बिथान में आपूर्ति पदाधिकारी के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन
बिथान में आपूर्ति पदाधिकारी के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन
रानी रंजन पटेल (बिथान) समस्तीपुर । प्रखंड कार्यालय सभाकक्ष में बिथान के स्थानांतरित प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मुकेश कुमार के सम्मान में विदाई समारोह आयोजित की गई। अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी अफताब आलम ने की। मंच संचालन मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंधी ने की कार्यक्रम मे प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रहे डा.मुकेश कुमार ने कहा कि 10 महीने का कार्यकाल अच्छा रहा। लाभुकों को सही समय से राशन किरासन उपलब्ध कराना बड़ी चुनौती थी जिसे डीलरों के साथ आम जनता के सहयोग से दूर किया। समय से राशन किरासन का लाभ दिलाया। यह आम जनता के सहयोग का प्रतिफल है। बीडीओ ने स्थानांतरित प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के कार्यकाल की सराहना की। मौके पर बिथान थानाअध्यक्ष जवाहरलाल राम, लरझाघाट थानाअध्यक्ष अनिल कुमार रजक,दरोगा रोहित कुमार, आपूर्ति पदाधिकारी सनोज कुमार,जदयू प्रखंड अध्यक्ष कैलाश राय,रामचंद्र पोद्दार, अशोक बंजरिया,पैक्स अध्यक्ष जीवछ कुमार राय,गोपाल राय, अशोक पंजियार,संजय कुमार, समेत अन्य डीलर उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment