Posts

Showing posts from February, 2024

मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय अध्यक्ष प्रदीप सिंघी पटना में हुए सम्मानित

Image
मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय अध्यक्ष हुए सम्मानित  चर्चित इंडिया न्यूज़ ( पटना )पटना स्थित बिस्कोमान भवन के बगल में दादी शक्ति धाम मंदिर में बिहार प्रादेशिक महिला सम्मेलन के 19 बे लक्ष्य दो दिवसीय अधिवेशन में पहले दिन बिहार प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय अध्यक्ष प्रदीप सिंघी को विलक्षण प्रतिभाशाली व्यक्तित्व सम्मान से नवाजा गया उन्होंने छोटे से इलाके से आकर पूरे बिहार का प्रतिनिधित्व किया और उनके कार्यकाल में युवा मंच अपने विभिन्न आयामों से अपने विभिन्न कार्यों से सबों को प्रभाभित किए हैं । बिहार प्रादेशिक महिला सम्मेलन की अध्यक्षता नीना मोटानी ने उन्हें मेमोंटो अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने शिरकत की । साथी प्रांतीय सचिव निशि अग्रवाल ने कहा कि इनका काम बोल रहा है इसलिए उन्हे व्यक्तित्व प्रतिभाशाली सम्मान से नवाजा गया है । कार्यक्रम में पद्म भूषण विमल जैन बिहार प्रदेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष जुगल किशोर अग्रवाल अखिल भारतीय राष्ट्रीय प्रादेशिक सम्मेलन के संगठन मंत्री महेश जालान समाजसेवी कमल नेपानी मुकेश जैन ...

पंचायत के विकास हेतु ग्राम पंचायत शासन में प्लानिंग फैसिलिटेशन टीम का गठन किया गया

Image
पंचायत के विकास हेतु ग्राम पंचायत शासन में प्लानिंग फैसिलिटेशन टीम का गठन किया गया  हसनपुर प्रतिनिधी / आकांक्षी प्रखंड हसनपुर के शासन पंचायत मे ग्राम पंचायत प्लानिंग फैसिलिटेशन टीम (GPPFT) फोरम का गठन के लिए मुखिया विजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में और पिरामल फाउंडेशन के प्रोग्राम लीडर अंजय कुमार द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया ।  कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य पंचायत के सभी क्षेत्रों से पंचायत फोरम व विभागीय कर्मी के द्वारा समस्या व सुझाव लिया गया । कार्यशाला में पिरामल फाउंडेशन के प्रोग्राम लीडर अंजय कुमार ने ग्राम पंचायत विकास योजना को लेकर जीपीपीएफटी फोरम के सदस्यों के साथ चर्चा किया। साथ ही उन्होंने बताया कि पंचायत के विकास के लिए ग्रामीणों के शत् प्रतिशत सहयोग की आवश्यकता हैं।  इस बैठक के बाद जल्दी ही अगली बैठक का आयोजन किया जायेगा। जिसमें पंचायत से जुड़ी हुई समस्याओं को लेकर चर्चा किया जाएगा।  कार्यशाला में पिरामल फांउडेशन के प्रोग्राम लीडर अंजय कुमार ने ग्राम पंचायत विकास योजना के 9 थीम गरीबी मुक्त और उन्नत आजीविका गांव, स्वस्थ गांव, ...

