सहरसा: एयरपोर्ट जैसे दिखेगा सहरसा रेलवे स्टेशन , मिलेंगी वर्ल्ड क्लास सुविधा , तेजी से चल रहा है काम

एयरपोर्ट जैसे दिखेगा सहरसा रेलवे स्टेशन , मिलेंगी वर्ल्ड क्लास सुविधा , तेजी से चल रहा है काम 


  चर्चित इंडिया न्यूज़ / संपादक / विजय कुमार चौधरी (सहरसा ) सहरसा रेलवे स्टेशन को अमृत भारत योजना के तहत नए रूप में तैयार किया जा रहा है । स्टेशन पर तीन एस्केलेटर लगाए जाएंगे और इसे एयरपोर्ट जैसा लुक मिलेगा । काम तेजी से चल रहा है । 

 * सहरसा स्टेशन को एयरपोर्ट जैसा लुक मिलेगा

 * तीन एस्केलेटर लगाए जाएंगे । काम तेजी से चल रहा है, 31 जुलाई तक पहला एस्केलेटर तैयार ।

सहरसा : अब सहरसा रेलवे स्टेशन पूरी तरह बदलने जा रहा है. अमृत भारत योजना के तहत स्टेशन को नए रूप में तैयार किया जा रहा है. जल्द ही यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा. स्टेशन को इस तरह से बनाया जा रहा है कि लोग देखकर हैरान रह जाएंगे. कहा जा रहा है कि यह स्टेशन अब पटना जैसे बड़े शहरों की सुविधाओं से लैस होगा और देखने में एयरपोर्ट जैसा अहसास देगा ।स्टेशन की नई बिल्डिंग के बगल में तीन एस्केलेटर (स्वचालित सीढ़ियां) लगाई जाएंगी, जिससे यात्रियों को प्लेटफार्म बदलने में अब किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. यह काम पटना की सम्राट विलटेक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को सौंपा गया है । 

तेजी से चल रहा काम : 
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1, 4 और 5 पर एस्केलेटर लगाए जाएंगे. प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर काम शुरू हो गया है, और उम्मीद की जा रही है कि 31 जुलाई तक पहला एस्केलेटर बनकर तैयार हो जाएगा. बाकी दो प्लेटफॉर्म पर भी जल्द काम शुरू होगा ।

महानगरों जैसी सुविधा : 
पूर्व मध्य रेलवे के डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने बताया कि अब सहरसा स्टेशन को बड़े महानगरों की तरह विकसित किया जा रहा है. यहां यात्रियों को हर आधुनिक सुविधा दी जाएगी, ताकि उन्हें किसी भी तरह की परेशानी न हो. उन्होंने बताया कि स्टेशन का लुक एयरपोर्ट की तरह होगा और यह पूरे कोसी क्षेत्र के लिए गर्व की बात होगी । 

टॉप क्लास एस्केलेटर : 
कंपनी के प्रोजेक्ट इंजीनियर शशांक ने जानकारी दी कि इस योजना के तहत तीनों एस्केलेटर पर करीब 80 लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं. इनमें जॉनसन कंपनी की हाई-क्वालिटी सीढ़ियां लगाई जाएंगी. इन एस्केलेटरों की मदद से यात्री आसानी से एक प्लेटफॉर्म से दूसरे पर जा सकेंगे, और आरओबी (रेल ओवर ब्रिज) पर भी बिना सीढ़ी चढ़े पहुंच सकेंगे. सहरसा के लोग अब एक ऐसे स्टेशन का इंतजार कर रहे हैं जो सिर्फ यात्रा का जरिया नहीं, बल्कि शहर की पहचान बनेगा. साफ-सुथरा, हाईटेक और सुविधाओं से भरपूर स्टेशन सहरसा को एक नया गौरव देगा ।

Comments

Popular posts from this blog

हसनपुर से बिथान रेलखंड निरीक्षण के दौरान डीआरएम का सम्मान , यात्री सुविधाओं के विस्तार की मांग

हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि बनाए गए शिवनारायण यादव उर्फ बऊआ यादव

हसनपुर प्रखंड के औरा ( पटसा) श्री श्री 1008 श्री महाविष्णु यज्ञ का शुभारंभ केन्द्रीय राज्यमंत्री राजभूषण चौधरी ने किया