सकरपुरा पंचायत के पूर्व मुखिया के पुत्र आलोक कुमार ने नीट की परीक्षा में मारी बाजी
सकरपुरा पंचायत के पूर्व मुखिया के पुत्र आलोक कुमार ने नीट की परीक्षा में मारी बाजी
चर्चित इंडिया न्यूज़ / विजय कुमार चौधरी ( हसनपुर ) हसनपुर प्रखंड के सकरपुरा पंचायत के पूर्व मुखिया सत्य नारायण महतो के पुत्र आलोक कुमार ने नीट की परीक्षा में मारी बाजी । अगर इरादे मजबूत हों तो कोई भी मंज़िल दूर नहीं होती । सकरपुरा पंचायत के डुमरा के लाल आलोक कुमार महतो ने 2025 की नीट परीक्षा में 542अंक अर्जित कर ऑल इंडिया में 15958 वीं रैंक प्राप्त की है। जो पूरे क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। छात्र आलोक कुमार की सफलता केवल एक परीक्षा पास करने की बात नहीं है, बल्कि यह ग्रामीण क्षेत्र के उन युवाओं के लिए एक प्रेरणा है, जो सीमित संसाधनों में भी अपने सपनों को पंख देने की जिद रखते हैं। एक सामान्य परिवार से आने वाले छात्र की इस उपलब्धि से सकरपुरा पंचायत सहित पूरे हसनपुर प्रखंड में खुशी का आलम है। सफलता के बाद आलोक कुमार ने कहा कि अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, चाचा ,चाची और कोचिंग संस्थान के शिक्षकों को देता हूं। आलोक कुमार की इस ऐतिहासिक सफलता पर राजद के वरिष्ठ नेता राम नारायण मंडल ने कहा निरंतर प्रयास से ही जीवन में छात्र छात्राएं अवश्य सफल होते है । बधाई देने वाले में राजद के वरिष्ठ नेता राम नारायण मंडल उर्फ बच्ची मंडल , देव व्रत कुशवाहा , महेंद्र आजाद , मुखिया राम प्रमोद यादव , मुखिया विजय कुमार सिंह , भवेश कुमार ,मुकेश यादव , गणमान्य लोगों ने बधाई दी है। छात्र आलोक के पिता सत्य नारायण महतो सकरपुरा पंचायत के पूर्व मुखिया है । उन्होंने सीमित संसाधनों में भी अपने बेटे की शिक्षा में कोई कमी नहीं आने दी। छात्र की मां अमृता देवी गृहिणी हैं । उन्होंने अपने बेटे को नैतिक मूल्यों के साथ बड़ा किया।
Comments
Post a Comment