बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में समस्तीपुर के छात्र-छात्राओं का जलवा, टाॅप-10 में समस्तीपुर के 11 छात्र हैं शामिल

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में समस्तीपुर के छात्र-छात्राओं का जलवा, टाॅप-10 में समस्तीपुर के 11 छात्र हैं शामिल  


चर्चित इंडिया न्यूज़ / विजय कुमार चौधरी ( समस्तीपुर ) : बिहार बोर्ड द्वारा 10वीं रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इसमें समस्तीपुर जिले के छात्र-छात्राओं का जलवा रहा है। समस्तीपुर की साक्षी कुमारी ने पूरे बिहार भर में सबसे अधिक 489 मार्क्स (97.8 फीसदी) प्राप्त कर सफलता पायी है। इसके अलावे समस्तीपुर जिले से कुल 11 छात्रों ने टाॅप-10 की सूची में जगह बनायी है। जिनकी सूची इस प्रकार है। 

साक्षी कुमारी, रैंक-1, जेपीएन हाई स्कूल नरहन


प्रणव कुमार, रैंक-4 जेपीएन हाई स्कूल नरहन

मो. आरजू, रैंक-5, माध्यमिक विद्यालय सिंघिया बुजुर्ग उत्तर

विवेक कुमार, रैंक-7, जे हाई स्कूल अख्तियारपुर चंदौली, समस्तीपुर

शुभम कुमार, रैंक-8, उच्च माध्यमिक विद्यालय किशनपुर युसुफ

अंकित कुमार, रैंक-8, उच्च विद्यालय बरहौना,समस्तीपुर

सिद्धार्थ यदुवंशी, रैंक-8, एनआईएसएम हाई स्कूल हसनपुर रोड

नंदकिशोर कुमार, रैंक-9, आरएनएस हाई स्कूल सिंघियाघाट

सुधांशु कुमार, रैंक-9, सर्वोदय उच्च विद्यालय चांदचौर मथुरापुर,


सत्या कुमारी, रैंक-10 उच्च विद्यालय बाघी

प्रिंस कुमार, रैंक-10 उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, लाटबसेपुरा, सरायरंजन

Comments

Popular posts from this blog

हसनपुर से बिथान रेलखंड निरीक्षण के दौरान डीआरएम का सम्मान , यात्री सुविधाओं के विस्तार की मांग

हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि बनाए गए शिवनारायण यादव उर्फ बऊआ यादव

हसनपुर प्रखंड के औरा ( पटसा) श्री श्री 1008 श्री महाविष्णु यज्ञ का शुभारंभ केन्द्रीय राज्यमंत्री राजभूषण चौधरी ने किया