अपने पीछे भरे पूरे परिवार छोड़ गये है। मुख्य अग्नि उनके बड़े पुत्र व्यासनंदन राय ने दिये । मृतक के दो पुत्र व्यासनंदन राय एवं छोटे पुत्र देवव्रत राय तथा एक पुत्री थे । शोकाकुल में हसनपुर विधानसभा के राजद नेता गोदह निवासी सुभाष यादव , असर्फी यादव, लालन नायक , पूर्व उप प्रमुख उमाशंकर पासवान , भूतपूर्व मुखिया शिव बालक यादव , सीपीएम नेता राम अनुज यादव , कांग्रेस नेता राम नारायण यादव , पूर्व सरपंच घनश्याम यादव , भूषण यादव ,राजद नेता शिव सागर यादव सहित कई दर्जन गनवान सहित विभिन्न राजनीतिक दल के नेता पहुंचे थे ।

बिथान में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया

Image
बिथान में होली मिलन समारोह का आयोजन    चर्चित इंडिया न्यूज़ / विजय कुमार चौधरी /समस्तीपुर(बिथान):- प्रखंड क्षेत्र के इंदु गुप्ता बैंक्वेट हॉल बिथान में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर कई राजनीतिक दलों के नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ताएं एक-साथ नजर आए। कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता इंदु गुप्ता ने गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ होली मिलन समारोह है। मिलने-जुलने का त्योहार है। हिंदू,मुस्लिम,सिख,ईसाई आपस में सब भाई-भाई हैं। कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है। खुशी का माहौल है। इस अवसर पर सुरेंद्र गुप्ता ने कहा कि होली में तो गैर भी गले मिलते हैं। राजनीतिक दल के लोग अलग-अलग हो सकते हैं,लेकिन दिल एक है।चुनावी साल होने के कारण इस होली मिलन की चर्चा राजनीतिक गलियारों में भी हो रही है। मौके पर सत्यनारायण यादव,मुखिया राजेश कुमार यादव,सौरभ कुमार,संदीप कुमार,रजनीश कुमार,पूर्व प्रखंड प्रमुख जवाहर यादव,जवाहर साह,पन्नू साह, फूल कुमार समेत सैकड़ो महिला एवं पुरुष शामिल थे।

विकास के मामले में हसनपुर विधानसभा क्षेत्र में पूर्व विधायक राजकुमार राय के कार्यकाल में हुए कई महत्वपूर्ण कार्य।:- सुशांत यादव

Image
विकास के मामले में हसनपुर विधानसभा क्षेत्र में पूर्व विधायक राजकुमार राय के कार्यकाल में हुए कई महत्वपूर्ण कार्य।:- सुशांत यादव  सड़क,बिजली, उच्च स्तरीय ,पुलों ,स्वास्थ्य ,शिक्षा , कृषि सहित अन्य क्षेत्रों में क्रांतिकारी परिवर्तन हुए। चर्चित इंडिया न्यूज़ / विजय कुमार चौधरी /समस्तीपुर( हसनपुर/बिथान/ सिंघिया):- जिले के हसनपुर विधानसभा क्षेत्र में करेह नदी पर कई उच्च स्तरीय पुल का निर्माण कराया जा चुका है तथा अन्य उच्च स्तरीय पुल का निर्माण कार्य जारी है। इस बाबत समस्तीपुर जिला के हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के बड़गांव गांव निवासी सुशांत यादव सुमित ने बताया की हसनपुर विधानसभा क्षेत्र में पूर्व विधायक राजकुमार राय के कार्यकाल में विकास के कई महत्वपूर्ण कार्य कराए गए है। सुशांत ने कहा की पूरे हसनपुर विधानसभा क्षेत्र में उच्च स्तरीय पुलों एवम टू लेन सड़कों के निर्माण हो जाने से यातायात का साधन काफी सुगम हो गया है।उन्होंने करेह नदी पर 60 करोड़ की लागत से राजघाट में निर्मित उच्च स्तरीय पुल ,30 करोड़ की लागत से लरझा घाट में निर्मित उच्च स्तरीय पुल तथा दर्जिया बांध ...

