मुंगेर के टेटीया बीईओ सस्पैंड - कुछ रुपए के चक्कर में BEO सहित 2 शिक्षक हो गए निलंबित.. डीएम ने दिया सख्त कार्रवाई का आदेश
मुंगेर के टेटीया बीईओ सस्पैंड - कुछ रुपए के चक्कर में BEO सहित 2 शिक्षक हो गए निलंबित.. डीएम ने दिया सख्त कार्रवाई का आदेश
मुंगेर डीएम अविनाश कुमार ने शिक्षा विभाग में फिर एक बार पैसे वसूली को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। इस बार बीईओ और दो शिक्षकों को वसूली के आरोप में निलंबित किया गया है। मामले में जांच के बाद डीएम अविनाश कुमार ने कार्रवाई की है।
चर्चित इंडिया न्यूज़ / विजय कुमार चौधरी। ( मुंगेर ) शिक्षा विभाग में लगातार भ्रष्टाचार और पैसे उगाही के मामले सामने आ रहे हैं। जहां बेतिया के डीईओ के पास करोड़ों की संपत्ति मिली है। वहीं अब मुंगेर में भी शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा पैसे उगाही का मामला सामने आया है। यहां कुछ रुपए के चक्कर में बीईओ सहित दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। उक्त कार्रवाई डीएम ने की है। डीएम की इस कार्रवाई से शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों और शिक्षकों में हड़कंप मचा है। चारों ओर पदाधिकारी और शिक्षक की चर्चा हो रही है। जिनको निलंबित किया गया है उनमें टेटिया बीईओ भोगेंद्र कामती उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, श्रीमतपुर के नियोजित शिक्षक अमरकांत पटेल शामिल हैं। इनके खिलाफ 'प्रपत्र क' गठित कर निलंबित करने का आदेश है। इसी स्कूल के विद्यालय अध्यापक नीतीश कुमार नवीन के खिलाफ कार्रवाई की गयी है। नीतीश कुमार नवीन पर वसूली का आरोप है। दसवीं के छात्रों से प्रैक्टिकल के नाम पर 100 रुपया अवैध रूप से लिया जा रहा था. शिकायत मिलने पर बीईओ संग्रामपुर से जांच करायी गयी. जांच में शिक्षक दोषी पाए गए। मामले में डीएम अवनीश कुमार ने बताया कि बीईओ और दोनों शिक्षकों के खिलाफ पटना से शिकायत मिली थी. बीईओ पर आरोप है कि शिक्षक अमरकांत पटेल को बिना उच्च पदाधिकारी के सहमति के अपने पद का दुरुपयोग करते हुए उन्हें गैर शैक्षणिक कार्य में रखा गया। जांच में सामने आया कि शिक्षक के द्वारा बीईओ के निर्देश पर विभिन्न स्कूल के प्रधान और शिक्षक से वसूली किया जा रहा है।
Comments
Post a Comment