बिथान में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में कस्तूरबा गांधी की जयंती समारोह का आयोजन किया गया

कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में कस्तूरबा गांधी की जयंती समारोह का आयोजन किया गया 

संवाददाता : विजय कुमार चौधरी 

समस्तीपुर(बिथान):- स्थानीय कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में कस्तूरबा गांधी की जयंती एंव आठवीं पास छात्राओं की विदाई समारोह का आयोजन हुआ। सर्वप्रथम छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की शुरुआत बीईओ मनोज कुमार मिश्र एवं संचालक मुसहरु पंडित ने की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कस्तूरबा में पिछड़े व कमजोर वर्ग की बालिका शिक्षा ग्रहण करती हैं । इनमें पढ़ने की जो ललक दिखाई देती है, उससे यह उम्मीद जगती है कि आने वाले भविष्य में ये बालिकाएं अवश्य कुछ कर दिखाएगी। यहां की बालिकाओं को समाज में अनुशासित रहने की सीख दी गई है, जो कि भविष्य के लिए शुभ संकेत है। ये बालिकाएं आठवीं पास कर आगे की पढ़ाई करने के लिए केजीबीवी के टाईप- 4( वर्ग 09 से वर्ग 12) में जाएगी।इसलिए अब अभिभावक को उसी स्नेह के साथ उनकी आगे की पढ़ाई जारी रखनी चाहिए। साथ ही उन्हें बालकों से कम बालिकाओं को न समझने की भी बात बताई गई । समारोह के दौरान पदाधिकारी व विद्यालय प्रशासन ने अभिभावकों से यह भी कहा कि वे हमेशा तत्पर रहेंगे कि इन बालिकाओं को कोई तकलीफ हो तो उसे दूर करें। विदाई समारोह के समय आठवीं वर्ग की बालिकाएं की आंखे नम थी। वार्डन अनिला कुमारी ने कस्तूरबा गांधी की जीवनी पर चर्चा करते हुए उनके विचारों को आत्मसात करने की बात कही।  मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक रमेश कुमार यादव,पूर्व बीआरपी गुणानंद प्रसाद,शिक्षक बाल विजय कुमार,अनिल कुमार प्रभाकर दिलीप पासवान, लेखापाल मंजय कुमार, शिक्षिका शिवानी कुमारी,संतोषी कुमारी, रूपम कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

हसनपुर से बिथान रेलखंड निरीक्षण के दौरान डीआरएम का सम्मान , यात्री सुविधाओं के विस्तार की मांग

हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि बनाए गए शिवनारायण यादव उर्फ बऊआ यादव

हसनपुर प्रखंड के औरा ( पटसा) श्री श्री 1008 श्री महाविष्णु यज्ञ का शुभारंभ केन्द्रीय राज्यमंत्री राजभूषण चौधरी ने किया