मारवाड़ी युवा मंच हसनपुर रोड शाखा के नए अध्यक्ष बने विकास कुमार बड़बड़िया

Image
मारवाड़ी युवा मंच हसनपुर रोड शाखा के नए अध्यक्ष बने विकास कुमार बड़बड़िया चर्चित इंडिया न्यूज़। / विजय कुमार चौधरी ( हसनपुर ) 11 फरवरी रविवार को मारवाड़ी युवा मंच हसनपुर रोड शाखा की एक विशेष चुनावी आम सभा युवा निशांत अग्रवाल की अध्यक्षता में स्थानीय अग्रसेन भवन में आयोजित की गई। सर्वप्रथम पूर्व प्रांतीय उपाध्यक्ष दीपचंद बड़बड़िया को चुनाव अधिकारी मनोनीत किया गया। सभा मे उपस्थित सभी सदस्यों ने एकमत से युवा विकास कुमार बड़बड़िया का नाम अध्यक्ष पद हेतु प्रस्तावित किया।एकमात्र नाम आने पर चुनाव अधिकारी ने श्री विकास बड़बड़िया को सर्वसम्मति से अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया।  प्रांतीय कार्यकारिणी के आमंत्रित कार्यकारिणी सदस्य देवी प्रसाद अग्रवाल ने निशांत अग्रवाल वर्तमान कार्यकाल की सराहना की । तथा नवनिर्वाचित अध्यक्ष को बधाई के साथ सत्र 2024-25 के लिए अग्रिम सुभकामनाएँ दी।  मौके पर संजय बजाज, रामनारायण अग्रवाल, सुभम चाँद आलोक मुरथालिया, मनीष मुरथलिया, पुनीत बड़बड़िया, सचिन ,अभिषेक, सुमित,सोनू ,गौरव,सहित लगभग 40 सदस्यों ने श्री विकास बड़बड़िया जी को माला पह...

बिथान में आपूर्ति पदाधिकारी के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन

Image
बिथान में आपूर्ति पदाधिकारी के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन   रानी रंजन पटेल (बिथान) समस्तीपुर । प्रखंड कार्यालय सभाकक्ष में बिथान के स्थानांतरित प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मुकेश कुमार के सम्मान में विदाई समारोह आयोजित की गई। अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी अफताब आलम ने की। मंच संचालन मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंधी ने की कार्यक्रम मे प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रहे डा.मुकेश कुमार ने कहा कि 10 महीने का कार्यकाल अच्छा रहा। लाभुकों को सही समय से राशन किरासन उपलब्ध कराना बड़ी चुनौती थी जिसे डीलरों के साथ आम जनता के सहयोग से दूर किया। समय से राशन किरासन का लाभ दिलाया।  यह आम जनता के सहयोग का प्रतिफल है। बीडीओ ने स्थानांतरित प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के कार्यकाल की सराहना की। मौके पर बिथान थानाअध्यक्ष जवाहरलाल राम, लरझाघाट थानाअध्यक्ष अनिल कुमार रजक,दरोगा रोहित कुमार, आपूर्ति पदाधिकारी सनोज कुमार,जदयू प्रखंड अध्यक्ष कैलाश राय,रामचंद्र पोद्दार, अशोक बंजरिया,पैक्स अध्यक्ष जीवछ कुमार राय,गोपाल राय, अशोक पंजियार,संजय कुमार, समेत ...

पूर्णिया अब्दुल्ला नगर में 500 घरों को खाली करवा कर क्यों किया जा रहा हजारों लोगों को बेघर

Image
पूर्णिया अब्दुल्ला नगर में 500 घरों को खाली करवा कर क्यों किया जा रहा हजारों लोगों को बेघर  रिपोर्ट- निरंजन जायसवाल  पूर्णिया  / बिहार के पूर्णिया जिले के पूर्व प्रखंड के अब्दुल्ला नगर वार्ड नंबर 42 में आज फिर जमीन को खाली कराने के लिए बड़ी संख्या में करीब 500 से अधिक पुलिस बल के साथ सदर एसडीएम और एसडीपीओ के अलावे कई थाने के पुलिस बीडीओ सीओ अब्दुल्ला नगर में 500 घरों को खाली करने पहुंचा 14 बुलडोजर लेकर पहुंचे. लेकिन लोगों के भारी विरोध और हंगामा के कारण पुलिस को वापस लौटना पड़ा. इस दौरान कई महिलाएं बेहोश हो गई जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल भेजा गया।  सैकड़ो बच्चे, बूढ़े, महिलाएं हाथों में कागज लेकर प्रशासन के सामने फरियाद लगाते रहे. वहीं हजारों लोग विरोध में हंगामा पर उतर आए. स्थानीय लोगों का कहना है कि वे लोग इस जमीन पर पिछले 30-40 साल से हैं. कई लोग बड़े-बड़े मकान बना लिए हैं. किसी ने जमीन रजिस्ट्री लिया है तो किसी को पर्चा बना हुआ है. अचानक हाईकोर्ट का आदेश आता है और पुलिस घर तोड़ने के लिए पहुंच गई. लोगो ने बताया कि 30 सालों से...

