हसनपुर प्रखंड के मौजी गांव निवासी वयोवृद्ध समाजसेवी गुलो प्रसाद यादव जी के निधन पर लोगों ने जताया शोक
हसनपुर प्रखंड के मौजी गांव निवासी वयोवृद्ध समाजसेवी गुलो प्रसाद यादव जी के निधन पर लोगों ने जताया शोक
पूर्व विधायक राजकुमार राय ने मौजी गांव स्थित उनके आवास पर पहुंचकर दी श्रद्धांजलि ।
चर्चित इंडिया न्यूज़ / विजय कुमार चौधरी/ समस्तीपुर (हसनपुर/बिथान/सिंघिया):- जिले के हसनपुर विधानसभा क्षेत्र स्थित मौजी गांव निवासी वयोवृद्ध समाजसेवी गुलो प्रसाद यादव जी के निधन पर पूरे विधानसभा क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है। वे 115 वर्ष के थे।बताया जाता है कि 22 मार्च 2025 को शनिवार के दिन उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर मिलते ही समस्तीपुर जिला जनता दल यूनाइटेड पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सह हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक राजकुमार राय ने मौजी गांव स्थित उनके आवास पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी एवं उनके पौत्र सह समस्तीपुर युवा जद यू के जिला उपाध्यक्ष ललित कुमार यादव उर्फ गुड्डू जी को सांत्वना देते हुए उनका ढांढस बंधाया। दिवंगत समाजसेवी के निधन पर शोक व्यक्त करने वालों में पूर्व विधायक राजकुमार राय के अलावा प्रखंड जद यू अध्यक्ष हसनपुर संजीव कुमार कुशवाहा, बिथान प्रखंड जद यू अध्यक्ष कैलाश राय,पूर्व मुखिया सह जद यू के वरिष्ठ नेता बिमल कुमार जितेंद्र ,जद यू के जिला उपाध्यक्ष विजय कुमार यादव,पूर्व प्रमुख संजय गुप्ता, जद यू नेता गरीब मालाकार, जद यू के युवा नेता विकास राज,प्रणव कुमार,हर्षवर्धन यादव, चंदन यादव सहित अन्य लोगों के नाम शामिल हैं।
Comments
Post a Comment