बेलदौर प्रखंड के दिघोन पंचायत में पंचायत सरकार भवन का सही जगह निर्माण नहीं होने से पंचायत के जनप्रतिनिधियों में आक्रोश

बेलदौर प्रखंड के दिघोन पंचायत में पंचायत सरकार भवन का सही जगह निर्माण नहीं होने से जनप्रतिनिधियों में आक्रोश  
चर्चित इंडिया न्यूज़ /निरंजन सिंह की रिपोर्ट ( खगड़िया ) बेलदौर प्रखंड के दिघोन पंचायत में पंचायत सरकार भवन के निर्माण सही जगह नहीं होने को लेकर खगड़िया जिलाधिकारी को आवेदन देकर सही जगह निर्माण को लेकर पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने जिला स्तरीय पदाधिकारी को आवेदन दिया है।पंचायत सरकार भवन के सही जगह निर्माण में लापरवाही को लेकर जिला स्तरीय टीम से जांच करने की मांग की है । जनप्रतिनिधियों में मोहम्मद सज्जाद , मोहम्मद अली , जनप्रतिनिधियों का कहना है कि जहां पंचायत सरकार भवन का निर्माण होना चाहिए ।  वहां नहीं होकर अन्य जगह हो रहा है जिससे परेशानी हम लोगों को बढ़ जाएगी । मोहम्मद राजा वीणा देवी, मुकेश राम, शबाना खातून ,मोहम्मद निसार, अशोक मंडल, रुबेदा खातून फूल मोहम्मद । सभी ने जिलाधिकारी से आग्रह किया है जांच कर सही जगह पंचायत सरकार भवन निर्माण किया जाए।

Comments

Popular posts from this blog

हसनपुर से बिथान रेलखंड निरीक्षण के दौरान डीआरएम का सम्मान , यात्री सुविधाओं के विस्तार की मांग

हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि बनाए गए शिवनारायण यादव उर्फ बऊआ यादव

हसनपुर प्रखंड के औरा ( पटसा) श्री श्री 1008 श्री महाविष्णु यज्ञ का शुभारंभ केन्द्रीय राज्यमंत्री राजभूषण चौधरी ने किया