Posts

Showing posts from June, 2023

कमाल का कैंप में मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया विजय कुमार चौधरी / समस्तीपुर ( हसनपुर ) हसनपुर प्रखंड के रामपुर रजवा पंचायत के मध्य विद्यालय रामपुर रजवा विद्यालय में कमाल का कैंप के तहत छात्र छात्राओं का प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया । जिसमें कक्षा 6 एवं कक्षा 7 के छात्र छात्राओं के बीच चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया I जिसमें प्रथम स्थान आरती कुमारी वर्ग 6 की छात्रा रही । द्वितीय स्थान सुमन राज वर्ग 6 के छात्र रहे I तृतीय स्थान अनुराग कुमार गुप्ता वर्ग 6 के छात्र ने लाया । सफल छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया I सभी शिक्षकों ने छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना किया । मौके पर प्रधानाध्यापक प्रवीण कुमार , शिक्षा सेवक राजेश कुमार राजेश ,राजू कुमार मल्लिक, मिथिलेश चौधरी रामदुलार सदा उपस्थित थे I

Image

समस्तीपुर में नगर निगम के आयुक्त ने साफ-सफाई व्यवस्था को लेकर सफाई एजेंसियों को लगाई फटकार कहा- कोताही नहीं होगी बर्दाश्त विजय कुमार चौधरी ( समस्तीपुर ) समस्तीपुर नगर निगम के नगर आयुक्त ने शहर की साफ-सफाई व्यवस्था को लेकर सफाई एजेंसियों को कड़ी फटकार लगाई है। उन्होंने साफ-साफ लहजों में कहा है कि शहर की साफ-सफाई व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बता दें कि मानसून के दौरान नगर निगम क्षेत्र में जल जमाव एक बड़ी समस्या है। इसको देखते हुए नगर निगम प्रशासन इस वर्ष नालियों की सफाई को लेकर विशेष अभियान के तहत युद्ध स्तर पर नालियों के उड़ाही और साफ-सफाई करायी जा रही है। इस विशेष सफाई अभियान के दौरान नालियों में महीनों से जमा हुए मिट्टी व कचरे को निकालने का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। वहीं, बताया गया है कि अब तक नगर निगम क्षेत्र के कुल 140 नालियों की उड़ाही की जा चुकी है। नगर निगम प्रशासन का दावा है कि शहर के विभिन्न नालों की साफ-सफाई का काम अंतिम चरण में है और बचे हुए नालों की सफाई का काम तेजी से समाप्त कराया जा रहा है। ताकि शहर वासियों को जलजमाव का दंश न झेलना पड़े। इस बाबत नगर आयुक्त विभूति रंजन चौधरी ने बताया कि बारिश में शहरवासियों को होने वाली समस्याओं के निजात के लिए शहर के विभिन्न बड़े नालों से जमे गाद को निकाला जा रहा है। ताकि विभिन्न वार्डों में जलजमाव न हो और बारिश के पानी की निकासी सुगमता के साथ हो सके, इसके लिए पिछले कई दिनों से सफाई का काम किया जा रहा है। सफाई कार्य को मजदूरों के अलावा जेसीबी, ट्रैक्टर एवं अन्य वाहनों के माध्यम से पूर्ण करने का काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ट्रैफिक व्यवस्था को देखते हुए रात्रि कालीन साफ-सफाई और नाला उड़ाही का कार्य कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शहर के बहादुरपुर, बंगाली टोला, स्टेशन रोड, मारवाड़ी बाजार, गोला रोड, आर्य समाज रोड, काशीपुर एवं ताजपुर रोड सहित शहर के विभिन्न वार्डों में दो से तीन पालियों में साफ-सफाई व कचरे का उठाव कराया जा रहा है। वहीं, उन्होंने कहा कि शहर के सभी प्रमुख नालों की उड़ाही करायी गई है, शेष बचे नालों की साफ-सफाई व उड़ाही जल्द ही पूर्ण कर लिया जाएगा।

