Posts

Showing posts from June, 2025

हसनपुर चीनी मिल में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजन कर , 55 किसानों को कृषि यंत्र वितरण किया गया

Image
हसनपुर चीनी मिल में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजन कर , 55 किसानों को कृषि यंत्र वितरण किया गया  चर्चित इंडिया न्यूज़ /विजय कुमार चौधरी ( हसनपुर ) समस्तीपुर। हसनपुर चीनी मिल में किसानों हेतु एक दिवसीय कृषक कार्यशाला का आयोजन कर एक साथ 60 किसानों को कृषि यंत्रों का वितरण किया गया। इन यंत्रों को चीनी मिल के कृषि यांत्रिकी सेवा प्रदाता संस्था ने उपलब्ध करवाया गया। इस अवसर पर संस्था के प्रबंध निदेशक डॉ दुष्यंत बादल ने किसानों को इन मशीनों की उपयोगिता एवं संचालन से संबंधित विस्तृत जानकारी दिया। उन्होंने बताया कि किसान गन्ना की खेती में यंत्रीकरण को बढ़ावा देकर गन्ना की खेती में लागत खर्च को काफी कम कर सकते हैं और प्रति हेक्टेयर 1000-1200 कुंतल का औसत उपज प्राप्त कर सकते हैं। किसानों को संबोधित करते हुए कार्यपालक अध्यक्ष श्री अशोक कुमार मित्तल ने बताया कि मजदूरों की कमी और खेती में बढ़ती लागत खर्च के मद्देनजर गन्ना की खेती में यंत्रीकरण को बढ़ावा देना ही किसानों के लिए एक मात्र विकल्प है। उन्होंने किसानों से अपील किया कि वे अपने खेतों में अधिक से अधिक क्षेत्रफ़ल मे...

अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर राजद नेता बच्ची मंडल ने कही बड़ी बात

Image
अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर राजद नेता बच्ची मंडल ने कही बड़ी बात  चर्चित इंडिया न्यूज़ / विजय कुमार चौधरी ( समस्तीपुर ) हसनपुर विधानसभा के वरिष्ठ राजद नेता रामनारायण मंडल उर्फ बच्ची मंडल ने अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर बिहार सरकार को आरे हाथ लेते हुए कहा कि बिहार सरकार ने मद्य निषेध अभियान की सफलता के लिए सरकारी स्तर से कई तरह के जागरूकता अभियान कार्यक्रम चलाते आ रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद भी बिहार के युवा वर्ग शराब, ड्रग, हफीम, चरस नशापान का शिकार बृहत तेजी से हो रहे हैं, तो दूसरी ओर बिहार सरकार के प्रशासन के संरक्षण में अवैध शराब धंधेबाज मालामाल होते जा रहे हैं। और तो और जो भी युवा वर्ग इस अवैध धंधा का शिकार होते जा हैं, वे अब तो हथियार के बल पर राहगीरों के साथ लूटपाट कर बड़ा से बड़ा क्राइम कर रहे हैं। जिसका जिता जागता उदाहरण है कि डबल इंजन सरकार के शासनकाल में बिहार के चहुओर नित्य दिन अपराध पर अपराध हो रहा है। वहीं राज्य को व्यापक रूप से राजस्व की छति हो रही है, कुल मिलाकर बिहार में शराबबंदी पूरी तरह से फेल है। नशामुक्ति के नाम पर समूचे बिहार में पुलिस प्रशा...

उत्क्रमित मध्य विद्यालय पातेपुर हसनपुर के दो शिक्षिका के स्थानांतरण होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया

Image
उत्क्रमित मध्य विद्यालय पातेपुर हसनपुर के दो शिक्षिका के स्थानांतरण होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया  चर्चित इंडिया न्यूज़ / विजय कुमार चौधरी (हसनपुर ) उत्क्रमित मध्य विद्यालय पातेपुर हसनपुर के शिक्षिका श्रीमती जुली कुमारी, श्रीमती माला कुमारी का स्थानांतरण होने के उपरांत विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । इस विशेष मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अवधेश कुमार विद्यालय परिवार के अन्य शिक्षक एवं शिक्षिका, रसोइया के अलावा विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे । विद्यालय परिवार की तरफ से दोनों शिक्षिका को गुलदस्ता एवं गिफ्ट भेंट करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई ।

