नालंदा : बिना घूस के अन्न- जल ग्रहण करना पाप समझते थे , DPO अनिल कुमार, शिक्षक के साथ चढ़े निगरानी के हत्थे चढ़ा
नालंदा : बिना घूस के अन्न- जल ग्रहण करना पाप समझते थे , DPO अनिल कुमार, शिक्षक के साथ चढ़े निगरानी के हत्थे चढ़ा
चर्चित इंडिया न्यूज़ / विजय कुमार चौधरी ( नालंदा ) बिहार के नालंदा में रिश्वतखोर पदाधिकारी के साथ एक शिक्षक को गिरफ्तार किया गया है। स्थानीय लोगों की मानें, तो जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रिश्वत के मामले में काफी धार्मिक थे। बिना रिश्वत लिए वो अन्न जल नहीं ग्रहण करते थे। शिक्षकों के साथ स्थानीय लोग इस गिरफ्तारी से काफी खुश हैं।
किसी ने सच कहा है कि भ्रष्टाचार की आंच पर पकी हुई रिश्वत की रोटी खाते वक्त स्वादिष्ट लगती है। लेकिन जब निगरानी जैसी संस्था भ्रष्टाचारियों को गिरफ्तार करती है, तो वे लोग ड्रामा करने लगते हैं। नालंदा में शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार पर निगरानी की नजर एक बार फिर भारी पड़ी है। विशेष निगरानी विभाग की टीम ने हिलसा के महंत विद्यानंदन इंटर कॉलेज में कमेटी गठन के एवज में 20 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (DPO) अनिल कुमार और शिक्षक संजय कुमार को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
रिश्वत लेते गिरफ्तार :
हिलसा स्थित महंत विद्यानंदन इंटर कॉलेज में कमेटी गठन की प्रक्रिया चल रही थी। इसी सिलसिले में शिक्षक संजय कुमार और डीपीओ अनिल कुमार ने एक व्यक्ति से 20 हजार रुपए की अवैध मांग की थी। पीड़ित व्यक्ति ने इस मामले की शिकायत निगरानी विभाग से की। शिकायत के सत्यापन के बाद निगरानी टीम ने जाल बिछाया और सोमवार को जैसे ही आरोपी रिश्वत की रकम ले रहे थे, उन्हें मौके पर ही धर दबोचा गया।
Comments
Post a Comment