विभिन्न मांगों को लेकर आशा कार्यकर्ता एवं फैसिलिटेटर 12 जुलाई से करेंगी अनिश्चितकालीन हड़ताल जनादेश समस्तीपुर / 10 हजार रूपये मानदेय देने, राज्य कर्मी का दर्जा देने, बकाया राशि का भुगतान करने, नियमित पारिश्रमिक देने समेत अन्य मांगों को लेकर आशा कार्यकर्ता एवं फैसिलिटेटर 12 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगी जो मांग पूरा होने तक अनवरत जारी रहेगी। उक्त बातें बुधवार को समस्तीपुर महासंघ कार्यालय में बिहार राज्य आशा कार्यकर्ता संघ (गोपगुट- ऐक्टू) से जुड़े आशा कार्यकर्ताओं एवं फैसिलिटेटरों की बैठक को संबोधित करते हुए संघ के राज्य अध्यक्ष शशि यादव ने कहा। राज्य अध्यक्ष ने आगे कहा कि राज्य के ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा की बुनियाद के रुप में आशा कार्यकर्ता एवं फैसिलिटेटर के सेवा के बदौलत सरकारी संस्थागत प्रस्व एवं जन्म- मृत्यु दर में उल्लेखनीय स्तर पर उपलब्धि हासिल हुई है। मातृ- शिशु मृत्यु दर में भी राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धि हासिल हुई है। टीकाकरण कार्य से लेकर समय- समय पर सरकार द्वारा सौपें गये अन्य कार्यों को आशा कार्यकर्ता सफलतापूर्वक अंजाम देती रही हैं। यहाँ तक कि कोरोना महामारी के दौरान अपना जान जोखिम में डालकर महामारी संबंधी विभिन्न निरोधात्मक कार्यक्रम को भी मुस्तैदी व लगन के साथ आशाओं ने पूरा किया।विश्व स्वास्थ्य संगठन से लेकर पटना उच्च न्यायालय तक ने भी आशाओं के कार्यों की प्रशंसा की है। लेकिन सरकार आशाओं को दोयम दर्जे का कर्मी का दर्जा दे रखा है। आशाओं की समस्याओं ने सरकार को कोई लेना- देना नहीं है। संघ द्वारा डेलीगेट, स्मार- पत्र, धरना-प्रदर्शन जैसे सांकेतिक आंदोलनों के माध्यम से सरकार का ध्यानाकृष्ट कराने की कोशिश की गई। लेकिन दुख की बात है कि अभी तक सरकार एवं राज्य स्वास्थ्य समिति मांगों की पूर्ति एवं समस्याओं के समाधान का कोई निर्णय नहीं ली। अंततः बाध्य होकर आशा सयुक्त संघर्ष मंच के अह्वान पर 12 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू किया जाएगा जिसकी सारी जबाबदेही सरकार पर होगी।कार्यक्रम की अध्यक्षता कल्पना कुमारी ने की तथा बैठक में विचार व्यक्त संगम कुमारी, पुष्पा कुमारी, विभा कुमारी, सुनीता कुमारी, संगीता कुमारी, प्रिति कुमारी, सीता देवी, मंजू देवी, निभा देवी, ममता कुमारी, ऐपवा जिला अध्यक्ष बंदना सिंह ने किया। उक्त आशय की जानकारी भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।

Comments

Popular posts from this blog

हसनपुर से बिथान रेलखंड निरीक्षण के दौरान डीआरएम का सम्मान , यात्री सुविधाओं के विस्तार की मांग

हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि बनाए गए शिवनारायण यादव उर्फ बऊआ यादव

हसनपुर प्रखंड के औरा ( पटसा) श्री श्री 1008 श्री महाविष्णु यज्ञ का शुभारंभ केन्द्रीय राज्यमंत्री राजभूषण चौधरी ने किया