Posts

Showing posts from January, 2025

मुंगेर के टेटीया बीईओ सस्पैंड - कुछ रुपए के चक्कर में BEO सहित 2 शिक्षक हो गए निलंबित.. डीएम ने दिया सख्त कार्रवाई का आदेश

Image
मुंगेर के टेटीया बीईओ सस्पैंड - कुछ रुपए के चक्कर में BEO सहित 2 शिक्षक हो गए निलंबित.. डीएम ने दिया सख्त कार्रवाई का आदेश   मुंगेर डीएम अविनाश कुमार ने  शिक्षा विभाग में फिर एक बार पैसे वसूली को लेकर बड़ी कार्रवाई की  है। इस बार बीईओ और दो शिक्षकों को वसूली के आरोप में निलंबित किया गया है। मामले में जांच के बाद डीएम अविनाश  कुमार ने कार्रवाई की है।   चर्चित इंडिया न्यूज़ / विजय कुमार चौधरी। ( मुंगेर ) शिक्षा विभाग में लगातार भ्रष्टाचार और पैसे उगाही के मामले सामने आ रहे हैं। जहां बेतिया के डीईओ के पास करोड़ों की संपत्ति मिली है। वहीं अब मुंगेर में भी शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा पैसे उगाही का मामला सामने आया है। यहां कुछ रुपए के चक्कर में बीईओ सहित दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। उक्त कार्रवाई डीएम ने की है। डीएम की इस कार्रवाई से शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों और शिक्षकों में हड़कंप मचा है। चारों ओर पदाधिकारी और शिक्षक की चर्चा हो रही है। जिनको निलंबित किया गया है उनमें टेटिया बीईओ भोगेंद्र कामती उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय,...

राजद ने चलाया हसनपुर विधानसभा क्षेत्र में सदस्यता अभियान

Image
राजद ने चलाया हसनपुर विधानसभा क्षेत्र में सदस्यता अभियान  चर्चित इंडिया न्यूज़ / विजय कुमार चौधरी ( हसनपुर ) हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के दूधपुरा पंचायत एवं देवरा पंचायत में राजद सदस्यता अभियान के लिए कार्यकर्ताओं की बैठक की गई बैठक में सघन रूप से सदस्यता अभियान में गति लाने तथा संगठन को मजबूत बनाने के लिए व्यापक रूप से चर्चा की गई कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिया गया कि जल्द से जल्द सभी बुधो पर प्राथमिक सदस्य बनाकर क्रियाशील सदस्यों का टीम बनाई जाए और संगठन को वार्ड स्तर पर मजबूत किया जाए बैठक की अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष राम प्रमोद यादव ने किया बैठक मेंb राजद के वरिष्ठ नेता रामनारायण मंडल उर्फ़ बच्ची मंडल किसान सेल के प्रदेश उपाध्यक्ष शंभू भूषण यादव जिला राजद के उपाध्यक्ष ललन यादव, दुधपुरा पंचायत के मुखिया  कैलाश महतो, पैक्स अध्यक्ष श्री जनार्दन यादव, युवा राजद जिला सचिव टुनटुन कुमार,राजन यादव, रौशन यादव,धर्मेन्द्र कुमार यादव, संतोष ठाकुर,मो.अशरफ अली,मो.मुन्ना,नीतीश कुमार,मनीष कुमार, विकास कुमार पासवान, श्याम कुमार पासवान,गंगा प्रसाद यादव , सीत...