सीएम नीतीश के मंत्री अशोक चौधरी बने असिस्टेंट प्रोफेसर

Image
सीएम नीतीश के मंत्री अशोक चौधरी बने असिस्टेंट प्रोफेसर   56 की उम्र में पॉलिटिकल साइंस पढ़ाएंगे बिहार सरकार के मंत्री  चर्चित इंडिया न्यूज़ / विजय कुमार चौधरी / संपादक ( पटना ) नीतीश कैबिनेट के वरिष्ठ मंत्री अशोक कुमार चौधरी राजनीतिक विज्ञान विभाग में सहायक प्रोफेसर के रूप में चुने गए हैं। बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग ने 274 उम्मीदवारों की सूची जारी की। अशोक कुमार चौधरी उन चयनित उम्मीदवारों में से एक हैं। 

नालंदा : बिना घूस के अन्न- जल ग्रहण करना पाप समझते थे , DPO अनिल कुमार, शिक्षक के साथ चढ़े निगरानी के हत्थे चढ़ा

Image
नालंदा : बिना घूस के अन्न- जल ग्रहण करना पाप समझते थे , DPO अनिल कुमार, शिक्षक के साथ चढ़े निगरानी के हत्थे चढ़ा  चर्चित इंडिया न्यूज़ / विजय कुमार चौधरी ( नालंदा ) बिहार के नालंदा में रिश्वतखोर पदाधिकारी के साथ एक शिक्षक को गिरफ्तार किया गया है। स्थानीय लोगों की मानें, तो जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रिश्वत के मामले में काफी धार्मिक थे। बिना रिश्वत लिए वो अन्न जल नहीं ग्रहण करते थे। शिक्षकों के साथ स्थानीय लोग इस गिरफ्तारी से काफी खुश हैं।  किसी ने सच कहा है कि भ्रष्टाचार की आंच पर पकी हुई रिश्वत की रोटी खाते वक्त स्वादिष्ट लगती है। लेकिन जब निगरानी जैसी संस्था भ्रष्टाचारियों को गिरफ्तार करती है, तो वे लोग ड्रामा करने लगते हैं। नालंदा में शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार पर निगरानी की नजर एक बार फिर भारी पड़ी है। विशेष निगरानी विभाग की टीम ने हिलसा के महंत विद्यानंदन इंटर कॉलेज में कमेटी गठन के एवज में 20 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (DPO) अनिल कुमार और शिक्षक संजय कुमार को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।  रिश्वत लेते गिरफ्तार :  ...

समस्तीपुर बैंक लूटकांड का मास्टरमाइंड निकला युवा क्रांतिकारी युवा मोर्चा पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष, मां-बेटी सहित 5 शातिर गिरफ्तार

Image
समस्तीपुर बैंक लूटकांड का मास्टरमाइंड निकला युवा क्रांतिकारी युवा मोर्चा पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष, मां-बेटी सहित 5 शातिर गिरफ्तार  चर्चित इंडिया न्यूज़ ( समस्तीपुर ) समस्तीपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस और एसटीएफ ने नगर थाना क्षेत्र के काशीपुर स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र से 7 मई को हुई 5 करोड़ की लूटपाट के मामले में मां-बेटी सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है ।  पुलिस की इस कार्रवाई ने न सिर्फ पेशेवर अपराधियों के गिरोह का भंडाफोड़ किया है, बल्कि इसमें एक राजनीतिक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष की संलिप्तता भी उजागर हुई है ।  बैंक लूटकांड का खुलासा: 15 लाख रुपए कैश की लूट के मामले का खुलासा होते ही जिले में हड़कंप मच गया है. अब तक कुल आठ अपराधियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिसमें हाल ही में पांच अपराधियों को पकड़ा गया है. इससे पूर्व तीन अन्य अपराधी गिरफ्तार किए जा चुके थे, जिनमें मास्टरमाइंड कर्मवीर भी शामिल था. गिरफ्तार अपराधियों के पास से 447 ग्राम आभूषण, चार मोबाइल फोन, बैंक से संबंधित कागजात, एक पिस्टल, मैगजीन और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए है...

