36 वर्षीय शिक्षक रामाश्रय यादव की गोली मारकर हत्या

36 वर्षीय शिक्षक रामाश्रय यादव को गोली मारकर हत्या  
 चर्चित इंडिया न्यूज़ /रंजीत कुमार ( दरभंगा ) कुशेश्वरस्थान थाना से मात्र कुछ ही दूरी पर मंगलवार की सुबह शिक्षक को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई । अपराधियों ने शिक्षक को एक गोली सीने में तथा दो गोली सिर पर मारे। जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई।शिक्षक कि मृत्यु से पुलिस छावनी में तब्दील हुआ कूशेश्वर स्थान बाजार मृतक शिक्षक थाना क्षेत्र के कुशेश्वरस्थान थाने के बहेरा गांव निवासी भूपी यादव का पुत्र रामाश्रय यादव (36 वर्ष) है। मृतक उच्च माध्यमिक विद्यालय अदलपुर के सहायक शिक्षक थे।  सूत्रों के अनुसार शिक्षक रामाश्रय यादव अन्य दिनों की भांति अपने घर बहेरा से अपने बुलेट बाइक से विद्यालय के लिए जा रहे थे पर रास्ते में रोज की तरह अपने विद्यालय की शिक्षिका सुजीता कुमारी को सकिरना गांव में अपने बाइक पर बैठा कर विद्यालय जा रहा था। इसी दौरान स्कूल से मात्र कुछ ही दूरी पर दो अपाचे बाइक पर सवार चार अपराधी पहले से ही घात लगाकर बैठे थे। जैसे ही शिक्षक की बाइक पुल पर पहुंचे अपराधी ने इशारे से बाइक को रोका। शिक्षक की बाइक जैसे ही रूकी एक अपराधी ने बाइक को बंद कर चाभी निकाली अपराधी ने शिक्षक को एक गोली पहले सीने में और बाद में दो गोली उसके सिर में मारी। शिशक को मौके पर उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर अदलपुर,सकिरना,असमा,भोलका सहित आसपास के गांवों के सैकड़ों लोग घटना स्थल पर जमा हो गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने थाना पर पथराव कर तोड़ फोड़ किया और कुशेश्वरस्थान बाजार को बंद कराया। सूचना मिलते ही ग्रामीण एसपी आलोक, बिरौल और बेनीपुर के डीएसपी क्रमशः मनीष चंद्र चौधरी एवं आशुतोष कुमार तथा मनीगाछी सहित कई थाना के पुलिस मौके पर पहुंचे । भीड़ के नियंत्रित करने में जुट गए। ग्रामीण एसपी आलोक ने घटना स्थल का मुआयना किया और थाना पहुंच कर घटना की समीक्षा कर डीएसपी श्री चौधरी को कई आवश्यक निर्देश दिए। फौरेंसिक टीम भी घटना स्थल पर पहुंचे और घटना स्थल एवं विद्यालय पर जाकर कुछ नमूने एकत्र किए। आक्रोशित ग्रामीणों को काफी समझाने बुझाने के बाद करीब साढ़े चार घंटे बाद सड़क जाम हटा और यातायात व्यवस्था शुरू हुए।

Comments

Popular posts from this blog

हसनपुर से बिथान रेलखंड निरीक्षण के दौरान डीआरएम का सम्मान , यात्री सुविधाओं के विस्तार की मांग

हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि बनाए गए शिवनारायण यादव उर्फ बऊआ यादव

हसनपुर प्रखंड के औरा ( पटसा) श्री श्री 1008 श्री महाविष्णु यज्ञ का शुभारंभ केन्द्रीय राज्यमंत्री राजभूषण चौधरी ने किया