हसनपुर में आयोजित राजद पंचायती राज प्रकोष्ठ के सम्मेलन में आगामी 24 अप्रैल को पटना चलने का किया गया आह्वान
हसनपुर में आयोजित राजद पंचायती राज प्रकोष्ठ के सम्मेलन में आगामी 24 अप्रैल को पटना चलने का किया गया आह्वान
चर्चित इंडिया न्यूज़ / विजय कुमार चौधरी/ समस्तीपुर( हसनपुर/बिथान/सिंघिया):- जिला राष्ट्रीय जनता दल पंचायती राज प्रकोष्ठ का जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हसनपुर बाज़ार के अग्रसेन भवन में किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राजेंद्र साह ने किया वहीं मंच संचालन पूर्व विधायक सुनील कुमार पुष्पम के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद राजद पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद विद्यार्थी ने कहा कि आगामी बिहार विधान सभा चुनाव 2025 में बिहार में
तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनने वाली है और इसके लिए राजद के कार्यकर्ता पूरी मेहनत के साथ क्षेत्र में लोगों के बीच राजद के नीतियों,सिद्धांतों और काम को लेकर जाए। इस दौरान कार्यकर्ताओं से 24 अप्रैल को पटना में पार्टी के पंचायती राज प्रकोष्ठ के द्वारा आयोजित की जाने वाली राज्य स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में पार्टी के कार्यकर्ताओं को चलने का निमंत्रण भी दिया गया।मौके पर राजद के प्रदेश महासचिव प्रेमप्रकाश शर्मा, बेगूसराय महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्षता प्रेमलता यादव, साहेब पासवान,अमरजीत कुशवाहा, राजद पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव गंगाप्रसाद विद्यार्थी, पूर्व मुखिया रामचंद्र यादव, राजद व्यावसायिक प्रकोष्ठ के नेता अमित जायसवाल,पुष्पेश कुमार,शांति देवी,सुभाष यादव सहित अन्य पार्टी नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे। इधर हसनपुर विधानसभा क्षेत्र में आज के कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। आमलोगों में इस बात की खूब चर्चा हो रही है कि इस सम्मेलन में पार्टी के कई समर्पित व निष्ठावान दिग्गज राजद नेताओं की उपस्थिति नहीं के बराबर दिखी। लोगों ने इसे पार्टी में गुटबाजी के तौर पर देखे जाने की भी बात कही । बताया जाता है कि हसनपुर विधानसभा क्षेत्र में राष्ट्रीय जनता दल के समर्पित व निष्ठावान पार्टी नेताओं में राजद के दिग्गज नेता रामनारायण मंडल, पूर्व जिला पार्षद सह राजद किसान सेल के प्रदेश उपाध्यक्ष शंभूभूषण यादव, हसनपुर विधानसभा क्षेत्र की विधायक प्रतिनिधि सह पूर्व प्रमुख बिभा देवी , राजद के युवा नेता नीरज यादव , प्रखंड राजद अध्यक्ष हसनपुर सह देवड़ा पंचायत के मुखिया रामप्रमोद यादव सहित हसनपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले तीनों प्रखंड के कई समर्पित व निष्ठावान पार्टी नेता व कार्यकर्ता इस कार्यकर्ता सम्मेलन से नदारद दिखे। इस बाबत हसनपुर विधानसभा
क्षेत्र के राजनीतिक पंडितों के अनुसार अगर समय रहते पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के द्वारा इस मसले को नहीं सुलझाया गया तो निश्चित तौर पर आगामी विधानसभा चुनाव 2025 में पार्टी को इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा ।
Comments
Post a Comment