प्रथम प्रयास में NEET में शानदार सफलता: कुशेश्वरस्थान के नवनीत कुमार ने 720 में 529 अंक लाकर रचा कीर्तिमान

Image
प्रथम प्रयास में NEET में शानदार सफलता: कुशेश्वरस्थान के नवनीत कुमार ने 720 में 529 अंक लाकर रचा कीर्तिमान  सफल छात्र को मिठाई खिलते बीडीओ ललन कुमार चौधरी  चर्चित इंडिया न्यूज़  / विजय कुमार चौधरी/ दरभंगा (कुशेश्वरस्थान): कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र के सिमराहा गांव टोला आकोनमा निवासी नवनीत कुमार ने NEET 2025 परीक्षा में प्रथम प्रयास में ही 720 में 529 अंक प्राप्त कर शानदार सफलता हासिल की है। इस उपलब्धि से न केवल उनके परिवार में बल्कि पूरे दरभंगा जिला एवं कुशेश्वरस्थान विधानसभा में खुशी और गर्व का माहौल है। इस सफलता की जानकारी मिलते ही NSUI दरभंगा जिला अध्यक्ष दिलखुश कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर नवनीत को बधाई देते हुए कहा कि यह हमारे क्षेत्र के छात्रों के लिए एक प्रेरणादायक उपलब्धि है। उन्होंने बताया कि नवनीत कुमार, समाजसेवी त्रिभुवन कुमार के भतीजे हैं और इस सफलता ने पूरे परिवार को गौरवान्वित किया है। समाजसेवी त्रिभुवन कुमार ने कहा, “मुझे गर्व है कि मेरे भतीजे ने मेरे आदर्शों को अपना प्रेरणा स्रोत मानते हुए शिक्षा को अपने जीवन का ...

सहरसा: एयरपोर्ट जैसे दिखेगा सहरसा रेलवे स्टेशन , मिलेंगी वर्ल्ड क्लास सुविधा , तेजी से चल रहा है काम

Image
एयरपोर्ट जैसे दिखेगा सहरसा रेलवे स्टेशन , मिलेंगी वर्ल्ड क्लास सुविधा , तेजी से चल रहा है काम    चर्चित इंडिया न्यूज़ / संपादक / विजय कुमार चौधरी (सहरसा ) सहरसा रेलवे स्टेशन को अमृत भारत योजना के तहत नए रूप में तैयार किया जा रहा है । स्टेशन पर तीन एस्केलेटर लगाए जाएंगे और इसे एयरपोर्ट जैसा लुक मिलेगा । काम तेजी से चल रहा है ।   * सहरसा स्टेशन को एयरपोर्ट जैसा लुक मिलेगा  * तीन एस्केलेटर लगाए जाएंगे । काम तेजी से चल रहा है, 31 जुलाई तक पहला एस्केलेटर तैयार । सहरसा : अब सहरसा रेलवे स्टेशन पूरी तरह बदलने जा रहा है. अमृत भारत योजना के तहत स्टेशन को नए रूप में तैयार किया जा रहा है. जल्द ही यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा. स्टेशन को इस तरह से बनाया जा रहा है कि लोग देखकर हैरान रह जाएंगे. कहा जा रहा है कि यह स्टेशन अब पटना जैसे बड़े शहरों की सुविधाओं से लैस होगा और देखने में एयरपोर्ट जैसा अहसास देगा ।स्टेशन की नई बिल्डिंग के बगल में तीन एस्केलेटर (स्वचालित सीढ़ियां) लगाई जाएंगी, जिससे यात्रियों को प्लेटफार्म बदलने में अब किसी परेश...

समस्तीपुर में बहन की जगह सीटेट की परीक्षा देने के दौरान धरायी महिला को सुप्रीम कोर्ट से भी राहत नहीं मिली