36 वर्षीय शिक्षक रामाश्रय यादव की गोली मारकर हत्या

Image
36 वर्षीय शिक्षक रामाश्रय यादव को गोली मारकर हत्या    चर्चित इंडिया न्यूज़ /रंजीत कुमार ( दरभंगा ) कुशेश्वरस्थान थाना से मात्र कुछ ही दूरी पर मंगलवार की सुबह शिक्षक को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई । अपराधियों ने शिक्षक को एक गोली सीने में तथा दो गोली सिर पर मारे। जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई।शिक्षक कि मृत्यु से पुलिस छावनी में तब्दील हुआ कूशेश्वर स्थान बाजार मृतक शिक्षक थाना क्षेत्र के कुशेश्वरस्थान थाने के बहेरा गांव निवासी भूपी यादव का पुत्र रामाश्रय यादव (36 वर्ष) है। मृतक उच्च माध्यमिक विद्यालय अदलपुर के सहायक शिक्षक थे।  सूत्रों के अनुसार शिक्षक रामाश्रय यादव अन्य दिनों की भांति अपने घर बहेरा से अपने बुलेट बाइक से विद्यालय के लिए जा रहे थे पर रास्ते में रोज की तरह अपने विद्यालय की शिक्षिका सुजीता कुमारी को सकिरना गांव में अपने बाइक पर बैठा कर विद्यालय जा रहा था। इसी दौरान स्कूल से मात्र कुछ ही दूरी पर दो अपाचे बाइक पर सवार चार अपराधी पहले से ही घात लगाकर बैठे थे। जैसे ही शिक्षक की बाइक पुल पर पहुंचे अपराधी ने इ...

सिद्ध पीठ माता जयमंगला के कावर झील पक्षी विहार में बनेगा इको पार्क

Image
सिद्ध पीठ माता जयमंगला के कावर झील पक्षी विहार में बनेगा इको पार्क   चर्चित इंडिया न्यूज़ / विजय कुमार चौधरी ( बेगूसराय ) कावर झील पक्षी विहार के दिन बहुरने वाले हैं। यहां इको पार्क बनाकर पर्यटन को विकसित किया जाएगा । इससे बिहार के पर्यटन मानचित्र का स्थापित हो सकेगा । झील के मध्य में सिद्ध पीठ माता जयमंगल के मंदिर होने से यहां आध्यात्मिक और धार्मिक पर्यटन का भी बढ़ावा मिलेगा । इसकी तैयारी तेजी से की जा रही है । डीएम तुषार सिंगला ने इस संबंध में बिहार स्टेट टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के एमडी को पत्राचार किया ।  बताया जा रहा है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के बाद जिला प्रशासन और वन विभाग इस और काफी एक्टिव है । कावर झील में माता जयमंगला मंदिर के आसपास केवल क्षेत्र वॉच टावर का इलाका और जहां अभी स्थानीय नविको के द्वारा नौका विहार कराया जाता है । इस एरिया को पर्यटन के लिए विकसित किया जाएगा।  झील के सूखे क्षेत्र को पानी से भर दिया जाएगा : -   जल संसाधन विभाग और वन विभाग की ओर कावर परिक्षेत्र...

UPSC सिविल सेवा परीक्षा के आवेदन प्रक्रिया से जुड़े नियम बदले, अभ्यर्थी जरूर जान लें

Image
UPSC सिविल सेवा परीक्षा के आवेदन प्रक्रिया से जुड़े नियम बदले, अभ्यर्थी जरूर जान लें  यूपीएससी सीएसई एप्लीकेशन प्रोसेस में बदलाव हुआ है। आवेदन प्रक्रिया 11 फरवरी तक जारी रहेगी। ग्रेजुएट उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं।  चर्चित इंडिया न्यूज़ ( नई दिल्ली) संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी सीएसई प्रारंभिक परीक्षा (UPSC CSE 2025) के लिए आवेदन शुरू कर दिए हैं। एप्लीकेशन से जुड़े नियमों में बड़ा बदलाव किया गया है। अब अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन के दौरान ही कुछ दस्तावेजों को अपलोड करना होगा। दस्तावेजों को लेकर यूपीएससी ने नोटिफिकेशन भी जारी किया है। 11 फरवरी तक आईएफएस और सीएसई उम्मीदवारों को जरूरी दस्तावेज अपलोड करने का निर्देश दिया गया है। आयोग ने कहा, “अंतिम समय की भीड़ और जटिलताओं से बचने के लिए उम्मीदवारों को अपने जरूरी प्रमाण पत्र तैयार रखने और पहले आवेदन जमा के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।” upsc cse 2025 

