राजद ने हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के शासन पंचायत में चलाया सदस्यता अभियान

राजद ने हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के शासन पंचायत में चलाया सदस्यता अभियान 
चर्चित इंडिया न्यूज़ / विजय कुमार चौधरी ( हसनपुर ) राष्ट्रीय जनता दल के सदस्यता अभियान के तहत हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के शासन पंचायत में कार्यकर्ताओं की बैठक युवा साथी सुधीर कुमार के अध्यक्षता में हुई सदस्यता अभियान में गति देते हुए पंचायत के सभी 09 बूथों पर गहनता से सदस्य बनाने की रूपरेखा तैयार की गई । बैठक में राजद के वरिष्ठ नेता राम नारायण मंडल उर्फ बच्ची मंडल डॉo दिनेश प्रसाद सिंह, उद्धव कुमार राय राजद प्रखंड महासचिव मुकेश कुमार यादव, भवेश कुमार, अनिशूल रहमान जिला सचिव आपदा प्रबंधक प्रकोष्ठ , मो जियाउल, मो रिजवान, अब्दुल हफीज मोहम्मद निसरुल  मोहम्मद इरशाद इंद्रजीत कुमार मोहम्मद राशिद मोहम्मद निजाम सहित कार्यकर्ता भाग लिए सदस्यता अभियान को आगे बढ़ाने एवं दल को मजबूती प्रदान करने का संकल्प लिया

Comments

Popular posts from this blog

हसनपुर से बिथान रेलखंड निरीक्षण के दौरान डीआरएम का सम्मान , यात्री सुविधाओं के विस्तार की मांग

हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि बनाए गए शिवनारायण यादव उर्फ बऊआ यादव

हसनपुर प्रखंड के औरा ( पटसा) श्री श्री 1008 श्री महाविष्णु यज्ञ का शुभारंभ केन्द्रीय राज्यमंत्री राजभूषण चौधरी ने किया