Image
समस्तीपुर में बहन की जगह सीटेट की परीक्षा देने के दौरान धरायी महिला को सुप्रीम कोर्ट से भी राहत नहीं मिली   चर्चित इंडिया न्यूज़ / विजय कुमार चौधरी ( समस्तीपुर )  शहर के एक परीक्षा केंद्र पर अपनी बड़ी बहन की जगह केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) देने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को एक महिला की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी। जस्टिस संदीप मेहता और जस्टिस प्रसन्ना बी वराले की पीठ ने यह फैसला सुनाया। शारदा की अग्रिम जमानत याचिका पहले समस्तीपुर की निचली अदालत और फिर 23 अप्रैल को पटना हाईकोर्ट ने भी खारिज कर दी थी। अब सुप्रीम कोर्ट ने भी उसे राहत देने से इनकार कर दिया है।  बता दें कि 14 दिसंबर 2024 में नगर थाना क्षेत्र के ताजपुर रोड स्थित सीपीएस स्कूल में सीटेट परीक्षा के दौरान एक युवती को अपनी बड़ी बहन की जगह परीक्षा देने के आरोप में पकड़ा गया था। इसको लेकर स्कूल के प्राचार्य मो. आरिफ के आवेदन पर नगर थाने प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। उस दिन प्रथम पाली की परीक्षा के दौरान बायोमेट्रिक एवं आधार कार्ड की चेकिंग की जा रही थी । इस द...

सकरपुरा पंचायत के पूर्व मुखिया के पुत्र आलोक कुमार ने नीट की परीक्षा में मारी बाजी

Image
सकरपुरा पंचायत के पूर्व मुखिया के पुत्र आलोक कुमार ने नीट की परीक्षा में मारी बाजी  छात्र आलोक कुमार की नीट की सफलता पर राजद के वरिष्ठ नेता राम नारायण मंडल ने बधाई दिए । चर्चित इंडिया न्यूज़ / विजय कुमार चौधरी ( हसनपुर ) हसनपुर प्रखंड के सकरपुरा पंचायत के पूर्व मुखिया सत्य नारायण महतो के पुत्र आलोक कुमार ने नीट की परीक्षा में मारी बाजी । अगर इरादे मजबूत हों तो कोई भी मंज़िल दूर नहीं होती । सकरपुरा पंचायत के डुमरा के लाल आलोक कुमार महतो ने 2025 की नीट परीक्षा में 542अंक अर्जित कर ऑल इंडिया में 15958 वीं रैंक प्राप्त की है।   जो पूरे क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। छात्र आलोक कुमार की सफलता केवल एक परीक्षा पास करने की बात नहीं है, बल्कि यह ग्रामीण क्षेत्र के उन युवाओं के लिए एक प्रेरणा है, जो सीमित संसाधनों में भी अपने सपनों को पंख देने की जिद रखते हैं। एक सामान्य परिवार से आने वाले छात्र की इस उपलब्धि से सकरपुरा पंचायत सहित पूरे हसनपुर प्रखंड में खुशी का आलम है। सफलता के बाद आलोक कुमार ने कहा कि अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-...

पत्रकार पुत्र अभिषेक ने नीट परीक्षा में हासिल की बड़ी सफलता, क्षेत्र में खुशी की लहर

Image
पत्रकार पुत्र अभिषेक ने नीट परीक्षा में हासिल की बड़ी सफलता, क्षेत्र में खुशी की लहर   चर्चित इंडिया न्यूज़ / विजय कुमार चौधरी (सिंघिया  ) अगर इरादे मजबूत हों तो कोई भी मंज़िल दूर नहीं होती इस कहावत को सच कर दिखाया है । सिंघिया प्रखंड अंतर्गत वारी पंचायत के वार्ड 17 निवासी पत्रकार के पुत्र अभिषेक कुमार झा ने नीट 2025 की परीक्षा में 540 अंक अर्जित कर ऑल इंडिया में 17199 वीं रैंक प्राप्त की है।   जो पूरे क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है। छात्र अभिषेक कुमार झा की सफलता केवल एक परीक्षा पास करने की बात नहीं है, बल्कि यह ग्रामीण क्षेत्र के उन युवाओं के लिए एक प्रेरणा है, जो सीमित संसाधनों में भी अपने सपनों को पंख देने की जिद रखते हैं। एक सामान्य परिवार से आने वाले छात्र की इस उपलब्धि से वारी पंचायत सहित पूरे प्रखंड में खुशी की लहर दौड़ गई है। सफलता के बाद मीडिया से फोन पर बात करते हुए छात्र अभिषेक कुमार झा ने कहा कि अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों, और कोचिंग संस्थान के मार्गदर्शन को दिया। अभिषेक कुमार झा की इस ऐतिहासिक सफलता पर ...