हसनपुर प्रखंड के मोहिउदीनपुर गांव में श्री श्री 1008 बजरंगवली के वर्षगांठ पर सनातनी श्रद्धालुओं द्वारा अष्टयाम यज्ञ का धूम धाम से आयोजन किया गया

Image
हसनपुर प्रखंड के मोहिउदीनपुर गांव में श्री श्री 1008 बजरंगवली के वर्षगांठ पर सनातनी श्रद्धालुओं द्वारा अष्टयाम यज्ञ का धूम धाम से आयोजन किया गया  चर्चित इंडिया न्यूज़ / विजय कुमार चौधरी ( हसनपुर )पिछले वर्ष रामलला प्राण प्रतिष्ठा के दिन ही मोहिउद्दीनपुर गांव में ग्रामीणों श्रधालुओं के द्वारा ही भव्य मंदिर निर्माण कर श्री श्री 1008 बजरंगवली जी का बड़ी ही धूम धाम प्राण प्रतिष्ठा कर स्थापित किया गया था! जिसको लेकर इस बार 22 जनवरी को श्री बजरंगवली जी के प्रथम वर्षगांठ पर ग्रामीणों सनातनी श्रद्धालुओं द्वारा भव्य अष्टयाम यज्ञ का आयोजन शास्त्री कबीर जी के द्वारा *जय सीताराम राधे श्याम गौरी शंकर जय हनुमान* मंत्र जप से विधिवत शुरूआत किया गया, वहीं ग्राम देवता की ओर से मुख्य वर्ती गंगा प्रसाद शर्मा जी रहें!  कार्यक्रम और इस महायज्ञ को लेकर स्थानीय श्रद्धालु श्याम सुन्दर पासवान ने बताया कि इस तरह के आयोजन से सनातनी श्रद्धालुओं को काफी शक्ति बल मिलता है । और ग्रामीणों में भक्तिमय माहौल बना रहता है! मौके पर स्थानीय मुखिया श्री कन्हैया सिंह,उपमुखिया सह मुख्य आयोजक...

बिथान में आरोग्य दिवस का आयोजन किया

Image
बिथान में आरोग्य दिवस का आयोजन किया   चर्चित इंडिया न्यूज / विजय कुमार चौधरी ( बिथान ) 17 जनवरी 2025 को हसनपुर प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्र 05 भिखनोलिया, बिथान में आरोग्य दिवस का आयोजन किया गया। पीरामल स्वास्थ्य के प्रोग्राम लीडर अंजय कुमार ने बताया कि मातृ मृत्यु दर एवम शिशु मृत्यु दर में कमी लाने में आरोग्य दिवस की बड़ी भूमिका है। पोषण संबंधी जानकारी देने, गर्भवती महिलाओ का कम से कम 4 ए.एन.सी.जांच होने चाहिए, संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने, परिवार नियोजन, शुगर जांच, उच्च रक्तचाप जांच,संबंधी बिभिन्न साधनों, बच्चों की सुरक्षा के लिए टीकाकरण हेतु आम लोगों को स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा जागरूक किया गया। मौके पर पीरामल स्वास्थ्य के प्रोग्राम लीडर अंजय कुमार , बीएमसी राज कुमार लाल,एएनएम रंजनी कुमारी,आंगनबाड़ी सेविका कुमारी पुष्पा रानी, आशा रेणु कुमारी और पोषक क्षेत्रों की लाभार्थी मौजूद थे।

IPS शिवदीप लांडे का इस्तीफा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया मंजूर, राष्ट्रपति भवन से अधिसूचना जारी

