बकरीद को लेकर समस्तीपुर पुलिस अलर्ट मोड में निकाला गया फ्लैग मार्च शांतिपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने का संदेश विजय कुमार चौधरी समस्तीपुर / समस्तीपुर में बकरीद पर्व को लेकर समस्तीपुर जिले में सदर एसडी पीओ समेत कई थानों की पुलिस के द्वारा समाहरणालय परिसर से फ्लैग मार्च निकाला गया। बकरीद के पर्व को लेकर पुलिस अलर्ट है और सुरक्षा के सभी पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं। फ्लैग मार्च में शामिल पुलिस अधिकारियों ने चौक-चौराहों के अलावे शहर से सटे ग्रामीण इलाको में लोगों को शांतिपूर्ण एवं आपसी भाईचारे के साथ मिलजुल कर त्योहार मनाने की अपील की है। एसडीपीओ संजय पांडेय ने बताया कि लोगों को आपसी भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की गई। शांति व्यवस्था में खलल डालने वालों को पुलिस चिन्हित कर कार्रवाई करेगी। उन्होंने बताया कि बकरीद को देखते हुए सोशल मीडिया यथा फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप ग्रुप आदि पर विशेष ध्यान पुलिस रख रही है। ताकि अफवाह फैलाने, माहौल बिगाड़ने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा सके। बता दें कि बुधवार को समस्तीपुर जिला मुख्यालय से मुफस्सिल थाना क्षेत्र, मथुरापुर ओपी क्षेत्र, मुसरीघरारी थाना क्षेत्र इत्यादि क्षेत्र से फ्लैग मार्च गुजरी है। इस दौरान पुलिस जगह-जगह पर रुक-रुक कर बकरीद का त्योहार शांति पूर्वक व भाईचारे के साथ मनाने का अपील कर रहे हैं।

Comments

Popular posts from this blog

हसनपुर से बिथान रेलखंड निरीक्षण के दौरान डीआरएम का सम्मान , यात्री सुविधाओं के विस्तार की मांग

हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि बनाए गए शिवनारायण यादव उर्फ बऊआ यादव

हसनपुर प्रखंड के औरा ( पटसा) श्री श्री 1008 श्री महाविष्णु यज्ञ का शुभारंभ केन्द्रीय राज्यमंत्री राजभूषण चौधरी ने किया