मारवाड़ी युवा मंच हसनपुर रोड शाखा के नए अध्यक्ष बने विकास कुमार बड़बड़िया

मारवाड़ी युवा मंच हसनपुर रोड शाखा के नए अध्यक्ष बने विकास कुमार बड़बड़िया

चर्चित इंडिया न्यूज़। / विजय कुमार चौधरी ( हसनपुर ) 11 फरवरी रविवार को मारवाड़ी युवा मंच हसनपुर रोड शाखा की एक विशेष चुनावी आम सभा युवा निशांत अग्रवाल की अध्यक्षता में स्थानीय अग्रसेन भवन में आयोजित की गई। सर्वप्रथम पूर्व प्रांतीय उपाध्यक्ष दीपचंद बड़बड़िया को चुनाव अधिकारी मनोनीत किया गया। सभा मे उपस्थित सभी सदस्यों ने एकमत से युवा विकास कुमार बड़बड़िया का नाम अध्यक्ष पद हेतु प्रस्तावित किया।एकमात्र नाम आने पर चुनाव अधिकारी ने श्री विकास बड़बड़िया को सर्वसम्मति से अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया।
 प्रांतीय कार्यकारिणी के आमंत्रित कार्यकारिणी सदस्य देवी प्रसाद अग्रवाल ने निशांत अग्रवाल वर्तमान कार्यकाल की सराहना की । तथा नवनिर्वाचित अध्यक्ष को बधाई के साथ सत्र 2024-25 के लिए अग्रिम सुभकामनाएँ दी। 
मौके पर संजय बजाज, रामनारायण अग्रवाल, सुभम चाँद आलोक मुरथालिया, मनीष मुरथलिया, पुनीत बड़बड़िया, सचिन ,अभिषेक, सुमित,सोनू ,गौरव,सहित लगभग 40 सदस्यों ने श्री विकास बड़बड़िया जी को माला पहना कर स्वागत किया एवम बधाई दी। नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने अपने सम्बोधन में कहा कि जन कल्याण एवम समाजिक सुरक्षा मेरे कार्यकाल की प्राथमिकता होगी।

Comments

Popular posts from this blog

हसनपुर से बिथान रेलखंड निरीक्षण के दौरान डीआरएम का सम्मान , यात्री सुविधाओं के विस्तार की मांग

हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि बनाए गए शिवनारायण यादव उर्फ बऊआ यादव

हसनपुर प्रखंड के औरा ( पटसा) श्री श्री 1008 श्री महाविष्णु यज्ञ का शुभारंभ केन्द्रीय राज्यमंत्री राजभूषण चौधरी ने किया