लखीसराय में शिक्षा विभाग में 35 करोड़ का घोटाला , अब डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने दिए जांच के आदेश

लखीसराय में शिक्षा विभाग में 35 करोड़ का घोटाला , अब डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने दिए जांच के आदेश 

डीएम मिथलेश मिश्र ने शिक्षा विभाग में घोटाले की जांच को लेकर 42 टीम का गठन किया., टीम ने जांच कर पूरी रिपोर्ट सौंपी, जिसमें चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं ।


चर्चित इंडिया न्यूज़ / विजय कुमार चौधरी ( लखीसराय ) लखीसराय जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां शिक्षा विभाग में 35 करोड़ रुपये के घोटाले का खुलासा हुआ है. जी बिहार-झारखंड ने इस घोटाले को उजागर किया. जिसके बाद अब बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने जांच के आदेश दिए हैं. बता दें कि लखीसराय के कई स्कूलों में असैनिक कार्यों के नाम पर फर्जी तरीके से लाखों रुपये की अवैध निकासी की गई. ये राशि बिना किसी काम को पूरा किए निकाल ली गई और इसमें शिक्षा विभाग के अधिकारियों, अभियंताओं और वेंडरों की मिलीभगत सामने आई है. बताया जा रहा है तकरीबन 30 से 35 करोड़ रुपए के वित्तीय अनियमितता का मामला सामने आने के बाद डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ को जांच का आदेश दिया है । 
सूर्यगढ़ा विधायक प्रह्लाद यादव ने भी इस घोटाले को लेकर निगरानी विभाग में शिकायत करने की तैयारी शुरू कर दी है. मामला बढ़ता देख डीएम मिथलेश मिश्र ने शिक्षा विभाग में घोटाले की जांच को लेकर 42 टीम का गठन किया. टीम ने जांच कर पूरी रिपोर्ट सौंपी, जिसमें चौंकाने वाले खुलासे हुए. 90 योजनाएं ऐसी हैं, जिनमें काम शुरू नहीं हुआ लेकिन भुगतान कर दिया गया. 190 योजनाएं अधूरी हैं, लेकिन उन्हें पूरा दिखाकर फंड निकाला गया है. करीब 35 स्कूलों के प्रधानाध्यापकों ने कहा है कि उनके फर्जी हस्ताक्षर कर राशि निकाली गई. डीएम ने साफ कर दिया है कि इस पूरे मामले में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा और सख्त कार्रवाई तय है ।

Comments

Popular posts from this blog

हसनपुर से बिथान रेलखंड निरीक्षण के दौरान डीआरएम का सम्मान , यात्री सुविधाओं के विस्तार की मांग

हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि बनाए गए शिवनारायण यादव उर्फ बऊआ यादव

हसनपुर प्रखंड के औरा ( पटसा) श्री श्री 1008 श्री महाविष्णु यज्ञ का शुभारंभ केन्द्रीय राज्यमंत्री राजभूषण चौधरी ने किया