हसनपुर चीनी मिल के द्वारा परोड़िया ग्राम में स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया

Image
हसनपुर चीनी मिल के द्वारा परोड़िया ग्राम में स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया  चर्चित इंडिया न्यूज़ ( हसनपुर ) विजय कुमार चौधरी / मगध शूगर एंड एनर्जी लिमिटेड की इकाई हसनपुर सुगर मिल्स समस्तीपुर के द्वारा 11 फरवरी 2024 को निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर का आयोजन परोड़िया ग्राम में सीएसआर योजना के अंतर्गत किया गया जिसमें चिकित्सा जगत के प्रसिद्ध विशेषज्ञों ने अपनी सेवा दी । कार्यक्रम का उद्घाटन संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर हसनपुर शुगर मिल के कार्यपालक अध्यक्ष श्री आर.के. तिवारी एवं हसनपुर शुगर मिल्स अस्पताल के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एम.के. अमन ने किया। हसनपुर शुगर मिल्स के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एम.के. अमन ने बताया कि बताया कि सीएसआर योजना के अंतर्गत इस प्रकार के शिविर का आयोजन किया जाता है जिसका उद्देश्य आसपास के क्षेत्र के समस्त ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। शिविर लगाने का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण जनता को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है साथ ही उन्होंने कहा कि इस शिविर में समस्त रोगों के परामर्श के लिए चिकित्सा जगत ...

अवैध टिकट बनाने वाला मोहम्मद सज्जाद को दुकान पर से आरपीएफ टीम ने किया गिरफ़्तार

Image
अवैध टिकट बनाने वाला मोहम्मद सज्जाद को दुकान पर से आरपीएफ टीम ने किया गिरफ़्तार   ब्यूरो रिपोर्ट समस्तीपुर (हसनपुर ) शासन गांव स्थित मोहम्मद सज्जाद इंटरनेट दुकान पर 6बजे शाम में दुकान पर एक बैठे व्यक्ति मिला। आरपीएफ की टीम ने पूछने पर उसने अपना नाम मोहम्मद सज्जाद बताया उम्र 25 वर्ष पिता मोहम्मद फारुख अंसारी शासन वार्ड नंबर 10 इलेक्ट्रॉनिक उपकरण एवं मोबाइल की जांच की गई तो पाया गया कि उसके पर्सनल यूजर आईडी से अवैध टिकट बनाने का काम करता था। मोहम्मद सज्जाद ने बताया की 200 या 300 रुपया अधिक रुपए लेकर टिकट बनाता हूं। मौके पर प्रिंटर ऑप्शन मॉडल एल 3110, मोबाइल स्क्रीन टच सैमसंग कंपनी गैलेक्सी ए 10 लगा हुआ । दो सिम लगा था । निरीक्षक प्रभारी समस्तीपुर के निर्देशानुसार उप निरीक्षक गोविंद सिंह , रेसबु ओपी हसनपुर रोड के नेतृत्व में उप निरीक्षक संतोष कुमार सिंह , उप निरीक्षक प्रवीण कुमार चौधरी , आरक्षी राजेश कुमार ,आरक्षी मनोज कुमार काजी, मौके पर सभी रेसुब पोस्ट समस्तीपुर एवम उप निरीक्षक अशोक कुमार , आरक्षी दीपक कुमार व मनोज कुमार रेसुब ओपी हसनपुर रोड स्था...