Image
IPS शिवदीप लांडे का इस्तीफा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया मंजूर, राष्ट्रपति भवन से अधिसूचना जारी  चर्चित इंडिया न्यूज़ / बिहार के प्रशासनिक गलियारे से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। सुपरकॉप आईपीएस शिवदीप लांडे का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आईजी शिवदीप लांडे का इस्तीफा मंजूर किया है। राष्ट्रपति भवन ने इसकी अधिसूचना जारी की है।  गृह मंत्रालय की ओर से बताया गया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा आईपीएस शिवदीप वामनराव लाण्डे (बिहार: 2006) के भारतीय पुलिस सेवा से त्यागपत्र को दिनांक 13 जनवरी 2025 से स्वीकार करती हैं। बता दें कि बिहार कैडर के IPS अधिकारी शिवदीप वामनराव लाण्डे ने 19 सितंबर 2024 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के माध्यम से दी थी। इस्तीफा देने के पीछे उन्होंने कोई खास वजह नहीं बताई थी। अपने इस्तीफे में उन्होंने साफ कहा था कि वह आगे बिहार में ही रहेंगे और बिहार ही उनकी कर्मभूमि होगी।  पूर्णिया के IG रहते हुए शिवदीप लांडे ने जब इस्तीफा दिया तो बताया था कि निजी कारण...

परीक्षा पे चर्चा के 8 वें संस्करण में भाग लेकपरीक्षाओं की वज़ह से पैदा होने वाले तनाव को दूर करने एक अनूठा संवादात्मक अवसर

Image
परीक्षा पे चर्चा के 8 वें संस्करण में भाग लेकपरीक्षाओं की वज़ह से पैदा होने वाले तनाव को दूर करने एक अनूठा संवादात्मक अवसर  चर्चित इंडिया न्यूज /  किशन सनमुख दास ( मुंबई )   तनाव को दूर करने के लिए एक व्यापक उच्च स्तरीय मार्गदर्शन की ज़रूरत है, जिसमें हमारे मन में उभरे सवालों के ज़वाब की ज़रूरत है। अपनी परेशानी उच्चस्तर पर साझा करने की ज़रूरत है, बस!इन्हीं सभी जिज्ञासाओं को पूरा करने के लिए शिक्षा मंत्रालय द्वारा इस वर्ष 2025 में परीक्षाओं के पूर्व, परीक्षा पे चर्चा, 2025 एक अनूठा संवादात्मक कार्यक्रम कर रहा है जिसमें विशेष खासियत यह है कि इस चर्चा मेंजिज्ञासाओं का निराकरण माननीय पीएम करेंगे जो अपने आप में एक प्रोत्साहन को गौरवविंत करने वाली बात होगी।हालांकि ऐसा कार्यक्रम पिछले 7 वर्षों से किया जा रहा है इसका विशेष महत्त्व कोरोनाकाल 2020 से अभी 2025 तक अत्यंत सार्थक समझ में आया था, क्योंकि बच्चे अतिउत्साहित हो गए थे,और परीक्षाओं की वज़ह से पैदा होने वाले तनाव को दूर करने के लिए यह एक सकारात्मक पहल और उपाय सिद्ध हुआ था।  साथियों क्योंकि म...

बिथान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बैठक किया गया

Image
बिथान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बैठक किया गया  चर्चित इंडिया न्यूज / विजय कुमार चौधरी / समस्तीपुर ( बिथान ) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिथान में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ के के सिंह के अध्यक्षता में सभी आशा एवं फैसिलिटेटर का बैठक किया गया । सर्वे एवं ड्यू लिस्ट टीकाकरण  , एनीमिया मुक्त ,भव्या एम ,आशा ऐप  JBSY एवं फैमिली प्लानिंग , NCD फॉर्मेट के बारे में जानकारी दी गई । BAM,BCM , प्रणव शंकर झा, BMC राज कुमार लाल ने कहा कि शत प्रतिशत टीकाकरण का निर्देश दिया गया ।  मौके पर लीला देवी, पुष्पांजलि कुमारी, विनीता कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, ममता कुमारी नीलम कुमारी फैसिलिटेटर एवं आशा मौजूद थीं ।

