हसनपुर से बिथान रेलखंड निरीक्षण के दौरान डीआरएम का सम्मान , यात्री सुविधाओं के विस्तार की मांग

हसनपुर से बिथान रेलखंड निरीक्षण के दौरान डीआरएम का सम्मान  , यात्री सुविधाओं के विस्तार की मांग 
चर्चित इंडियान्यूज़  / विजय कुमार चौधरी / समस्तीपुर (हसनपुर ) समस्तीपुर के डीआरएम विनय श्रीवास्तव सोमवार को हसनपुर रोड जंक्शन पहुंचे जहां उन्होंने ओ एच ई निरीक्षण यान से प्लेटफॉर्म संख्या 3 पर ओवर हेड वायर का और बिजली पावर हाउस का गहनता से निरीक्षण किया  समस्तीपुर के डीआरएम श्री विनय श्रीवास्तव ने सोमवार को ओएचई निरीक्षण यान से हसनपुर-बिथान रेल खंड का गहन निरीक्षण किया।  इस दौरान उन्होंने स्टेशन प्लेटफॉर्म, ओवरहेड वायर, बिजली पावर हाउस सहित अन्य महत्वपूर्ण व्यवस्थाओं की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों से संवाद करते हुए ग्रामीणों ने दो पैसेंजर ट्रेनों के सुचारू संचालन और मालगाड़ी सेवा जल्द शुरू करने की मांग रखी, जिस पर डीआरएम ने विभागीय आदेशानुसार उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर बिहार प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय अध्यक्ष प्रदीप सिंघी ने डीआरएम श्री श्रीवास्तव को मोमेंटो और चादर भेंट कर सम्मानित किया। बिथान बाजार निवासी आकाश कुमार ने हसनपुर से पटना के लिए डायरेक्ट एक्सप्रेस ट्रेन की सुविधा, बिथान में जल्द से जल्द ट्रेन सेवा शुरू करने तथा रैकपॉइंट मालगाड़ियों का संचालन बहाल करने हेतु निवेदन किया।  कार्यक्रम में आलोक कुमार महतो, दिनेश मुखिया, जीतू कुमार, सावन कुमार, पप्पू कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। मंच की यह पहल क्षेत्रीय रेल सुविधाओं के विस्तार और विकास के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

Comments

Popular posts from this blog

हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि बनाए गए शिवनारायण यादव उर्फ बऊआ यादव

हसनपुर प्रखंड के औरा ( पटसा) श्री श्री 1008 श्री महाविष्णु यज्ञ का शुभारंभ केन्द्रीय राज्यमंत्री राजभूषण चौधरी ने किया