हसनपुर प्रखंड राजद की बैठक में प्रखंड कार्यकारिणी टीम का किया गया गठन

Image
हसनपुर प्रखंड राजद की बैठक में प्रखंड कार्यकारिणी टीम का किया गया गठन  विजय कुमार चौधरी  समस्तीपुर (हसनपुर) :-।स्थानीय न्यू इंडिया सुगर मिल्स उच्च माध्यमिक विद्यालय हसनपुर के प्रांगण में हसनपुर प्रखंड राष्ट्रीय जनता दल की कोर कमिटी की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रखंड राजद अध्यक्ष सह देवड़ा पंचायत के मुखिया राम प्रमोद यादव ने पार्टी के संगठन विस्तार की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा किया ।  इस अवसर पर विशेष आमंत्रित सदस्य सह राजद के वरिष्ठ नेता रामनारायण मंडल उर्फ बच्ची मंडल एवम शंभु भूषण यादव ने भी पार्टी ने नीति एवम सिद्धांतों पर अपने विचार व्यक्त किया। साथ ही पार्टी के संगठन की मजबूती के लिए पंचायत स्तर से लेकर पूरे हसनपुर विधानसभा स्तर तक के प्रत्येक बूथ पर दस यूथ के तहत रणनीति तैयार की गई ।बैठक के दौरान प्रखंड स्तरीय कार्यकारिणी टीम का गठन किया गया। गठित कार्यकारिणी टीम के अनुसार महासचिव के पद पर   मंगलगढ़ के हरिशंकर यादव , नकुनी के शंभूशरण यादव,प्रखंड उपाध्यक्ष के पद पर बड़गांव पंचायत के पूर...

अधिकारियों व कृषि विभाग के कर्मियों के देखरेख में गन्ना के फ़सल का क्रॉप कटिंग कराया गया

Image
अधिकारियों व कृषि विभाग के कर्मियों के देखरेख में गन्ना के फ़सल का क्रॉप कटिंग कराया गया  विजय कुमार चौधरी (हसनपुर)  प्रखंड के शासन व हसनपुर पंचायतों में प्रखंड स्तरीय अधिकारियों व कृषि विभाग के कर्मियों के देखरेख में गन्ना के फ़सल का क्रॉप कटिंग कार्य संपन्न कराया गया। बताया जाता है की क्रॉप कटिंग कार्य प्रति केप्टा(04 मीटर के लंबाई में एवम 04 मीटर के चौड़ाई) में कराया गया। शासन पंचायत में प्रति केप्टा 174 किलो 400 ग्राम एवम हसनपुर पंचायत में 177 किलो 500 ग्राम में उत्पादन पाया गया। इस प्रकार कुल औसत उत्पादन प्रति कट्ठा 13 क्विंटल 34 किलो 300 ग्राम पाया गया । मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी हसनपुर जय किशन,प्रखंड कृषि अधिकारी इंद्र कुमार झा,कृषि विभाग के कर्मी सुभाषचंद्र उर्फ विदुर जी झा,प्रह्लाद कुमार,सुनील कुमार सिंह,किसान अशोक राय,अजय महतो, सुलेंद्र महतो, मिंटू राय,महेश महतो सहित अन्य गणमान्य किसान मौजूद थे।

समस्तीपुर राजकीय रेल थाना समेत मुजफ्फरपुर रेल परिक्षेत्र के कई रेल थाना में बदले गए थानाध्यक्ष

