हसनपुर बाजार के सुभाष चौक स्थित काजल ज्वेलर्स के ऊपर गौरवी कंप्यूटर सेंटर का उद्घाटन मुख्य अतिथि राम नारायण मंडल उर्फ बच्ची मंडल ने किया

गौरवी कंप्यूटर सेंटर का उद्घाटन मुख्य अतिथि राम नारायण मंडल उर्फ बच्ची मंडल ने किया 

चर्चित इंडिया न्यूज़/ विजय कुमार चौधरी ( हसनपुर) समस्तीपुर ।  हसनपुर बाजार के सुभाष चौक स्थित काजल ज्वेलर्स के ऊपर में गौरवी कंप्यूटर सेंटर का उद्घाटन राम नारायण मंडल उर्फ बच्ची मंडल ने किया । वाई-फाई सेवा का एक ही संस्थान था, अब यह दूसरा संस्थान वाई-फाई सेवा प्रदान करने के लिए खुल गया है । सस्ते दाम पर यहां वाई-फाई सेवा उपलब्ध करेंगे। जिससे वाई-फाई लेने वाले को बहुत सुविधा होगी।। 
जो बच्चे वाईफाई के माध्यम से इंटरनेट के द्वारा शैक्षणिक कार्य जैसे कंपीटीशन की तैयारी करना चाहेंगे उन्हें यह सुविधा मिलेगी।। हसनपुर बाजार के काजल ज्वेलर्ष के ऊपर गौरवी कंप्यूटर सेंटर में सस्ते दाम पर कंप्यूटर भी प्रदान करेंगे। जो व्यापारी वर्गीय अन्य कार्यों के लिए वाईफाई लेना चाहेंगे उन्हेसुविधा मिलेगी । 
 इस संस्थान के संस्थापक एवं व्यवस्थापक अनिल कुमार ने बताया मैं इस क्षेत्र के लोगों को सस्ते दर पर कंप्यूटर मुहिया कर मुनाफा कम सेलिंग ज्यादा के फार्मूला के तहत उपलब्ध करुंगा। मौके मुख्य अतिथि राम नारायण मंडल उर्फ बच्ची मंडल , अनिल कुमार , अमित चौधरी , रामाशीष कुमार ,सोनू कुमार ,पंकज कुमार ,सुधीर कुमार आदि मौजूद थे ।

Comments

Popular posts from this blog

हसनपुर से बिथान रेलखंड निरीक्षण के दौरान डीआरएम का सम्मान , यात्री सुविधाओं के विस्तार की मांग

हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि बनाए गए शिवनारायण यादव उर्फ बऊआ यादव

हसनपुर प्रखंड के औरा ( पटसा) श्री श्री 1008 श्री महाविष्णु यज्ञ का शुभारंभ केन्द्रीय राज्यमंत्री राजभूषण चौधरी ने किया