अब हसनपुर क्षेत्र के लोगों को जटिल बीमारियों की इलाज घर बैठे करा सकेंगे : रामनारायण मंडल उर्फ बच्ची मंडल
अब हसनपुर क्षेत्र के लोगों को जटिल बीमारियों की इलाज घर बैठे करा सकेंगे : रामनारायण मंडल उर्फ बच्ची मंडल
चर्चित इंडिया न्यूज़ / विजय कुमार चौधरी ( हसनपुर) हसनपुर इमली चौक स्थित रविवार को एम आर हॉस्पिटल का उद्घाटन राजद नेता रामनारायण मंडल उर्फ बच्ची मंडल व डॉ संजय झुनझुनवाला ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। राजद नेता रामनारायण मंडल ने कहा कि अब क्षेत्र के लोगों को जटिल बीमारियों की इलाज घर बैठे करा सकेंगे। इसमें दर्जनों बेड की व्यवस्था है। इस दौरान उद्घाटन समारोह पहुंचे अतिथि को डोर टू डोर ले जाकर हॉस्पिटल में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में अवगत कराया। उपस्थित व्यवस्थापक ने बताया की न्यूरोलॉजी, हड्डी रोग,स्त्री प्रसूति रोग,लेप्रोस्कोपिक सर्जरी, नवजात शिशु एवं बाल रोग,जेनरल फिजिशियन,चर्म रोग के साथ आईसीयू एनआईसीयू सभी तरह की इलाज जांच सुविधाए उपलब्ध है। मौके पर अमित जायसवाल,डॉ रामनिवास प्रसाद सिंह,मनीष रंजन,वीकेश कुमार,शंभू यादव,केशव कुमार आदि मौजूद थे।
Comments
Post a Comment