कुशेश्वरस्थान पक्षी विहार में विदेशी " मेहमानों " का आना बंद

Image
कुशेश्वरस्थान पक्षी विहार में विदेशी " मेहमानों " का आना बंद  न ठंड , न ही पानी ---- नतीजा लोग न तो पक्षी विहार का ले पा रहे हैं आनंद और न ही ट्रेन का कर रहे सफर  चर्चित इंडिया न्यूज़ विजय कुमार चौधरी ( समस्तीपुर / दरभंगा ) मेहमान पक्षियों की चहचहाट से गूंजने वाले कुशेश्वरस्थान पक्षी विहार वीरान है। करीब चार से पांच साल से यह स्थिति बनी हुई है। अब पक्षी विहार की जमीन पर लोग खेती करने लगे हैं । मिथिला वन प्रमंडल की पदाधिकारी का दावा है कि इसके विकास के लिए पहल की जा रही है , आखिर वन विभाग की पहल कब लाएगा रंग इस वजह से कुशेश्वरस्थान से हसनपुर तक बनने वाली नई रेल लाइन पर भी ब्रेक लगा हुआ है । विदेश से आते थे मेहमान हो पक्षी सैकड़ो वर्षों से पक्षी विहार में ठंड के दस्तक के साथ ही रूस ,अफगानिस्तान, साइबेरिया, भूटान , पाकिस्तान चीन मंगोलिया सहित कई देशों से मेहमान पक्षियों का आना रहा है। पक्षियों में दलमैत , वार हेदिद,कलहंस ,साइबेरियन ,क्रेन ओरिएंटल आदि थे । सुबह शाम इन पक्षियों की चहचाहट से पूरा इलाका मनभावन रहता था लेकिन ना पानी है ना ही सर्दी है औ...

बिहार के 68 हजार से अधिक शिक्षकों की नौकरी पर लटकी तलवार, जांच में पकड़े गए तो सैलरी भी होगी रिकवर; शिक्षा विभाग ने की तैयारी

Image
बिहार के 68 हजार से अधिक शिक्षकों की नौकरी पर लटकी तलवार, जांच में पकड़े गए तो सैलरी भी होगी रिकवर; शिक्षा विभाग ने की तैयारी  राज्य ब्यूरो रिपोर्ट : विजय प्रकाश ( पटना ) बिहार के 68 हजार से अधिक शिक्षकों की नौकरी खतरे में आ गई है। ये सभी शिक्षक दूसरे राज्यों के रहने वाले हैं और दूसरे राज्य के प्रमाण पत्र के आधार पर बिहार में शिक्षक बने हैं। इनमें सबसे अधिक 24 हजार शिक्षक बीपीएससी परीक्षा देकर बहाल हुए हैं। अब शिक्षा विभाग 68 हजार से अधिक शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच करेगा। जांच के दौरान जिन शिक्षकों के सर्टिफिकेट संदिग्ध पाए जाएंगे उन्हें होल्ड किया जाएगा। इस दौरान ये शिक्षक नौकरी करते रहेंगे। जांच के दौरान प्रमाण पत्र फर्जी पाए जाने के बाद सख्त एक्शन लिया जाएगा और उनसे सैलरी की रिकवरी भी की जाएगी। बिहार के करीब 76 हजार स्कूलों में साढ़े पांच लाख शिक्षक कार्यरत हैं। साढ़े पांच लाख शिक्षकों में से करीब 68 हजार शिक्षक बिहार के बाहर दूसरे राज्यों के निवासी हैं। इन शिक्षकों के सीटीईटी परीक्षा में प्राप्त नंबर, सर्टिफिकेट और सक्षमता परीक्षा के प्रमाण पत्रों की जांच हो...

