अवैध टिकट बनाने वाला मोहम्मद सज्जाद को दुकान पर से आरपीएफ टीम ने किया गिरफ़्तार
अवैध टिकट बनाने वाला मोहम्मद सज्जाद को दुकान पर से आरपीएफ टीम ने किया गिरफ़्तार
ब्यूरो रिपोर्ट समस्तीपुर (हसनपुर ) शासन गांव स्थित मोहम्मद सज्जाद इंटरनेट दुकान पर 6बजे शाम में दुकान पर एक बैठे व्यक्ति मिला। आरपीएफ की टीम ने पूछने पर उसने अपना नाम मोहम्मद सज्जाद बताया उम्र 25 वर्ष पिता मोहम्मद फारुख अंसारी शासन वार्ड नंबर 10 इलेक्ट्रॉनिक उपकरण एवं मोबाइल की जांच की गई तो पाया गया कि उसके पर्सनल यूजर आईडी से अवैध टिकट बनाने का काम करता था। मोहम्मद सज्जाद ने बताया की 200 या 300 रुपया अधिक रुपए लेकर टिकट बनाता हूं। मौके पर प्रिंटर ऑप्शन मॉडल एल 3110, मोबाइल स्क्रीन टच सैमसंग कंपनी गैलेक्सी ए 10 लगा हुआ । दो सिम लगा था । निरीक्षक प्रभारी समस्तीपुर के निर्देशानुसार उप निरीक्षक गोविंद सिंह , रेसबु ओपी हसनपुर रोड के नेतृत्व में उप निरीक्षक संतोष कुमार सिंह , उप निरीक्षक प्रवीण कुमार चौधरी , आरक्षी राजेश कुमार ,आरक्षी मनोज कुमार काजी, मौके पर सभी रेसुब पोस्ट समस्तीपुर एवम उप निरीक्षक अशोक कुमार , आरक्षी दीपक कुमार व मनोज कुमार रेसुब ओपी हसनपुर रोड स्थानीय थाना हसनपुर रोड मौजूद थे ।
Comments
Post a Comment