सरकारी विद्यालयों में एनसीईआरटी पाठ्यक्रम की शुरुआत शैक्षणिक स्तर को काफी सुदृढ़ करेगा :- सुशांत यादव
सरकारी विद्यालयों में एनसीईआरटी पाठ्यक्रम की शुरुआत शैक्षणिक स्तर को काफी सुदृढ़ करेगा :- सुशांत यादव चर्चित इंडिया न्यूज़ / विजय कुमार चौधरी / ( समस्तीपुर ) बिहार सरकार के अंतर्गत संचालित सरकारी मध्य,माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में एनसीईआरटी पाठ्यक्रम के तहत पठन पाठन का कार्य जारी है। इस बाबत समस्तीपुर जिला के शिक्षक सुशांत यादव सुमित ने बताया कि बिहार सरकार के सरकारी विद्यालयों में एनसीईआरटी पाठ्यक्रम की शुरुआत शैक्षणिक स्तर को काफी सुदृढ़ करेगा । सुशांत ने बताया कि राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद(एनसीईआरटी) पाठ्यक्रम भारत में स्कूली शिक्षा के लिए एक व्यापक और मानक ढांचा प्रदान करता है। इस पाठ्यक्रम के तहत शामिल पाठयपुस्तकों में सभी पाठ सरल और सटीक भाषाओं में लिखी जाती है जिससे छात्रों को अवधारणाओं को समझने में काफी आसानी होती है। उन्होंने बताया कि एनसीईआरटी पाठ्यक्रम रटने पर आधारित नहीं है और यह छात्रों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए तैयार करता है। साथ ही यह पाठ्यक्रम भारत में शिक्षा प्रणाली को मानकीकृत करने में भी काफी मदद...