93 वर्षीया शनिचरा निवासी जगदीश यादव के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर

93 वर्षीया शनिचरा निवासी जगदीश यादव के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर 
मृतक जगदीश राय का फाइल फ़ोटो 

चर्चित इंडिया न्यूज़ /विजय कुमार चौधरी / दरभंगा ( कुशेश्वरस्थान )कुशेश्वरस्थान समाजसेवी व मुंशी जी के नाम से प्रसिद्ध सनिचरा गांव निवासी किसान सलाहकार व्यासनंदन राय के पिता जगदीश राय के निर्धन सोमवार के देर शाम हो जाने से सनिचरा गांव सहित आसपास के क्षेत्रों में शोक का मातम छाया है। वे 93 वर्ष के थे। वे अपने पीछे भरे पूरे परिवार छोड़ गये है। मुख्य अग्नि उनके बड़े पुत्र व्यासनंदन राय ने दिये । मृतक के दो पुत्र व्यासनंदन राय एवं छोटे पुत्र देवव्रत राय तथा एक पुत्री थे । शोकाकुल में हसनपुर विधानसभा के राजद नेता गोदह निवासी सुभाष यादव , असर्फी यादव, लालन नायक , पूर्व उप प्रमुख उमाशंकर पासवान , भूतपूर्व मुखिया शिव बालक यादव , सीपीएम नेता राम अनुज यादव , कांग्रेस नेता राम नारायण यादव , पूर्व सरपंच घनश्याम यादव , भूषण यादव ,राजद नेता शिव सागर यादव सहित कई दर्जन गनवान सहित विभिन्न राजनीतिक दल के नेता पहुंचे थे ।

Comments

Popular posts from this blog

हसनपुर से बिथान रेलखंड निरीक्षण के दौरान डीआरएम का सम्मान , यात्री सुविधाओं के विस्तार की मांग

हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि बनाए गए शिवनारायण यादव उर्फ बऊआ यादव

हसनपुर प्रखंड के औरा ( पटसा) श्री श्री 1008 श्री महाविष्णु यज्ञ का शुभारंभ केन्द्रीय राज्यमंत्री राजभूषण चौधरी ने किया