समस्तीपुर राजकीय रेल थाना समेत मुजफ्फरपुर रेल परिक्षेत्र के कई रेल थाना में बदले गए थानाध्यक्ष
समस्तीपुर राजकीय रेल थाना समेत मुजफ्फरपुर रेल परिक्षेत्र के कई रेल थाना में बदले गए थानाध्यक्ष
समस्तीपुर : मुजफ्फरपुर रेल परिक्षेत्र के जीआरपी थाना में तबादलो का सिलसिला शुरू हो गया है । समस्तीपुर जीआरपी के थाना अध्यक्ष मनोज कुमार को सोनपुर भेजा गया है, वही ब्रह्मदेव प्रसाद आलोक को समस्तीपुर का नया थाना अध्यक्ष बनाया गया है । राजेश पासवान को समस्तीपुर से हसनपुर के जीआरपी पी पी अध्यक्ष बनाया गया है । रेल पुलिस अधिकारी ने 24 घंटे के अंदर नए थाना अध्यक्षों को संबंधित थाना में योगदान करने का आदेश दिया है । ज्ञात हो कि पिछले 14 माह में शराब कांड के बाद समस्तीपुर रेल थाना में थाना अध्यक्ष का लगातार बदलाव देखा जा रहा था । सोमवार की देर रात इन तबादलों का आदेश जारी किया गया है । मुजफ्फरपुर रेल स्तरीय समिति द्वारा विधि - व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था एवं प्रशासनिक नियंत्रण के दृष्टिगत पद पर पदस्थापन किया गया है । सभी पुलिस पदाधिकारीयों को 24 घण्टे के अन्दर अपने - अपने नये पदस्थापन स्थल पर योगदान करने का आदेश दिया गया है ।
*इन सभी का ट्रांसफर पोस्टिंग..*
पुनि ब्रम्हदेव प्रसाद आलोक, रेल थानाध्यक्ष, समस्तीपुर
पुनि अभय कुमार, रेल थानाध्यक्ष, दरभंगा
पुनि राज कुमार-2 रेल थानाध्यक्ष, नरकटियागंज,
पुनि रंजीत कुमार रेल थानाध्यक्ष, मुजफ्फरपुर
पुनि प्रशांत कुमार रेल पुलिस निरीक्षक, नरकटियागंज
पुनि पवन कुमार रेल थानाध्यक्ष रक्सौल
पुनि अनवर अंसारी रेल थानाध्यक्ष, छपरा
पुनि मुकेश कुमार रेल थानाध्यक्ष सीवान
पुनि बीरबल कुमार राय रेल पुलिस निरीक्षक सोनपुर
पुअनि विकास कुमार सिंह रेल पीपी अध्यक्ष छपरा कचहरी
पुअनि राजेश पासवान रेल पीपी अध्यक्ष हसनपुर
पुअनि राजेश कुमार पंडित पीपी अध्यक्ष बेतिया
पुअनि धमेन्द्र कुमार रेल थानाध्यक्ष सगौली
पुअनि मनोज कुमार रेल थानाध्यक्ष सोनपुर
पुअनि अशोक सिंह रेल पीपी अध्यक्ष थावे
पुअनि वीणा देवी रेल पीपी अध्यक्ष जयनगर
पुअनि श्रीधर कुमार रेल थानाध्यक्ष मोतिहारी में किया गया है ।
Comments
Post a Comment