समस्तीपुर में नगर निगम के आयुक्त ने साफ-सफाई व्यवस्था को लेकर सफाई एजेंसियों को लगाई फटकार कहा- कोताही नहीं होगी बर्दाश्त विजय कुमार चौधरी ( समस्तीपुर ) समस्तीपुर नगर निगम के नगर आयुक्त ने शहर की साफ-सफाई व्यवस्था को लेकर सफाई एजेंसियों को कड़ी फटकार लगाई है। उन्होंने साफ-साफ लहजों में कहा है कि शहर की साफ-सफाई व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बता दें कि मानसून के दौरान नगर निगम क्षेत्र में जल जमाव एक बड़ी समस्या है। इसको देखते हुए नगर निगम प्रशासन इस वर्ष नालियों की सफाई को लेकर विशेष अभियान के तहत युद्ध स्तर पर नालियों के उड़ाही और साफ-सफाई करायी जा रही है। इस विशेष सफाई अभियान के दौरान नालियों में महीनों से जमा हुए मिट्टी व कचरे को निकालने का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। वहीं, बताया गया है कि अब तक नगर निगम क्षेत्र के कुल 140 नालियों की उड़ाही की जा चुकी है। नगर निगम प्रशासन का दावा है कि शहर के विभिन्न नालों की साफ-सफाई का काम अंतिम चरण में है और बचे हुए नालों की सफाई का काम तेजी से समाप्त कराया जा रहा है। ताकि शहर वासियों को जलजमाव का दंश न झेलना पड़े। इस बाबत नगर आयुक्त विभूति रंजन चौधरी ने बताया कि बारिश में शहरवासियों को होने वाली समस्याओं के निजात के लिए शहर के विभिन्न बड़े नालों से जमे गाद को निकाला जा रहा है। ताकि विभिन्न वार्डों में जलजमाव न हो और बारिश के पानी की निकासी सुगमता के साथ हो सके, इसके लिए पिछले कई दिनों से सफाई का काम किया जा रहा है। सफाई कार्य को मजदूरों के अलावा जेसीबी, ट्रैक्टर एवं अन्य वाहनों के माध्यम से पूर्ण करने का काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ट्रैफिक व्यवस्था को देखते हुए रात्रि कालीन साफ-सफाई और नाला उड़ाही का कार्य कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शहर के बहादुरपुर, बंगाली टोला, स्टेशन रोड, मारवाड़ी बाजार, गोला रोड, आर्य समाज रोड, काशीपुर एवं ताजपुर रोड सहित शहर के विभिन्न वार्डों में दो से तीन पालियों में साफ-सफाई व कचरे का उठाव कराया जा रहा है। वहीं, उन्होंने कहा कि शहर के सभी प्रमुख नालों की उड़ाही करायी गई है, शेष बचे नालों की साफ-सफाई व उड़ाही जल्द ही पूर्ण कर लिया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

हसनपुर से बिथान रेलखंड निरीक्षण के दौरान डीआरएम का सम्मान , यात्री सुविधाओं के विस्तार की मांग

हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि बनाए गए शिवनारायण यादव उर्फ बऊआ यादव

हसनपुर प्रखंड के औरा ( पटसा) श्री श्री 1008 श्री महाविष्णु यज्ञ का शुभारंभ केन्द्रीय राज्यमंत्री राजभूषण चौधरी ने किया