प्रथम प्रयास में NEET में शानदार सफलता: कुशेश्वरस्थान के नवनीत कुमार ने 720 में 529 अंक लाकर रचा कीर्तिमान

प्रथम प्रयास में NEET में शानदार सफलता: कुशेश्वरस्थान के नवनीत कुमार ने 720 में 529 अंक लाकर रचा कीर्तिमान 
सफल छात्र को मिठाई खिलते बीडीओ ललन कुमार चौधरी 

चर्चित इंडिया न्यूज़  / विजय कुमार चौधरी/ दरभंगा (कुशेश्वरस्थान):
कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र के सिमराहा गांव टोला आकोनमा निवासी नवनीत कुमार ने NEET 2025 परीक्षा में प्रथम प्रयास में ही 720 में 529 अंक प्राप्त कर शानदार सफलता हासिल की है। इस उपलब्धि से न केवल उनके परिवार में बल्कि पूरे दरभंगा जिला एवं कुशेश्वरस्थान विधानसभा में खुशी और गर्व का माहौल है।
इस सफलता की जानकारी मिलते ही NSUI दरभंगा जिला अध्यक्ष दिलखुश कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर नवनीत को बधाई देते हुए कहा कि यह हमारे क्षेत्र के छात्रों के लिए एक प्रेरणादायक उपलब्धि है। उन्होंने बताया कि नवनीत कुमार, समाजसेवी त्रिभुवन कुमार के भतीजे हैं और इस सफलता ने पूरे परिवार को गौरवान्वित किया है।

समाजसेवी त्रिभुवन कुमार ने कहा, “मुझे गर्व है कि मेरे भतीजे ने मेरे आदर्शों को अपना प्रेरणा स्रोत मानते हुए शिक्षा को अपने जीवन का लक्ष्य बनाया। मैं हमेशा क्षेत्र के छात्र-छात्राओं से अपील करता हूँ कि वे शिक्षा को अपना हथियार बनाएं।”

नवनीत के पिता निरंजन कुमार, माता रंजू देवी और दादा समाजसेवी विष्णुदेव यादव ने भी इस सफलता पर खुशी व्यक्त की और नवनीत के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ललन कुमार चौधरी ने नवनीत को कार्यालय बुलाकर मिठाई खिलाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, "जब हमारे क्षेत्र के छात्र आगे बढ़ते हैं और बड़ी परीक्षाएं पास करते हैं तो पूरे समाज को गर्व होता है।"

पूर्व जिला परिषद सदस्य सुनील कुमार सुमन, पूर्व मुखिया शिवबालाक यादव, विधायक प्रतिनिधि शिवनारायण यादव स्थानीय विधायक अमन भूषण हजारी शशि भूषण राय पूर्व मंत्री डॉ मदन मोहन झा VIP का राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सहनी माधव कुमार प्रदेश प्रतिनिधि शंकर झा आरटीआई एक्टिविस्ट विनोद कुमार, समाजसेवी सुशील कुमार मधुकांत मिंटू झा प्रमुख हीरा सिंह उप प्रमुख संतोष यादव मुखिया मुजीब राज किशोर अविनाशl आजाद पप्पू माझी वीरेंद्र चौपाल अल्लाउद्दीन रणवीर यादव, रणधीर यादव, प्रमोद यादव, सुरेश यादव, शंकर यादव, अरविंद कुमार, शिक्षकगण सूर्यबली यादव, मुकेश शर्मा,अनिल कुमार, घनश्याम शर्मा, डॉ. डीके शर्मा, डॉ. गौरी शंकर झा, डॉ. संजय कुमार, पूर्व सरपंच घनश्याम यादव, शशि भूषण शास्त्री, अशोक यादव, बैजनाथ यादव, बच्चा बाबू यादव, दहेज मुक्त मिथिला के जिला संयोजक मनोज शर्मा, रामकुमार नायक सहित क्षेत्रवासियों ने नवनीत को आशीर्वाद दिया।

शिक्षा के क्षेत्र में नवनीत की यह उपलब्धि आने वाले छात्र-छात्राओं के लिए एक मार्गदर्शक बनकर उभरेगी। संपूर्ण कुशेश्वरस्थान विधानसभा की ओर से नवनीत कुमार को ढेर सारी शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद।

Comments

Popular posts from this blog

हसनपुर से बिथान रेलखंड निरीक्षण के दौरान डीआरएम का सम्मान , यात्री सुविधाओं के विस्तार की मांग

हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि बनाए गए शिवनारायण यादव उर्फ बऊआ यादव

हसनपुर प्रखंड के औरा ( पटसा) श्री श्री 1008 श्री महाविष्णु यज्ञ का शुभारंभ केन्द्रीय राज्यमंत्री राजभूषण चौधरी ने किया