मुंगेर के टेटीया बीईओ सस्पैंड - कुछ रुपए के चक्कर में BEO सहित 2 शिक्षक हो गए निलंबित.. डीएम ने दिया सख्त कार्रवाई का आदेश
मुंगेर के टेटीया बीईओ सस्पैंड - कुछ रुपए के चक्कर में BEO सहित 2 शिक्षक हो गए निलंबित.. डीएम ने दिया सख्त कार्रवाई का आदेश मुंगेर डीएम अविनाश कुमार ने शिक्षा विभाग में फिर एक बार पैसे वसूली को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। इस बार बीईओ और दो शिक्षकों को वसूली के आरोप में निलंबित किया गया है। मामले में जांच के बाद डीएम अविनाश कुमार ने कार्रवाई की है। चर्चित इंडिया न्यूज़ / विजय कुमार चौधरी। ( मुंगेर ) शिक्षा विभाग में लगातार भ्रष्टाचार और पैसे उगाही के मामले सामने आ रहे हैं। जहां बेतिया के डीईओ के पास करोड़ों की संपत्ति मिली है। वहीं अब मुंगेर में भी शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा पैसे उगाही का मामला सामने आया है। यहां कुछ रुपए के चक्कर में बीईओ सहित दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। उक्त कार्रवाई डीएम ने की है। डीएम की इस कार्रवाई से शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों और शिक्षकों में हड़कंप मचा है। चारों ओर पदाधिकारी और शिक्षक की चर्चा हो रही है। जिनको निलंबित किया गया है उनमें टेटिया बीईओ भोगेंद्र कामती उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय,...