अब हसनपुर क्षेत्र के लोगों को जटिल बीमारियों की इलाज घर बैठे करा सकेंगे : रामनारायण मंडल उर्फ बच्ची मंडल

अब हसनपुर क्षेत्र के लोगों को जटिल बीमारियों की इलाज घर बैठे करा सकेंगे : रामनारायण मंडल उर्फ बच्ची मंडल 

चर्चित इंडिया न्यूज़ / विजय कुमार चौधरी ( हसनपुर) हसनपुर   इमली चौक स्थित रविवार को एम आर हॉस्पिटल का उद्घाटन राजद नेता रामनारायण मंडल उर्फ बच्ची मंडल व डॉ संजय झुनझुनवाला ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।  राजद नेता रामनारायण मंडल ने कहा कि अब क्षेत्र के लोगों को जटिल बीमारियों की इलाज घर बैठे करा सकेंगे। इसमें दर्जनों बेड की व्यवस्था है। इस दौरान उद्घाटन समारोह पहुंचे अतिथि को डोर टू डोर ले जाकर हॉस्पिटल में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में अवगत कराया।  उपस्थित व्यवस्थापक ने बताया की न्यूरोलॉजी, हड्डी रोग,स्त्री प्रसूति रोग,लेप्रोस्कोपिक सर्जरी, नवजात शिशु एवं बाल रोग,जेनरल फिजिशियन,चर्म रोग के साथ आईसीयू एनआईसीयू सभी तरह की इलाज जांच सुविधाए उपलब्ध है। मौके पर अमित जायसवाल,डॉ रामनिवास प्रसाद सिंह,मनीष रंजन,वीकेश कुमार,शंभू यादव,केशव कुमार आदि मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

हसनपुर से बिथान रेलखंड निरीक्षण के दौरान डीआरएम का सम्मान , यात्री सुविधाओं के विस्तार की मांग

हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि बनाए गए शिवनारायण यादव उर्फ बऊआ यादव

हसनपुर प्रखंड के औरा ( पटसा) श्री श्री 1008 श्री महाविष्णु यज्ञ का शुभारंभ केन्द्रीय राज्यमंत्री राजभूषण चौधरी ने किया