अब हसनपुर क्षेत्र के लोगों को जटिल बीमारियों की इलाज घर बैठे करा सकेंगे : रामनारायण मंडल उर्फ बच्ची मंडल

Image
अब हसनपुर क्षेत्र के लोगों को जटिल बीमारियों की इलाज घर बैठे करा सकेंगे : रामनारायण मंडल उर्फ बच्ची मंडल  चर्चित इंडिया न्यूज़ / विजय कुमार चौधरी ( हसनपुर) हसनपुर   इमली चौक स्थित रविवार को एम आर हॉस्पिटल का उद्घाटन राजद नेता रामनारायण मंडल उर्फ बच्ची मंडल व डॉ संजय झुनझुनवाला ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।  राजद नेता रामनारायण मंडल ने कहा कि अब क्षेत्र के लोगों को जटिल बीमारियों की इलाज घर बैठे करा सकेंगे। इसमें दर्जनों बेड की व्यवस्था है। इस दौरान उद्घाटन समारोह पहुंचे अतिथि को डोर टू डोर ले जाकर हॉस्पिटल में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में अवगत कराया।  उपस्थित व्यवस्थापक ने बताया की न्यूरोलॉजी, हड्डी रोग,स्त्री प्रसूति रोग,लेप्रोस्कोपिक सर्जरी, नवजात शिशु एवं बाल रोग,जेनरल फिजिशियन,चर्म रोग के साथ आईसीयू एनआईसीयू सभी तरह की इलाज जांच सुविधाए उपलब्ध है। मौके पर अमित जायसवाल,डॉ रामनिवास प्रसाद सिंह,मनीष रंजन,वीकेश कुमार,शंभू यादव,केशव कुमार आदि मौजूद थे।

समस्तीपुर जिले के हसनपुर प्रखंड के रामपुर गांव के त्रिशूल चौक पर गोली मारकर हत्या

Image
समस्तीपुर के हसनपुर प्रखंड के रामपुर गांव के त्रिशूल चौक पर गोली मारकर हत्या   चर्चित इंडिया न्यूज़ / विजय कुमार चौधरी ( हसनपुर ) समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर त्रिशूल चौक पर बड़ी वारदात सामने आई है। राधेश्याम पासवान के पुत्र चितरंजन पासवान की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है और स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जुट गई है। सूचना मिलते ही हसनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन पुलिस मामले की गंभीरता से जांच में जुट गई है।

राजद नेता बच्ची मंडल ने डीएम से बड़गांव में आवारा कुत्तों के काटने से मृत हुए किशोर के परिजनों को मुवावजे की मांग किया

Image
राजद नेता बच्ची मंडल ने डीएम से बड़गांव में आवारा कुत्तों के काटने से मृत हुए किशोर के परिजनों को मुवावजे की मांग किया  चर्चित इंडिया न्यूज़ / विजय कुमार चौधरी ( समस्तीपुर ) हसनपुर विधानसभा के वरिष्ठ राजद नेता रामनारायण मंडल उर्फ बच्ची मंडल ने समस्तीपुर जिलाधिकारी को ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा है कि हसनपुर प्रखंड के बड़गांव पंचायत में विगत एक डेढ़ महीने के अंदर दो बच्चों को आवारा कुत्तों ने मौत के घाट उतार दिया है। उन्होंने कहा कि पिछले महिने 28 अप्रैल 2025 को बड़गांव ग्राम निवासी हरेराम यादव के 10 वर्षीय पुत्री अस्मिता कुमारी को आवारा कुत्तों की झुंड ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया था। वहीं शुक्रवार 6 जून 2025 को आवारा कुत्तों की झुंड ने बड़गांव ग्राम निवासी संतोष पासवान के 13 वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार को आवारा पागल कुत्तो के झुंडों ने विभत्स रूप से नोंच कर चीर फाड़ कर मौत के घाट उतार दिया। वहीं बड़गांव पंचायत के सिलिया देवी सहित कई लोगों को आवारा कुत्तों ने काटकर बुरी तरह घायल कर दिया है। श्री मंडल ने कहा दो बच्चों की मौत और कई लोगों के घायल होने के बावजूद, संबंधित विभ...