मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में स्वाध्याय को ही बताया सफलता का मूल मंत्र :- सुशांत यादव
मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में स्वाध्याय को ही बताया सफलता का मूल मंत्र :- सुशांत यादव
चर्चित इंडिया न्यूज़ / विजय कुमार चौधरी ( समस्तीपुर ) बिहार बोर्ड के द्वारा वर्ष 2025 में आयोजित मैट्रिक व इंटर की परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले अधिकांश छात्र छात्राओं ने अपनी सफलता का मूल मंत्र स्वाध्याय को बताया है । उक्त बाते कहते हुए शिक्षक सुशांत यादव सुमित ने बताया कि इस वर्ष के मैट्रिक व इंटर की परीक्षाओं में अच्छे अंक लाकर सफलता प्राप्त करने वाले अधिकांश छात्र छात्राओं ने ग्रामीण परिवेश में रहते हुए भी स्वाध्याय के बदौलत इस मुकाम को हासिल किया है। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में किसी भी छात्र छात्रा को विद्यालय व कोचिंग संस्थानों के गुरुजनों के कुशल मार्गदर्शन के अलावा स्वाध्याय ही उन्हें अच्छी सफलता दिला सकता है। आज के दौर में स्वाध्याय के अलावा एकाग्रचित प्रयास व अनुशासित जीवनशैली किसी भी छात्र छात्राओं के लिए बहुत अनिवार्य है। इसलिए हम सभी अभिभावकों व शिक्षकों को बच्चों को बेहतर शैक्षणिक माहौल देने के साथ साथ उन्हें हमेशा स्वाध्याय के लिए प्रेरित करते रहना चाहिए । बढ़ती आबादी के बीच अच्छे क्षेत्र में कैरियर बनाने के लिए किसी भी छात्र व छात्राओं को स्वाध्याय ही अच्छी सफलता दिला सकता है। स्कूल व कोचिंग संस्थानों के द्वारा सुझाए गए मार्ग पर चलने के साथ साथ सभी छात्र छात्राओं को इस बात का विशेष ख्याल रखना चाहिए एवं उन छात्र छात्राओं का अनुसरण करना चाहिए जिन्होंने स्वाध्याय के बदौलत अच्छी मुकाम हासिल की है।
Comments
Post a Comment