हसनपुर प्रखंड के औरा ( पटसा) श्री श्री 1008 श्री महाविष्णु यज्ञ का शुभारंभ केन्द्रीय राज्यमंत्री राजभूषण चौधरी ने किया

हसनपुर प्रखंड के औरा ( पटसा) श्री श्री 1008 श्री महाविष्णु यज्ञ का शुभारंभ केन्द्रीय राज्यमंत्री राजभूषण चौधरी ने किया 


 चर्चित इंडिया न्यूज़ / विजय कुमार चौधरी ( समस्तीपुर ) समस्तीपुर जिला के हसनपुर प्रखंड के औरा गाँव में रविवार 25 मई से 2 जून तक होने वाले श्री श्री 1008 श्री महाविष्णु महायज्ञ का शुभारंभ रविवार को आचार्य रवि पाण्डेय ने वर्ती परमानन्द मंडल, धीरेन्द्र यादव, उर्फ भोला यादव, गोपाल पासवान समेत 551 श्रद्धालु एवं श्रद्धालु कन्याओं को वैदिक मंत्र से संकल्पित कर सर्वेश्वर धाम मंदिर परिसर पटसा में श्रद्धालुओं को कलश में जल संग्रहीत करवाया। तत्पश्चात श्रद्धालु संग्रहीत कलश जल को पंचायत भ्रमण करते हुए यज्ञ स्थल पहुंचकर कलश स्थापित किये। उसके बाद आचार्य रवि पाण्डेय ने यज्ञ मंडप में वैदिक मंत्रोच्चार करते हुए यज्ञ आरम्भ करवाये। 

 तदुपरांत केन्द्रीय राज्य मंत्री डॉ राजभूषण चौधरी, वरिष्ठ भाजपा नेत्री सुनीता सिंह, यज्ञ समिति के अध्यक्ष कुन्दन सिंह, उपाध्यक्ष बैजनाथ झा, सचिव संजय गुप्ता, बुलु दास, लालन यादव आदि ने दीप प्रज्ज्वलित कर यज्ञ पंडाल स्थित प्रसिद्ध भागवत कथा वाचिका जया किशोरी के प्रवचन स्थल का शुभारंभ किया।  मौके पर यज्ञ समिति के अध्यक्ष समाजसेवी कुन्दन सिंह, उपाध्यक्ष बैजनाथ झा, सचिव संजय गुप्ता, जिला पार्षद सुजीत कुमार सिंह , निशांत अग्रवाल , सिकन्दर आलम, संदीप पाटिल, सोहन गुप्ता, लालन यादव, संजय सिंह लल्लू, गायत्री सिंह, समाजसेवी अर्जुन प्रसाद यादव, वरुण कुमार यादव, महेश यादव, आदि हजारों की संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालुओं की भीड़ जमा थी। तो वहीं प्रशासन का भरपूर सहयोग रहा।

Comments

Popular posts from this blog

हसनपुर से बिथान रेलखंड निरीक्षण के दौरान डीआरएम का सम्मान , यात्री सुविधाओं के विस्तार की मांग

हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि बनाए गए शिवनारायण यादव उर्फ बऊआ यादव