बिथान के विद्यालय में क्विज,पेंटिंग और गणित ओलिंपियाड का हुआ आयोजन

Image
बिथान के विद्यालय में क्विज,पेंटिंग और गणित ओलिंपियाड का हुआ आयोजन  चर्चित इंडिया न्यूज़ / विजय कुमार चौधरी/ समस्तीपुर (बिथान):- प्रखंड क्षेत्र के कन्या मध्य विद्यालय बिथान में संकुल स्तरीय क्विज तथा पेंटिंग प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें पीएसपी प्लस टू उच्च विद्यालय बिथान,प्राथमिक विद्यालय गाजाबाजा,प्राथमिक विद्यालय टेंगराहा,प्राथमिक कन्या विद्यालय गाजाबाजा,मध्य विद्यालय बिथान,कन्या मध्य विद्यालय बिथान के छात्र-छात्राओं के बीच दोनों प्रकार के प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इसके अंतर्गत गणित ओलिंपियाड, प्रश्नोत्तरी (क्विज) प्रतियोगिता के अलावा पेंटिंग प्रतियोगिता भी शामिल थी। इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार मिश्र ने दीप प्रज्वलित कर किया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्कूल स्तर पर चयनित होने वाले बच्चे प्रखंड स्तर के प्रतियोगिता में शामिल होंगे। वहीं प्रखंड स्तर पर चयनित होने के बाद बच्चे जिला स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे एवं जिला स्तर पर चयनित होने के बाद ये प्रतिभागी 22 से 24 मार्च तक गांधी मैदान पटना में आयोजित होन...

बिथान में टीएलएम मेला में शिक्षकों की बौद्धिक दक्षता का प्रदर्शन

Image
टीएलएम मेला में शिक्षकों की बौद्धिक दक्षता का प्रदर्शन बीआरसी में टीएलएम मेला का आयोजन  13 संकुल के 29 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा  चर्चित इंडिया न्यूज़ / विजय कुमार चौधरी  /समस्तीपुर (बिथान):-प्रखंड संसाधन केन्द्र के सभागार में गुरूवार को प्रखंडस्तरीय टीएलएम मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर किया गया। टीएलएम मेला में 13 संकुल के कुल 29 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित यह मेला शून्य लागत तथा बिना अतिरिक्त खर्चे के नवाचार शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए किया गया। इस मेला में सरकारी स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अपने-अपने शैक्षणिक मॉडल के माध्यम से अपनी वौद्धिक क्षमता तथा दक्षता का भी प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम में 13 संकुल के चयनित शिक्षकों ने अपने मॉडल प्रदर्शित किया। इसमें बीडीओ मो. आफताब आलम बिथान प्रखंड के बीईओ मनोज कुमार मिश्र के साथ शामिल हुए। इस मेला में शिक्षकों से स्कूलों की शिक्षा को रुचिकर तथा सरल बनाने में अपनी वौद्धिक दक्षता का बेहतर इस्तेमाल करने की अपील की गई।बीडीओ आफताब...

बिहार बजट 2025-26 की घोषणा महिला सशक्तिकरण को एक नई दिशा और दशा प्रदान करेगा।:- राजकुमार राय

Image
बिहार बजट 2025-26 की घोषणा महिला सशक्तिकरण को एक नई दिशा और दशा प्रदान करेगा।:- राजकुमार राय   चर्चीत इंडिया न्यूज़ / विजय कुमार चौधरी ( समस्तीपुर ):- बिहार बजट वित्तीय वर्ष 2025-26 में महिला सशक्तिकरण पर विशेष ध्यान केंद्रित किए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए समस्तीपुर जिला जनता दल यूनाइटेड पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सह हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक राजकुमार राय ने कहा कि सदन में प्रस्तुत किए गए बिहार बजट वित्तीय वर्ष 2025-26 से प्रदेश में महिला सशक्तिकरण को ले बिहार सरकार के द्वारा किए जा रहे पहल को एक नई दिशा और दशा मिलेगी । उन्होंने बजट में महिलाओं के लिए सभी पंचायतों में विवाह मंडप,महिला सिपाहियों के लिए आवास की सुविधा,सभी बड़े शहरों में पिंक बस की सेवा जिसमें ड्राइवर और कंडक्टर के रूप में महिलाओं की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के अलावा पूरे बिहार राज्य में सात एयरपोर्ट बनाकर वहां से यात्री सुविधा बहाल करने की व्यवस्था,बेगूसराय में कैंसर अस्पताल खोले जाने,भागलपुर में मौसम विज्ञान केन्द्र शुरू किए जाने, पिछड़ों,अतिपिछड़ों व एससी,एसटी को दी ज...