Image

हथियार व गोली के साथ 3 अपराधी गिरफ्तार,एसपी ने किया उद्भेदन समस्तीपुर ( विभूतिपुर ) थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता के माध्यम से समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने बताया कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में विभूतिपुर थाना द्वारा छापेमारी कर सक्रिय गैंग को गिरफ्तार किया है। गुप्त सूचना के आधार पर पकाही स्थित बगीचे से बैजनाथ महतो की गिरफ्तारी की गई। बैजनाथ महतो के बताएं निशानदेही पर छापेमारी कर राम उदय महतो एवं रामलाल महतो को गिरफ्तार किया गया तथा उनके घर से 09 एमएम का एक कार्बाइन,एक देसी कट्टा,09 एमएम का 18 पीस गोली,एक कार्बाइन का मैग्जीन,एक कार्बाइन का चार्जर,चार्जर में लोडेड 7.62 एमएम के 05 पीस गोली और दो मोबाइल बरामद की गई। बताया गया कि विभूतिपुर थाना कांड संख्या 20/23 में बैजनाथ महतो की पत्नी सावित्री देवी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। बैजनाथ महतो की गिरफ्तारी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में विशेष टीम बनाकर छापेमारी की जा रही थी। छापेमारी टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवम कुमार, विभूतिपुर थाना अध्यक्ष संदीप कुमार पाल,पुअनि नवीन कुमार,प्रियंका कुमारी,सअनि दिनेश कुमार सिंह,राजेश कुमार सिंह,मनोज कुमार, बीएमपी सिपाही विजय शंकर सिंह संजीव नियोजन शामिल थे।

Image

बकरीद को लेकर समस्तीपुर पुलिस अलर्ट मोड में निकाला गया फ्लैग मार्च शांतिपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने का संदेश विजय कुमार चौधरी समस्तीपुर / समस्तीपुर में बकरीद पर्व को लेकर समस्तीपुर जिले में सदर एसडी पीओ समेत कई थानों की पुलिस के द्वारा समाहरणालय परिसर से फ्लैग मार्च निकाला गया। बकरीद के पर्व को लेकर पुलिस अलर्ट है और सुरक्षा के सभी पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं। फ्लैग मार्च में शामिल पुलिस अधिकारियों ने चौक-चौराहों के अलावे शहर से सटे ग्रामीण इलाको में लोगों को शांतिपूर्ण एवं आपसी भाईचारे के साथ मिलजुल कर त्योहार मनाने की अपील की है। एसडीपीओ संजय पांडेय ने बताया कि लोगों को आपसी भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की गई। शांति व्यवस्था में खलल डालने वालों को पुलिस चिन्हित कर कार्रवाई करेगी। उन्होंने बताया कि बकरीद को देखते हुए सोशल मीडिया यथा फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप ग्रुप आदि पर विशेष ध्यान पुलिस रख रही है। ताकि अफवाह फैलाने, माहौल बिगाड़ने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा सके। बता दें कि बुधवार को समस्तीपुर जिला मुख्यालय से मुफस्सिल थाना क्षेत्र, मथुरापुर ओपी क्षेत्र, मुसरीघरारी थाना क्षेत्र इत्यादि क्षेत्र से फ्लैग मार्च गुजरी है। इस दौरान पुलिस जगह-जगह पर रुक-रुक कर बकरीद का त्योहार शांति पूर्वक व भाईचारे के साथ मनाने का अपील कर रहे हैं।