बेगूसराय समाहरणालय स्थित कारगिल विजय सभा भवन दिशा की बैठक हुई

Image
बेगूसराय समाहरणालय स्थित कारगिल विजय सभा भवन दिशा की बैठक हुई  , स्वास्थ्य, शिक्षा, नगर विकास, ग्रामीण विकास, ग्रामीण कार्य विभाग, कृषि, विद्युत आदि विभागों के विकास संबंधी योजनाओं पर चर्चा। दिए गए आवश्यक निर्देश चर्चित इंडिया न्यूज़ / विजय कुमार चौधरी ( बेगूसराय ) शनिवार को समाहरणालय स्थित कारगिल विजय सभा भवन, बेगूसराय में सासंद-सह-केन्द्रीय मंत्री, वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार गिरिराज सिंह की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला पदाधिकारी, बेगूसराय तुषार सिंगला, पुलिस अधीक्षक मनीष के साथ विधान पार्षद सर्वेश कुमार, विधायक, बेगूसराय, मटिहानी, तेघड़ा, बखरी, साहेबपुर कमाल एवं चेरिया बरियारपुर विधान सभा क्षेत्र, अध्यक्ष जिला परिषद, महापौर नगर निगम, नगर आयुक्त नगर निगम, उप विकास आयुक्त, एवं अन्य जनप्रतिनिधि के साथ-साथ जिला के सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, नगर विकास, ग्रामीण विकास, ग्रामीण कार्य विभाग, कृषि, विद्युत आदि विभिन्न विभागों के विकास संबंधी योजनाओं का विस्त...

बेलदौर प्रखंड के दिघोन पंचायत में पंचायत सरकार भवन का सही जगह निर्माण नहीं होने से पंचायत के जनप्रतिनिधियों में आक्रोश

Image
बेलदौर प्रखंड के दिघोन पंचायत में पंचायत सरकार भवन का सही जगह निर्माण नहीं होने से जनप्रतिनिधियों में आक्रोश   चर्चित इंडिया न्यूज़ /निरंजन सिंह की रिपोर्ट ( खगड़िया ) बेलदौर प्रखंड के दिघोन पंचायत में पंचायत सरकार भवन के निर्माण सही जगह नहीं होने को लेकर खगड़िया जिलाधिकारी को आवेदन देकर सही जगह निर्माण को लेकर पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने जिला स्तरीय पदाधिकारी को आवेदन दिया है।पंचायत सरकार भवन के सही जगह निर्माण में लापरवाही को लेकर जिला स्तरीय टीम से जांच करने की मांग की है । जनप्रतिनिधियों में मोहम्मद सज्जाद , मोहम्मद अली , जनप्रतिनिधियों का कहना है कि जहां पंचायत सरकार भवन का निर्माण होना चाहिए ।  वहां नहीं होकर अन्य जगह हो रहा है जिससे परेशानी हम लोगों को बढ़ जाएगी । मोहम्मद राजा वीणा देवी, मुकेश राम, शबाना खातून ,मोहम्मद निसार, अशोक मंडल, रुबेदा खातून फूल मोहम्मद । सभी ने जिलाधिकारी से आग्रह किया है जांच कर सही जगह पंचायत सरकार भवन निर्माण किया जाए।

राजद ने हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के शासन पंचायत में चलाया सदस्यता अभियान

Image
राजद ने हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के शासन पंचायत में चलाया सदस्यता अभियान  चर्चित इंडिया न्यूज़ / विजय कुमार चौधरी ( हसनपुर ) राष्ट्रीय जनता दल के सदस्यता अभियान के तहत हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के शासन पंचायत में कार्यकर्ताओं की बैठक युवा साथी सुधीर कुमार के अध्यक्षता में हुई सदस्यता अभियान में गति देते हुए पंचायत के सभी 09 बूथों पर गहनता से सदस्य बनाने की रूपरेखा तैयार की गई । बैठक में राजद के वरिष्ठ नेता राम नारायण मंडल उर्फ बच्ची मंडल डॉo दिनेश प्रसाद सिंह, उद्धव कुमार राय राजद प्रखंड महासचिव मुकेश कुमार यादव, भवेश कुमार, अनिशूल रहमान जिला सचिव आपदा प्रबंधक प्रकोष्ठ , मो जियाउल, मो रिजवान, अब्दुल हफीज मोहम्मद निसरुल  मोहम्मद इरशाद इंद्रजीत कुमार मोहम्मद राशिद मोहम्मद निजाम सहित कार्यकर्ता भाग लिए सदस्यता अभियान को आगे बढ़ाने एवं दल को मजबूती प्रदान करने का संकल्प लिया

