राजद नेता बच्ची मंडल ने डीएम से बड़गांव में आवारा कुत्तों के काटने से मृत हुए किशोर के परिजनों को मुवावजे की मांग किया
राजद नेता बच्ची मंडल ने डीएम से बड़गांव में आवारा कुत्तों के काटने से मृत हुए किशोर के परिजनों को मुवावजे की मांग किया
चर्चित इंडिया न्यूज़ / विजय कुमार चौधरी ( समस्तीपुर ) हसनपुर विधानसभा के वरिष्ठ राजद नेता रामनारायण मंडल उर्फ बच्ची मंडल ने समस्तीपुर जिलाधिकारी को ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा है कि हसनपुर प्रखंड के बड़गांव पंचायत में विगत एक डेढ़ महीने के अंदर दो बच्चों को आवारा कुत्तों ने मौत के घाट उतार दिया है। उन्होंने कहा कि पिछले महिने 28 अप्रैल 2025 को बड़गांव ग्राम निवासी हरेराम यादव के 10 वर्षीय पुत्री अस्मिता कुमारी को आवारा कुत्तों की झुंड ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया था। वहीं शुक्रवार 6 जून 2025 को आवारा कुत्तों की झुंड ने बड़गांव ग्राम निवासी संतोष पासवान के 13 वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार को आवारा पागल कुत्तो के झुंडों ने विभत्स रूप से नोंच कर चीर फाड़ कर मौत के घाट उतार दिया। वहीं बड़गांव पंचायत के सिलिया देवी सहित कई लोगों को आवारा कुत्तों ने काटकर बुरी तरह घायल कर दिया है। श्री मंडल ने कहा दो बच्चों की मौत और कई लोगों के घायल होने के बावजूद, संबंधित विभाग के कर्मचारी अधिकारी उन आवारा कुत्तों पर अभी तक नियंत्रण नहीं कर सके हैं। जिस कारण बड़गांव सहित अगल-बगल के गांव पतिया, पिरोना, अहिलवार, सीही, शासन ,बहत्तर, बैदा, गीजरी, रतिया, बालहा, गांगोली आदि दर्जनों गांव के लोग भारी दहशत में है। इन क्षेत्रों में आवारा कुत्तों की भयाक्रांत इतना बढ़ गया है कि बच्चे घर से बाहर निकल नहीं पा रहे हैं। हर मां-बाप को अपने बच्चों के जान पर खतरा महसूस हो रहा है और वे सहमे एवं भयभीत हैं। राजद नेता रामनारायण मंडल उर्फ बच्ची मंडल ने जिलाधिकारी से मांग करते हुए कहा कि वन एवं पर्यावरण विभाग को विशेष निर्देश देकर यथाशीघ्र इन आवारा कुत्तों के झुंड को नियंत्रित में लेने तथा मृतक के परिजनों को 10-10 लाख रुपए अनुदान दिलाने की दिशा में पहल करने की कृपा करें।
Comments
Post a Comment