Image

विभिन्न मांगों को लेकर आशा कार्यकर्ता एवं फैसिलिटेटर 12 जुलाई से करेंगी अनिश्चितकालीन हड़ताल जनादेश समस्तीपुर / 10 हजार रूपये मानदेय देने, राज्य कर्मी का दर्जा देने, बकाया राशि का भुगतान करने, नियमित पारिश्रमिक देने समेत अन्य मांगों को लेकर आशा कार्यकर्ता एवं फैसिलिटेटर 12 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगी जो मांग पूरा होने तक अनवरत जारी रहेगी। उक्त बातें बुधवार को समस्तीपुर महासंघ कार्यालय में बिहार राज्य आशा कार्यकर्ता संघ (गोपगुट- ऐक्टू) से जुड़े आशा कार्यकर्ताओं एवं फैसिलिटेटरों की बैठक को संबोधित करते हुए संघ के राज्य अध्यक्ष शशि यादव ने कहा। राज्य अध्यक्ष ने आगे कहा कि राज्य के ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा की बुनियाद के रुप में आशा कार्यकर्ता एवं फैसिलिटेटर के सेवा के बदौलत सरकारी संस्थागत प्रस्व एवं जन्म- मृत्यु दर में उल्लेखनीय स्तर पर उपलब्धि हासिल हुई है। मातृ- शिशु मृत्यु दर में भी राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धि हासिल हुई है। टीकाकरण कार्य से लेकर समय- समय पर सरकार द्वारा सौपें गये अन्य कार्यों को आशा कार्यकर्ता सफलतापूर्वक अंजाम देती रही हैं। यहाँ तक कि कोरोना महामारी के दौरान अपना जान जोखिम में डालकर महामारी संबंधी विभिन्न निरोधात्मक कार्यक्रम को भी मुस्तैदी व लगन के साथ आशाओं ने पूरा किया।विश्व स्वास्थ्य संगठन से लेकर पटना उच्च न्यायालय तक ने भी आशाओं के कार्यों की प्रशंसा की है। लेकिन सरकार आशाओं को दोयम दर्जे का कर्मी का दर्जा दे रखा है। आशाओं की समस्याओं ने सरकार को कोई लेना- देना नहीं है। संघ द्वारा डेलीगेट, स्मार- पत्र, धरना-प्रदर्शन जैसे सांकेतिक आंदोलनों के माध्यम से सरकार का ध्यानाकृष्ट कराने की कोशिश की गई। लेकिन दुख की बात है कि अभी तक सरकार एवं राज्य स्वास्थ्य समिति मांगों की पूर्ति एवं समस्याओं के समाधान का कोई निर्णय नहीं ली। अंततः बाध्य होकर आशा सयुक्त संघर्ष मंच के अह्वान पर 12 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू किया जाएगा जिसकी सारी जबाबदेही सरकार पर होगी।कार्यक्रम की अध्यक्षता कल्पना कुमारी ने की तथा बैठक में विचार व्यक्त संगम कुमारी, पुष्पा कुमारी, विभा कुमारी, सुनीता कुमारी, संगीता कुमारी, प्रिति कुमारी, सीता देवी, मंजू देवी, निभा देवी, ममता कुमारी, ऐपवा जिला अध्यक्ष बंदना सिंह ने किया। उक्त आशय की जानकारी भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।