Image
समस्तीपुर राजकीय रेल थाना समेत मुजफ्फरपुर रेल परिक्षेत्र के कई रेल थाना में बदले गए थानाध्यक्ष  समस्तीपुर : मुजफ्फरपुर रेल परिक्षेत्र के जीआरपी थाना में तबादलो का सिलसिला शुरू हो गया है । समस्तीपुर जीआरपी के थाना अध्यक्ष मनोज कुमार को सोनपुर भेजा गया है, वही ब्रह्मदेव प्रसाद आलोक को समस्तीपुर का नया थाना अध्यक्ष बनाया गया है । राजेश पासवान को समस्तीपुर से हसनपुर के जीआरपी पी पी अध्यक्ष बनाया गया है । रेल पुलिस अधिकारी ने 24 घंटे के अंदर नए थाना अध्यक्षों को संबंधित थाना में योगदान करने का आदेश दिया है । ज्ञात हो कि पिछले 14 माह में शराब कांड के बाद समस्तीपुर रेल थाना में थाना अध्यक्ष का लगातार बदलाव देखा जा रहा था । सोमवार की देर रात इन तबादलों का आदेश जारी किया गया है । मुजफ्फरपुर रेल स्तरीय समिति द्वारा विधि - व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था एवं प्रशासनिक नियंत्रण के दृष्टिगत पद पर पदस्थापन किया गया है । सभी पुलिस पदाधिकारीयों को 24 घण्टे के अन्दर अपने - अपने नये पदस्थापन स्थल पर योगदान करने का आदेश दिया गया है ।  *इन सभी का ट्रांसफर पोस्टिंग..*  पुनि ब्रम्हदेव प...

बिथान प्रखंड के जगमोहरा पंचायत के महादलित बस्ती में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री उपेंद्र कुशवाहा जी का जन्मदिन मनाया गया

Image
बिथान प्रखंड के जगमोहरा पंचायत के महादलित बस्ती में राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा का जन्मदिन मनाया गया  चर्चित इंडिया न्यूज़ / विजय कुमार चौधरी (बिथान) राष्ट्रीय लोक जनता दल युवा प्रकोष्ठ समस्तीपुर के जिला अध्यक्ष देवव्रत सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में जन-जन के नेता भारत सरकार के पूर्व मंत्री पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री उपेंद्र कुशवाहा जी के जन्मदिन के अवसर पर हसनपुर विधानसभा अंतर्गत जगमोहरा पंचायत के महादलीत टोला में केक काटकर उनका जन्मदिन मनाने का काम किया गया । साथ ही साथ छोटे-छोटे बच्चों के बीच पठन पाठन सामग्री भी बांटी गई। इस कार्यक्रम की सफलता हेतु बिथान प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष पवन कुमार महतो, युवा प्रखंड अध्यक्ष पुष्प रंजन पटेल, प्रखंड उपाध्यक्ष दिलीप राम, डॉ मनोज राम, सरोज राम, किशोर राम, सुनील राम शिवनाथ पटेल, जय कुमार राम, झाबर पासवान आदि लोग इस कार्यक्रम की सफलता हेतु शामिल हुए।  सबों ने आदरणीय उपेंद्र कुशवाहा जी के लंबे जीवन की कामना करते हुए उन्हें जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामना देते हुए दिन दुगनी रात...

हसनपुर बाजार के सुभाष चौक स्थित काजल ज्वेलर्स के ऊपर गौरवी कंप्यूटर सेंटर का उद्घाटन मुख्य अतिथि राम नारायण मंडल उर्फ बच्ची मंडल ने किया

Image
गौरवी कंप्यूटर सेंटर का उद्घाटन मुख्य अतिथि राम नारायण मंडल उर्फ बच्ची मंडल ने किया  चर्चित इंडिया न्यूज़/ विजय कुमार चौधरी ( हसनपुर) समस्तीपुर ।  हसनपुर बाजार के सुभाष चौक स्थित काजल ज्वेलर्स के ऊपर में गौरवी कंप्यूटर सेंटर का उद्घाटन राम नारायण मंडल उर्फ बच्ची मंडल ने किया । वाई-फाई सेवा का एक ही संस्थान था, अब यह दूसरा संस्थान वाई-फाई सेवा प्रदान करने के लिए खुल गया है । सस्ते दाम पर यहां वाई-फाई सेवा उपलब्ध करेंगे। जिससे वाई-फाई लेने वाले को बहुत सुविधा होगी।।  जो बच्चे वाईफाई के माध्यम से इंटरनेट के द्वारा शैक्षणिक कार्य जैसे कंपीटीशन की तैयारी करना चाहेंगे उन्हें यह सुविधा मिलेगी।। हसनपुर बाजार के काजल ज्वेलर्ष के ऊपर गौरवी कंप्यूटर सेंटर में सस्ते दाम पर कंप्यूटर भी प्रदान करेंगे। जो व्यापारी वर्गीय अन्य कार्यों के लिए वाईफाई लेना चाहेंगे उन्हेसुविधा मिलेगी ।   इस संस्थान के संस्थापक एवं व्यवस्थापक अनिल कुमार ने बताया मैं इस क्षेत्र के लोगों को सस्ते दर पर कंप्यूटर मुहिया कर मुनाफा कम सेलिंग ज्यादा के फार्मूला ...