लैडी सब इंसपेक्टर की अकड़ निकाल दिया एसपी ने ,थाना आते ही निलंबित की मिल गई खबर

Image
रिल्स बना कर चेहरा चमकने के चक्कर मे कैरियर चौपट लैडी सब इंसपेक्टर की अकड़ निकाल दिया एसपी ने ,थाना आते ही निलंबित की मिल गई खबर चर्चित इंडिया न्यूज़  (मोतीहारी  ) बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के पहाड़पुर थाने में तैनात लेडी सब इंस्पेक्टर को एसपी स्वर्ण प्रभात ने निलंबित कर दिया। बताया जा रहा है की महिला पुलिस के सब इंसपेक्टर बड़े रौब में थाना आती थी, ओर तो ओर बन ठनकर रौब भी दिखाती थी।पर रौब दिखाना उस समय भारी पर गया जब थाना पहुंचते ही दरोगा साहब को निलंबित की सुचना मिल जाता है। एसपी के इस कारवाई से थाना पुरा सन्नाटा हो गया।निलंबन की कारवाई दरोगा प्रियंका गुप्ता पर रील बनाने को लेकर हुआ है। जिसका विडियो फिल्मी गानें पर रील बनाने को लेकर वॉयरल हो गया। बताया गया की बिहार पुलिस में महिला सब इंस्पेक्टर प्रियंका गुप्ता को सोशल मीडिया पर वर्दी में रील्स बनाने का वॉयरल हो गया ओर मामला एसपी तक पहुँच गया। एसपी स्वर्ण प्रभात ने एक्शन लेते हुए लेडी दरोगा सस्पेंड कर दिया। प्रियंका पूर्वी चंपारण के पहाड़पुर थाने में पदस्थापित है। उन पर ड्यूटी के दौरान इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीड...

हसनपुर से बिथान रेलखंड निरीक्षण के दौरान डीआरएम का सम्मान , यात्री सुविधाओं के विस्तार की मांग

Image
हसनपुर से बिथान रेलखंड निरीक्षण के दौरान डीआरएम का सम्मान  , यात्री सुविधाओं के विस्तार की मांग  चर्चित इंडियान्यूज़  / विजय कुमार चौधरी / समस्तीपुर (हसनपुर ) समस्तीपुर के डीआरएम विनय श्रीवास्तव सोमवार को हसनपुर रोड जंक्शन पहुंचे जहां उन्होंने ओ एच ई निरीक्षण यान से प्लेटफॉर्म संख्या 3 पर ओवर हेड वायर का और बिजली पावर हाउस का गहनता से निरीक्षण किया  समस्तीपुर के डीआरएम श्री विनय श्रीवास्तव ने सोमवार को ओएचई निरीक्षण यान से हसनपुर-बिथान रेल खंड का गहन निरीक्षण किया।  इस दौरान उन्होंने स्टेशन प्लेटफॉर्म, ओवरहेड वायर, बिजली पावर हाउस सहित अन्य महत्वपूर्ण व्यवस्थाओं की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों से संवाद करते हुए ग्रामीणों ने दो पैसेंजर ट्रेनों के सुचारू संचालन और मालगाड़ी सेवा जल्द शुरू करने की मांग रखी, जिस पर डीआरएम ने विभागीय आदेशानुसार उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस अवसर पर बिहार प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय अध्यक्ष प्रदीप सिंघी ने डीआरएम श्री श्रीवास्तव को मोमेंटो और चादर भेंट कर सम्मानित किया। बिथान ...