बिहार बजट 2025-26 की घोषणा महिला सशक्तिकरण को एक नई दिशा और दशा प्रदान करेगा।:- राजकुमार राय
बिहार बजट 2025-26 की घोषणा महिला सशक्तिकरण को एक नई दिशा और दशा प्रदान करेगा।:- राजकुमार राय
चर्चीत इंडिया न्यूज़ / विजय कुमार चौधरी ( समस्तीपुर ):- बिहार बजट वित्तीय वर्ष 2025-26 में महिला सशक्तिकरण पर विशेष ध्यान केंद्रित किए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए समस्तीपुर जिला जनता दल यूनाइटेड पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सह हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक राजकुमार राय ने कहा कि सदन में प्रस्तुत किए गए बिहार बजट वित्तीय वर्ष 2025-26 से प्रदेश में महिला सशक्तिकरण को ले बिहार सरकार के द्वारा किए जा रहे पहल को एक नई दिशा और दशा मिलेगी । उन्होंने बजट में महिलाओं के लिए सभी पंचायतों में विवाह मंडप,महिला सिपाहियों के लिए आवास की सुविधा,सभी बड़े शहरों में पिंक बस की सेवा जिसमें ड्राइवर और कंडक्टर के रूप में महिलाओं की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के अलावा पूरे बिहार राज्य में सात एयरपोर्ट बनाकर वहां से यात्री सुविधा बहाल करने की व्यवस्था,बेगूसराय में कैंसर अस्पताल खोले जाने,भागलपुर में मौसम विज्ञान केन्द्र शुरू किए जाने, पिछड़ों,अतिपिछड़ों व एससी,एसटी को दी जाने वाली छात्रवृति की राशि दोगुनी करने,प्रत्येक प्रखंड में आउटडोर स्टेडियम का निर्माण कराए जाने,358 प्रखंडों में डिग्री कॉलेज खोलने,होम स्टे को बढ़ावा देने सहित अन्य कल्याणकारी योजनाएं को शामिल किए जाने को एक क्रांतिकारी पहल बताया है। पूर्व विधायक ने आम बजट 2025-26 में महिला,किसान,तथा छात्र छात्राओं के कल्याणार्थ व रोजगार को ले अनेंक प्रावधान किए जाने के निर्णय को पूरे बिहार राज्य के लिए काफी हितकारी बताया। उन्होंने इस बजट को काफी संतुलित बताते हुए इसे पूरे बिहार राज्य के हर क्षेत्र में तरक्की किए जाने को ले काफी सराहनीय पहल बताया और पूरे देश सहित बिहार राज्य में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं बिहार राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में युवाओं,किसानों,महिलाओं तथा समाज के वंचित तबकों के लोगों सहित समाज के सभी वर्ग के लोगों के हित को देखते हुए कार्य किए जाने की बात कही। उन्होंने लोकहितकारी आम बजट 2025-26 को सदन में पेश करने के लिए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी जी का भी आभार जताया।
Comments
Post a Comment