हसनपुर चीनी मिल के द्वारा परोड़िया ग्राम में स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया

हसनपुर चीनी मिल के द्वारा परोड़िया ग्राम में स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया 

चर्चित इंडिया न्यूज़ ( हसनपुर ) विजय कुमार चौधरी / मगध शूगर एंड एनर्जी लिमिटेड की इकाई हसनपुर सुगर मिल्स समस्तीपुर के द्वारा 11 फरवरी 2024 को निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर का आयोजन परोड़िया ग्राम में सीएसआर योजना के अंतर्गत किया गया जिसमें चिकित्सा जगत के प्रसिद्ध विशेषज्ञों ने अपनी सेवा दी । कार्यक्रम का उद्घाटन संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर हसनपुर शुगर मिल के कार्यपालक अध्यक्ष श्री आर.के. तिवारी एवं हसनपुर शुगर मिल्स अस्पताल के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एम.के. अमन ने किया। हसनपुर शुगर मिल्स के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एम.के. अमन ने बताया कि बताया कि सीएसआर योजना के अंतर्गत इस प्रकार के शिविर का आयोजन किया जाता है जिसका उद्देश्य आसपास के क्षेत्र के समस्त ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। शिविर लगाने का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण जनता को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है साथ ही उन्होंने कहा कि इस शिविर में समस्त रोगों के परामर्श के लिए चिकित्सा जगत के प्रसिद्ध चिकित्सकों को आमंत्रित किया जाता है । इस शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ . पिंकू कुमार एवं डॉ. अपराजिता ठाकुर, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. करिश्मा भारती ,जेनरल फिजिशियन डॉ.आर.के. रोशन, डॉ. संजीव कुमार, डॉ. विमल कुमार भारती, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. ए.के. मिश्रा , हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. कृष्ण मुरारी ने अपनी सेवा दी। इस शिविर में 300 लोगों ने अपने स्वास्थ्य का जांच कर कर निशुल्क दवा प्राप्त किया।   इस मौके पर हसनपुर चीनी मिल के अस्पताल के चिकित्सक सहायक अरुण कुमार पोद्दार , उमेश कुमार यादव, लाल बाबू यादव, घनश्याम पोद्दार सहित कुशेश्वर पासवान उप मुखिया, सिकंदर यादव, मुरली कुमार मिश्र, सज्जन कुमार कर्ण, अमर प्रसाद यादव आदि थे।

Comments

Popular posts from this blog

हसनपुर से बिथान रेलखंड निरीक्षण के दौरान डीआरएम का सम्मान , यात्री सुविधाओं के विस्तार की मांग

हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि बनाए गए शिवनारायण यादव उर्फ बऊआ यादव

हसनपुर प्रखंड के औरा ( पटसा) श्री श्री 1008 श्री महाविष्णु यज्ञ का शुभारंभ केन्द्रीय राज्यमंत्री राजभूषण चौधरी ने किया