एसएससी कनीय अभियंता की परीक्षा में हसनपुर प्रखंड के प्रितेश के चयन से लोगों में खुशी विजय कुमार चौधरी (हसनपुर) हसनपुर प्रखंड के शासन स्थित कमलपुरा गांव निवासी प्रितेश कुमार ने केंद्रीय एसएससी के द्वारा संचालित कनीय अभियंता की परीक्षा में अंतिम रूप से सफलता प्राप्त कर अपने परिवार सहित पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है।बताया जाता है की प्रितेश कमलपुरा गांव निवासी वरिष्ठ समाजवादी स्मृतिशेष परमेश्वर प्रसाद यादव के सुपौत्र एवं अजय कुमार यादव तथा नीलम देवी के सुपुत्र है। वे बचपन से ही मेधावी छात्र रहे हैं। उन्होंने वर्ष 2009 में न्यू इंडिया सुगर मिल्स हाईस्कूल हसनपुर रोड से मैट्रिक की परीक्षा उत्तीर्ण किया तथा हसनपुर कॉलेज हसनपुर से वर्ष 2011 में इंटर की परीक्षा में उत्तीर्ण होकर भोपाल से बीटेक( सिविल इंजीनियरिंग) की डिग्री प्राप्त कर इस सफलता को प्राप्त किया । प्रितेश ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता सहित अपने गुरुजनों तथा मित्रों को दिया।इनके चयन से पूरे हसनपुर विधानसभा क्षेत्र सहित उनके परिवार में खुशी का माहौल है।प्रितेश की सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए पूर्व प्रभारी चिकत्सा पदाधिकारी हसनपुर श्री जय प्रकाश भिंडवार, श्रीमती लीला भिंडवार, पूर्व विधायक हसनपुर राजकुमार राय, राजद नेत्री बिभा देवी, जद यू नेता विजय यादव,पूर्व जिला पार्षद सह राजद नेता शंभुभूषण यादव, लालन गावस्कर, महेंद्र चौधरी ,पैक्स अध्यक्ष जीवछ कुमार राय,बड़े भाई सुजीत कुमार(प्रखंड पंचायती राज अधिकारी,प्रखंड छौराही),प्रो. विजय कुमार झा,अनुपम जी,पैक्स अध्यक्ष अनिल कुमार झा,भूपेंद्र राय, निरंजन ठाकुर,लखी दास, डॉ मोहम्मद इस्लाम,शिक्षक निखिल कुमार यादव ,बड़गांव गांव निवासी द्रवेश्वर प्रसाद यादव,राजकुमार यादव,अधिवक्ता तेजनारायण यादव ,सेवानिवृत बैंक अधिकारी बिमल कुमार यादव(बैंक ऑफ इंडिया),अनिल यादव, सुनील यादव, संजय सितांशु, निखिल यादव,अरुण यादव, मुकेश यादव, राजेश यादव, लालन गावस्कर ,अखिल यादव, शिक्षक सुशांत यादव सुमित, निशांत यादव अमित (सीनियर मैनेजर, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया),अभिषेक कुमार( सीनियर सेक्शन इंजीनियर,भारतीय रेलवे) सहित सभी शुभचिंतकों ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है ।

Comments

Popular posts from this blog

हसनपुर से बिथान रेलखंड निरीक्षण के दौरान डीआरएम का सम्मान , यात्री सुविधाओं के विस्तार की मांग

हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि बनाए गए शिवनारायण यादव उर्फ बऊआ यादव

हसनपुर प्रखंड के औरा ( पटसा) श्री श्री 1008 श्री महाविष्णु यज्ञ का शुभारंभ केन्द्रीय राज्यमंत्री राजभूषण चौधरी ने किया