राजद ने हसनपुर विधानसभा में चलाया सदस्यता अभियान

Image
राजद ने हसनपुर विधानसभा में चलाया सदस्यता अभियान  चर्चित इंडिया न्यूज़ / विजय कुमार चौधरी (हसनपुर ) राष्ट्रीय जनता दल के सदस्यता अभियान के तहत हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के मरांची उजागर पंचायत में कार्यकर्ताओं की बैठक पंचायत राजद अध्यक्ष महेन्द्र आजाद के अध्यक्षता में हुए सदस्यता अभियान में गति देते हुए सैकड़ों साथी को सदस्य बनाया गया ।  बैठक में राजद के वरिष्ठ नेता राम नारायण मंडल उर्फ बच्ची मंडल राजद किसान सेल के प्रदेश उपाध्यक्ष शंभू भूषण यादव पूर्व जिला पार्षद राजद के वरिष्ठ साथी योगेन्द्र यादव, मुकेश कुमार यादव, भवेश यादव सिंटू कुमार राम प्रकाश महतो, राम अकबाल यादव, बैजू यादव , अनिल पासवान, राजद नेत्री विमला देवी,संदीप कुमार पप्पु, संतोष कुमार, राजेश कुमार, गणेश कुमार, सोनू कुमार, अनुराग कुमार, अमित कुमार, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता भाग लिए सदस्यता अभियान को आगे एवं दल को मजबूत बनाने का संकल्प लिये l 

खगड़िया लोकसभा के सांसद राजेश वर्मा ने हसनपुर विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया

Image
खगड़िया लोकसभा के सांसद राजेश वर्मा ने हसनपुर विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया  चर्चित इंडिया न्यूज़ ( हसनपुर ) खगड़िया लोकसभा के क्षेत्र के सांसद राजेश वर्मा ने सोमवार को हसनपुर विधानसभा के बिथान प्रखंड के सनिचरा गांव के भ्रमण किया व जनसभाओं के संबोधन किया। जिसके अध्यक्षता सनिचरा गांव के वरिष्ठ गनवान समाजसेवी रामबली साह ने किया । सभा को संबोधित करते हुए साहु ने कहा कि सनिचरा गांव 1952 मे जो स्थिति थी । उससे भी बद से बतर हो चूँकि है । इसलिए मै सांसद महोदय से आग्रह किया था कि आप सनिचरा गांव आकर आप आपने नजरो से देखे कि सनिचरा गांव कि किया स्थिति है । यहाँ के लोगों के पलायन रुकने का नाम ही नही लेता क्यों कि यहाँ कुछ भी संसाधन नही है।    पुल निर्माण से स्वक्रति मिल चूंकि है सिर्फ टेंडर होने बाकी है। जो सासंद से आग्रह है । जल्द से जल्द टेंडर कराकर दो से तीन महिने मे काम शुरू कराया जाय । जिस पर सांसद राजेश वर्मा ने सनिचरा के जनताओ को आश्वासन दिलाया कि बहुत जल्द ही पुल का निर्माण कराया जायेगा । हो सके तो फरवरी से मार्च तक शिलान्यास करने मे फिर आउगा...

हसनपुर चीनी मिल के शिव मंदिर में सुंदर कांड पाठ का भव्य आयोजन किया गया

Image
हसनपुर चीनी मिल के शिव मंदिर में सुंदर कांड पाठ का भव्य आयोजन किया गया  चर्चित इंडिया न्यूज / विजय कुमार चौधरी ( हसनपुर ) हसनपुर चीनी मिल के शिव मंदिर में सुंदर कांड पाठ का भव्य आयोजन किया गया । हसनपुर चीनी मिल के वर्तमान कार्यपालक अध्यक्ष रविंद्र कुमार तिवारी के द्वारा आयोजन हुआ ।  मौके पर शुगर मिल के केन जीएम एसपी सिंह , सुग्रीव पाठक, डॉक्टर अक्षय पटेल ,परमवीर सिंह ,दीपेंद्र कुमार सिंह ,अभय नाथ मिश्र ,उदय राज सिंह ,सतीश सिंह, रुद्र प्रताप सिंह एवं पुनीत चौहान आदि उपस्थित रहे।