Image

पटना से वीडियो कॉल पर डॉक्टर करवा रही थी ऑपरेशन , भाड़े की नर्स द्वारा प्रसूता की गलत नस काटने से हुई मौत बिहार ( पूर्णिया ) पूर्णिया में एक डॉक्टर पर वीडियो कॉल के जरिए प्रेग्नेंट महिला का ऑपरेशन कराने का आरोप लगा है। ऑपरेशन के दौरान 22 वर्षीय महिला की मौत हो गई है। परिजन का आरोप है कि हॉस्पिटल की संचालिका डॉ. सीमा कुमारी पटना में थी। उन्होंने वीडियो कॉल के जरिए भाड़े पर नर्स बुलाकर ऑपरेशन करवाई। ऑपरेशन के दौरान प्रसूता की नस कट गई, जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हालांकि, मौत से पहले महिला ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया।घटना के बाद से अस्पताल के स्टाफ फरार हैं। वहीं, प्रसूता की मौत के बाद उसके परिजन उग्र हैं। अस्पताल प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने महिला के परिजन से बातचीत कर समझाने की कोशिश की। इसके साथ ही जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने मृतका के परिजन से मुलाकात कर प्रशासन से कार्रवाई की मांग की हैं।स्टाफ ने कहा- नस कट गई हैमृतका के भाई विनय कुमार और चचेरे ससुर शशिधर कुमार गिरि ने बताया कि प्रसव पीड़ा होने पर समर्पण मेटरनिटी अस्पताल में एडमिट कराया। पासवान टोला की एक महिला पूनम देवी अस्पताल लेकर आई थी। वो खुद को आशा कार्यकर्ता बता रही थी।प्रसव की तारीख आज से एक सप्ताह बाद की तय थी। वहीं, सोमवार दोपहर करीब 3 बजे प्रसूता को प्रसव कक्ष में ले जाया गया। रात करीब 10 बजे प्रसव कक्ष से निकल रहे स्टाफ से पूछा तो उसने बताया कि ऑपरेशन के दौरान नस कट गया है।इसके बाद परिवार के कुछ लोग अंदर गए तो महिला मृत पड़ी थी। हालांकि, मृतका के दोनों नवजात सही-सलामत हैं। शशिधर ने बताया कि प्रसूता का ऑपरेशन वीडियो कॉल के जरिए पटना में बैठी अस्पताल संचालिका डॉक्टर सीमा कुमारी ने भाड़े पर नर्स और कंपाउंडर को बुलाकार करवाई है।अस्पताल छोड़कर फरार है कर्मीआईसीयू में एडमिट नवजात की देखभाल कर रहे स्टाफ को छोड़कर सभी कर्मचारी ताला लगाकर मौके से फरार हो गए हैं। घटना की सूचना खजांची थाने को दी गई। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मृतका के परिजनों से बातचीत की कोशिश में जुटी है। वहीं मौके पर मौजूद आशा कार्यकर्ता पूनम देवी ने बताया कि उन्हें लगा कि महिला का प्रसव सरकारी अस्पताल में नहीं हो पाएगा। इसकी वजह से वह प्रसूता को सरकारी अस्पताल के बजाए लाइन बाजार स्थित निजी अस्पताल लेकर आई।क्या कहती है पुलिसखजांची थाने के एएसआई राम सेवक राम ने बताया कि प्रसूता को निजी अस्पताल में प्रसव पीड़ा होने पर एडमिट कराया गया था। इलाज के दौरान प्रसूता की मौत हो गई है। हालांकि, महिला के दोनों बच्चे सुरक्षित हैं। अस्पताल छोड़कर सभी स्टाफ फरार हैं। जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Image

प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया समस्तीपुर / विजय कुमार चौधरी ( हसनपुर ) हसनपुर प्रखंड के भुवनेश्वर सिंह उच्च विद्यालय आतापुर नकुनी में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा 2023 में विद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र रजनीश आनंद को विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजकुमार रजक ने मेडल व मोमेंटो के द्वारा सम्मानित किया । छात्र रजनीश ने मैट्रिक की परीक्षा 500 में 457 अंक लाकर विद्यालय व अपने माता-पिता का नाम रौशन किया ।वही इंटरमीडिएट साइंस की परीक्षा में 500 में 434 अंक लाकर सौरभ कुमार मिश्रा ने इंटरमीडिएट साइंस संकाय की परीक्षा में विद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया । सौरभ कुमार मिश्रा को पूर्व प्रधानाध्यापक रमाकांत सिंह ने मेडल व मोमेंटो से सम्मानित किया। बिहार इंटरमीडिएट की परीक्षा 2023 में आर्ट्स संकाय में विकास कुमार साह ने 500 में 422 अंक लाकर क्षेत्र का मान बढ़ाया । मौके पर पूर्व प्रधानाध्यापक रमाकांत सिंह , पूर्व वरीय शिक्षक मुद्रिका प्रसाद सिंह, शिक्षक विनय कुमार यादव, शिक्षक संजीत कुमार, शिक्षक नीरज कुमार ठाकुर, शिक्षक रुदल कुमार व सभी छात्र छात्राएं उपस्थित थे ।

