UPSC सिविल सेवा परीक्षा के आवेदन प्रक्रिया से जुड़े नियम बदले, अभ्यर्थी जरूर जान लें
UPSC सिविल सेवा परीक्षा के आवेदन प्रक्रिया से जुड़े नियम बदले, अभ्यर्थी जरूर जान लें
यूपीएससी सीएसई एप्लीकेशन प्रोसेस में बदलाव हुआ है। आवेदन प्रक्रिया 11 फरवरी तक जारी रहेगी। ग्रेजुएट उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं।
चर्चित इंडिया न्यूज़ ( नई दिल्ली) संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी सीएसई प्रारंभिक परीक्षा (UPSC CSE 2025) के लिए आवेदन शुरू कर दिए हैं। एप्लीकेशन से जुड़े नियमों में बड़ा बदलाव किया गया है। अब अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन के दौरान ही कुछ दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
दस्तावेजों को लेकर यूपीएससी ने नोटिफिकेशन भी जारी किया है। 11 फरवरी तक आईएफएस और सीएसई उम्मीदवारों को जरूरी दस्तावेज अपलोड करने का निर्देश दिया गया है। आयोग ने कहा, “अंतिम समय की भीड़ और जटिलताओं से बचने के लिए उम्मीदवारों को अपने जरूरी प्रमाण पत्र तैयार रखने और पहले आवेदन जमा के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।”
upsc cse 2025
Comments
Post a Comment