सरकारी विद्यालयों में एनसीईआरटी पाठ्यक्रम की शुरुआत शैक्षणिक स्तर को काफी सुदृढ़ करेगा :- सुशांत यादव

सरकारी विद्यालयों में एनसीईआरटी पाठ्यक्रम की शुरुआत शैक्षणिक स्तर को काफी सुदृढ़ करेगा :- सुशांत यादव 

चर्चित इंडिया न्यूज़  / विजय कुमार चौधरी / ( समस्तीपुर ) बिहार सरकार के अंतर्गत संचालित सरकारी मध्य,माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में एनसीईआरटी पाठ्यक्रम के तहत पठन पाठन का कार्य जारी है। इस बाबत समस्तीपुर जिला के शिक्षक सुशांत यादव सुमित ने बताया कि बिहार सरकार के सरकारी विद्यालयों में एनसीईआरटी पाठ्यक्रम की शुरुआत शैक्षणिक स्तर को काफी सुदृढ़ करेगा । सुशांत ने बताया कि राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद(एनसीईआरटी) पाठ्यक्रम भारत में स्कूली शिक्षा के लिए एक व्यापक और मानक ढांचा प्रदान करता है। इस पाठ्यक्रम के तहत शामिल पाठयपुस्तकों में सभी पाठ सरल और सटीक भाषाओं में लिखी जाती है जिससे छात्रों को अवधारणाओं को समझने में काफी आसानी होती है। उन्होंने बताया कि एनसीईआरटी पाठ्यक्रम रटने पर आधारित नहीं है और यह छात्रों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए तैयार करता है। साथ ही यह पाठ्यक्रम भारत में शिक्षा प्रणाली को मानकीकृत करने में भी काफी मदद करता है । उनके अनुसार बिहार सरकार के सरकारी विद्यालयों में इस पाठ्यक्रम के तहत पठन पाठन कराए जाने के लिए सभी शिक्षकों को भी अपनी शैक्षणिक कौशल का इस्तेमाल करते हुए छात्र छात्राओं को संबंधित विषयों के पाठ की अवधारणा से पूरी तरह अवगत कराना होगा ताकि उन्हें इस पाठ्यचर्या के किसी पाठ को समझने में कोई कठिनाई न हो। इसके अलावा छात्र छात्राओं के लिए भी संबंधित विषयों के शिक्षक के साथ सवाल जवाब करना भी कहीं न कहीं उनके लिए इस पाठ्यक्रम को समझने में काफी मददगार साबित होगा। वहीं शिक्षकों के लिए भी तर्कपूर्ण तरीके से पाठ की अवधारणाओं को समझाने की कला उन्हें काफी सहज रखेगी एवं इसके लिए सभी शिक्षकों को अपने अपने विषयवस्तु पर पूर्व तैयारी करना बहुत कारगर कदम साबित होगा।

Comments

Popular posts from this blog

हसनपुर से बिथान रेलखंड निरीक्षण के दौरान डीआरएम का सम्मान , यात्री सुविधाओं के विस्तार की मांग

हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि बनाए गए शिवनारायण यादव उर्फ बऊआ यादव

हसनपुर प्रखंड के औरा ( पटसा) श्री श्री 1008 श्री महाविष्णु यज्ञ का शुभारंभ केन्द्रीय राज्यमंत्री राजभूषण चौधरी ने किया