Image

एसएससी कनीय अभियंता की परीक्षा में हसनपुर प्रखंड के प्रितेश के चयन से लोगों में खुशी विजय कुमार चौधरी (हसनपुर) हसनपुर प्रखंड के शासन स्थित कमलपुरा गांव निवासी प्रितेश कुमार ने केंद्रीय एसएससी के द्वारा संचालित कनीय अभियंता की परीक्षा में अंतिम रूप से सफलता प्राप्त कर अपने परिवार सहित पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है।बताया जाता है की प्रितेश कमलपुरा गांव निवासी वरिष्ठ समाजवादी स्मृतिशेष परमेश्वर प्रसाद यादव के सुपौत्र एवं अजय कुमार यादव तथा नीलम देवी के सुपुत्र है। वे बचपन से ही मेधावी छात्र रहे हैं। उन्होंने वर्ष 2009 में न्यू इंडिया सुगर मिल्स हाईस्कूल हसनपुर रोड से मैट्रिक की परीक्षा उत्तीर्ण किया तथा हसनपुर कॉलेज हसनपुर से वर्ष 2011 में इंटर की परीक्षा में उत्तीर्ण होकर भोपाल से बीटेक( सिविल इंजीनियरिंग) की डिग्री प्राप्त कर इस सफलता को प्राप्त किया । प्रितेश ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता सहित अपने गुरुजनों तथा मित्रों को दिया।इनके चयन से पूरे हसनपुर विधानसभा क्षेत्र सहित उनके परिवार में खुशी का माहौल है।प्रितेश की सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए पूर्व प्रभारी चिकत्सा पदाधिकारी हसनपुर श्री जय प्रकाश भिंडवार, श्रीमती लीला भिंडवार, पूर्व विधायक हसनपुर राजकुमार राय, राजद नेत्री बिभा देवी, जद यू नेता विजय यादव,पूर्व जिला पार्षद सह राजद नेता शंभुभूषण यादव, लालन गावस्कर, महेंद्र चौधरी ,पैक्स अध्यक्ष जीवछ कुमार राय,बड़े भाई सुजीत कुमार(प्रखंड पंचायती राज अधिकारी,प्रखंड छौराही),प्रो. विजय कुमार झा,अनुपम जी,पैक्स अध्यक्ष अनिल कुमार झा,भूपेंद्र राय, निरंजन ठाकुर,लखी दास, डॉ मोहम्मद इस्लाम,शिक्षक निखिल कुमार यादव ,बड़गांव गांव निवासी द्रवेश्वर प्रसाद यादव,राजकुमार यादव,अधिवक्ता तेजनारायण यादव ,सेवानिवृत बैंक अधिकारी बिमल कुमार यादव(बैंक ऑफ इंडिया),अनिल यादव, सुनील यादव, संजय सितांशु, निखिल यादव,अरुण यादव, मुकेश यादव, राजेश यादव, लालन गावस्कर ,अखिल यादव, शिक्षक सुशांत यादव सुमित, निशांत यादव अमित (सीनियर मैनेजर, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया),अभिषेक कुमार( सीनियर सेक्शन इंजीनियर,भारतीय रेलवे) सहित सभी शुभचिंतकों ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है ।

Image

भाजपा युवा मोर्चा बेगूसराय के द्वारा लाभार्थी संवाद एवं संपर्क अभियान कार्यक्रम का आयोजन

भाजपा युवा मोर्चा बेगूसराय के द्वारा लाभार्थी संवाद एवं संपर्क अभियान कार्यक्रम का आयोजन  विजय कुमार चौधरी ( बेगूसराय ) भाजपा युवा मोर्चा बेगूसराय के महाजनसंपर्क अभियान के अंतर्गत आज बछवाड़ा विधानसभा के रुदौली पंचायत में भाजपा युवा मोर्चा बेगूसराय के द्वारा लाभार्थी संवाद एवं संपर्क अभियान का कार्यक्रम युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष व लाभार्थी संवाद के प्रभारी नवनीत रंजन के नेतृत्व मे आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मोदी सरकार के यशस्वी नेतृत्व में आम जन मानस के जीवन में आए सार्थक परिवर्तन की विस्तृत चर्चा किया गया। कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे भाजपा जिला महामंत्री कुंदन भारती ने सभा को सम्बोधित करते हुए मोदी सरकार के 9 वर्ष के कार्यकाल में किये गए जनकल्याणकारी योजना व देशहित में किये कार्यो की चर्चा की। साथ ही ग्रामीणों को उनके लाभ से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार आपके विकास के अपने वचन के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है व आगे भी समाजहित की योजनाएं भाजपा सरकार लाते रहेगी। जिसके लाभार्थी हर तबके के लोग बने। इसको सुनिश्चित करने का कार्य भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता करेंगे। कार्यक्रम क...