पत्रकार पुत्र अभिषेक ने नीट परीक्षा में हासिल की बड़ी सफलता, क्षेत्र में खुशी की लहर



पत्रकार पुत्र अभिषेक ने नीट परीक्षा में हासिल की बड़ी सफलता, क्षेत्र में खुशी की लहर 

 चर्चित इंडिया न्यूज़ / विजय कुमार चौधरी (सिंघिया  ) अगर इरादे मजबूत हों तो कोई भी मंज़िल दूर नहीं होती इस कहावत को सच कर दिखाया है । सिंघिया प्रखंड अंतर्गत वारी पंचायत के वार्ड 17 निवासी पत्रकार के पुत्र अभिषेक कुमार झा ने नीट 2025 की परीक्षा में 540 अंक अर्जित कर ऑल इंडिया में 17199 वीं रैंक प्राप्त की है।   जो पूरे क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है। छात्र अभिषेक कुमार झा की सफलता केवल एक परीक्षा पास करने की बात नहीं है, बल्कि यह ग्रामीण क्षेत्र के उन युवाओं के लिए एक प्रेरणा है, जो सीमित संसाधनों में भी अपने सपनों को पंख देने की जिद रखते हैं। एक सामान्य परिवार से आने वाले छात्र की इस उपलब्धि से वारी पंचायत सहित पूरे प्रखंड में खुशी की लहर दौड़ गई है। सफलता के बाद मीडिया से फोन पर बात करते हुए छात्र अभिषेक कुमार झा ने कहा कि अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों, और कोचिंग संस्थान के मार्गदर्शन को दिया। अभिषेक कुमार झा की इस ऐतिहासिक सफलता पर पंचायत के मुखिया, बीईओ, बीडीओ, थाना अध्यक्ष, रोसड़ा विधायक बीरेन्द्र कुमार, जिला मंत्री अनिल कुमार सिंह, एनटीपीसी नेशनल डायरेक्टर सुशील कुमार चौधरी सहित कई जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोगों ने बधाई दी है। छात्र अभिषेक के पिता धर्मेंद्र कुमार झा दैनिक अखबार के पत्रकार हैं। उन्होंने अपने सेवा भाव से जुड़े रहे हैं और अपने सेवा भाव के लिए जाउन्होंने सीमित संसाधनों में भी अपने बेटे की शिक्षा में कोई कमी नहीं आने दी। छात्र की मां रिंकू देवी एक गृहिणी हैं और उन्होंने अपने बेटे को नैतिक मूल्यों के साथ बड़ा किया। छात्र के चाचा शैलेंद्र कुमार झा, जिवेन्द्र कुमार झा ने कहा कि अभिषेक शुरू से ही मेधावी छात्र था और उसकी मेहनत रंग लाई।

Comments

Popular posts from this blog

हसनपुर से बिथान रेलखंड निरीक्षण के दौरान डीआरएम का सम्मान , यात्री सुविधाओं के विस्तार की मांग

हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि बनाए गए शिवनारायण यादव उर्फ बऊआ यादव

हसनपुर प्रखंड के औरा ( पटसा) श्री श्री 1008 श्री महाविष्णु यज्ञ का शुभारंभ केन्द्रीय राज्यमंत्री राजभूषण चौधरी ने किया