मारवाड़ी युवा मंच के पदाधिकारियों ने की राष्ट्रपति से मुलाकात

Image
मारवाड़ी युवा मंच के पदाधिकारियों ने की राष्ट्रपति से मुलाकात  बिहार प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय अध्यक्ष प्रदीप सिंघी ने कहा कि यह मंच के लिए गौरव की बात है।   चर्चित इंडिया न्यूज़  / विजय कुमार चौधरी / अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय सहायक मंत्री विकास खंडेलिया ने बताया कि मंच के एक शिष्ट मंडल ने भारत के महासचिव महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से गत 1 फरवरी को शिष्टाचार भेंट कर उन्हें मंच से अवगत कराया । माननीय राष्ट्रपति को दुपट्टा और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया । साथ ही बिहार प्रांत के एक साथी द्वारा हाथ से तैयार किया उपहार स्वरूप भेट किया गया ।  मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र भट्ट ने राष्ट्रपति को बताया कि सामाजिक सेवाओं की अग्रणी संस्था अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच अपने राष्ट्रीय प्रकल्पों के माध्यम से जनहित सेवा कार्यों के साथ-साथ जन जागरूकता के कार्यों को प्राथमिकता के साथ करने का करने वाला एक सामाजिक संगठन है । वार्ता के दौरान मंच के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि अग्रवाल के मंच के बहुआयामी प...

पटना एम्स में भर्ती मरीज के लिए खगड़िया से पटना जाकर प्लेटलेट्स डोनेट किया

Image
पटना एम्स में भर्ती मरीज़ के लिए खगड़िया से पटना जाकर किया प्लेटलेट्स डोनेट  चर्चित इंडिया न्यूज़ / विजय कुमार चौधरी  / अस्पताल में जिंदगी व मौत से जूझ रहे मरीज़ को जब डॉक्टर रक्त चढ़ाने की बात करते है तो अपने लोग भी मुकर जाते है लेकिन कुछ लोग उस स्थिति में फरिश्ता बन के आते है और जीवन बचाते है। हसनपुर निवासी समाजसेवी रामनारायण मंडल जी उर्फ बच्ची मंडल जी ने बताया कि पटना एम्स में ईलाजरत मरीज़ को प्लेटलेट्स की जरूरत थी जिसकी सूचना जयमंगला वाहिनी परिवार,बेगूसराय के मीडिया प्रमुख सुमित कुमार और दरभंगा की रक्तवीरांगना स्मिता वर्षा झा के द्वारा आमजन सेवा समिति,बिथान,समस्तीपुर संस्था के संस्थापक सुबोध यादव को मिली,जानकारी मिलते ही उन्होंने अपने मित्र दीपक जायसवाल से संपर्क किया,उसके उपरांत वो हरिपुर,खगड़िया से पटना एम्स जाकर  के प्लेटलेट्स डोनट किया।  प्लेटलेट्स डोनेट करते हुए दीपक जायसवाल ने कहा कि ये उनके जीवन का पहला प्लेटलेट्स डोनेशन है।साथ ही उन्होंने बताया कि जिस प्रकार से हमलोग रक्तदान कर जीवन बचाते है उसी प्रकार से प्लेटलेट्स डोनेट कर लोगों का जीव...