लैडी सब इंसपेक्टर की अकड़ निकाल दिया एसपी ने ,थाना आते ही निलंबित की मिल गई खबर

रिल्स बना कर चेहरा चमकने के चक्कर मे कैरियर चौपट
लैडी सब इंसपेक्टर की अकड़ निकाल दिया एसपी ने ,थाना आते ही निलंबित की मिल गई खबर

चर्चित इंडिया न्यूज़  (मोतीहारी  ) बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के पहाड़पुर थाने में तैनात लेडी सब इंस्पेक्टर को एसपी स्वर्ण प्रभात ने निलंबित कर दिया। बताया जा रहा है की महिला पुलिस के सब इंसपेक्टर बड़े रौब में थाना आती थी, ओर तो ओर बन ठनकर रौब भी दिखाती थी।पर रौब दिखाना उस समय भारी पर गया जब थाना पहुंचते ही दरोगा साहब को निलंबित की सुचना मिल जाता है। एसपी के इस कारवाई से थाना पुरा सन्नाटा हो गया।निलंबन की कारवाई दरोगा प्रियंका गुप्ता पर रील बनाने को लेकर हुआ है। जिसका विडियो फिल्मी गानें पर रील बनाने को लेकर वॉयरल हो गया। बताया गया की बिहार पुलिस में महिला सब इंस्पेक्टर प्रियंका गुप्ता को सोशल मीडिया पर वर्दी में रील्स बनाने का वॉयरल हो गया ओर मामला एसपी तक पहुँच गया। एसपी स्वर्ण प्रभात ने एक्शन लेते हुए लेडी दरोगा सस्पेंड कर दिया। प्रियंका पूर्वी चंपारण के पहाड़पुर थाने में पदस्थापित है। उन पर ड्यूटी के दौरान इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रील्स बनाने का आरोप था। वर्दी में बनाए गए उनके वीडियो वायरल हो गया। प्रियंका गुप्ता ने कार में ही नहीं, बल्कि बैंक में भी रील बनाई थी,इतना ही नहीं बैंकग्राउंड में फिल्मी गीत लगाकर रील्स बनाईं।वीडियो में प्रियंका वर्दी में हैं और कार में बैठी हुई हैं। उन्होंने कैप कार के अंदर रखी हुई है।

Comments

Popular posts from this blog

हसनपुर से बिथान रेलखंड निरीक्षण के दौरान डीआरएम का सम्मान , यात्री सुविधाओं के विस्तार की मांग

हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि बनाए गए शिवनारायण यादव उर्फ बऊआ यादव

हसनपुर प्रखंड के औरा ( पटसा) श्री श्री 1008 श्री महाविष्णु यज्ञ का शुभारंभ केन्द्रीय राज्यमंत्री राजभूषण चौधरी ने किया