रिया सिंह ने पच्चीस महोगनी का पौधा लगाकर मनाया अपना जन्मदिन

Image
रिया सिंह ने पचीस महोगनी का पौधा लगाकर मनाया अपना जन्मदिन   चर्चीय इंडिया न्यूज़। / विजय कुमार चौधरी ( हसनपुर ) समस्तीपुर- हसनपुर प्रखंड अंतर्गत काले नरपत नगर निवासी पत्रकार गौतम कुमार सिंह के पुत्री रिया सिंह अपने जन्मदिन 25 पौधे लगाकर अपना जन्मदिन मनाया! बर्थडे गर्ल के दादाजी फूल कुमार सिंह ने बताया कि ग्लोबल वार्मिंग से धरती को बचाने के लिए पौधा लगाना काफी जरूरी है! पोती का जन्मदिन पर पिछले कई वर्षों से परिवार के सभी लोग पौधारोपण कर जन्मदिन मनाते आ रहे हैं! वहीं रिया सिंह के भाई पीसी हाई स्कूल पटसा के छात्र आर्यन कुमार चौहान ने बताया कि बहन के बर्थडे गिफ्ट के तौर पर वादा किया है कि पौधों के पेड़ बनने तक उसकी देखभाल करेंगे! पीसी हाई स्कूल पटसा के निदेशक राम किशोर राय ने जन्मदिन की बधाई देते हुए बच्ची के द्वारा पौधा लगाने के कार्य की सराहना की, वही बहरामपुर निवासी सह समाजसेवी सोनू कुमार सिंह ने कहा लोगों को हर एक शुभ अवसर पर पौधारोपण करना चाहिए ।  ताकि इससे पर्यावरण की भी रक्षा हो सके और उस शुभ दिवस की यादें सालों साल तक बनी रहेगी! रिया दो भाई-ब...

गांधीधाम राष्ट्रीय अधिवेशन में बिहार प्रांत के प्रांतीय अध्यक्ष प्रदीप सिंघी बने सर्वश्रेष्ठ प्रांतीय अध्यक्ष

Image
गांधीधाम राष्ट्रीय अधिवेशन में बिहार प्रांत के प्रांतीय अध्यक्ष प्रदीप सिंघी बने सर्वश्रेष्ठ प्रांतीय अध्यक्ष चर्चित इंडिया न्यूज / विजय कुमार चौधरी  / गुजरात के गांधीधाम में आयोजित अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच (एबीएमवाईएम) के 15वें राष्ट्रीय अधिवेशन राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुरेंद्र भट्टर की अध्यक्षता में हुई जिसमें बिहार प्रांत ने अपनी ऐतिहासिक उपस्थिति दर्ज कराई। यह आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर मंच की शक्ति, संगठनात्मक मजबूती और सांस्कृतिक विविधता का अनूठा प्रदर्शन था। बिहार प्रांत के 60 सदस्यीय दल ने प्रांतीय अध्यक्ष प्रदीप सिंधी के नेतृत्व में इस अधिवेशन में भाग लिया। दल में मंच के दिग्गज और युवा कार्यकर्ताओं का अनोखा संगम देखने को मिला। इसमें पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुमित चमरिया, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष प्रशांत खंडेलिया, निवर्तमान प्रांतीय अध्यक्ष विकास खंडेलिया, प्रांतीय महामंत्री उज्जवल तुलस्यान, और अन्य प्रमुख सदस्य शामिल थे।  सांस्कृतिक प्रस्तुति ने बांधा समां अधिवेशन का मुख्य आकर्षण बिहार प्रांत द्वारा प्रस्तुत नाटक "मंच: एक विचार, एक यात्रा" रहा...