Posts

Showing posts from January, 2024

आवासीय प्रगति पब्लिक स्कूल में मुख्य अतिथि रामनारायण मंडल ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया

Image
आवासीय प्रगति पब्लिक स्कूल में मुख्य अतिथि रामनारायण मंडल ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया चर्चित इंडिया न्यूज़ / विजय कुमार चौधरी (हसनपुर ) समस्तीपुर ।  हसनपुर प्रखंड के आवासीय प्रगति पब्लिक स्कूल मेदो चौक स्थित स्कूल में मुख्य अतिथि रामनारायण मंडल उर्फ बच्ची मंडल ने झंडोत्तोलन किया । बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में सफल बच्चों के बीच मुख्यअतिथि के द्वारा पुरुस्कार वितरण किया गया । रामनारायण मंडल उर्फ बच्ची मंडल ने बच्चों को पुरस्कार से सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। निर्देशक आर के सफलता ने बताया कि अभी से सरस्वती पूजा तक बच्चों का फ्री में नामांकन जारी रहेगा । मुफ्त मेंअनाथ बच्चों का नामांकन , किताब, ड्रेस का उत्तम व्यवस्था है।  मौके पर मुख्य अतिथि रामनारायण नारायण मंडल उर्फ बच्ची मंडल , महेंद्र आजाद , निर्देशक आर के सफलता , चैयरमैन रविंद्र सर, राजीव सर, मो जहांगीर , पोस्टमैन संत कुमार यादव , मंजू देवी ,चुन चुन कुमारी ,खुशबू कुमारी सन्नी कुमार , छात्र छात्रा मौजूद थे ।...

मिस्र की बेटी करीमन के मुरीद हुए पीएम मोदी, भविष्य के लिए दी शुभकामनाएं

Image
मिस्र की बेटी करीमन के मुरीद हुए पीएम मोदी, भविष्य के लिए दी शुभकामनाएं   रमण सिन्हा / नई दिल्ली। हाल ही में संपन्न हुए 75वें गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान मिस्र की एक युवा लड़की ने अपनी मधुर आवाज़ में देशभक्ति गीत ‘देश रंगीला’ गाया. लड़की का नाम करीमन बताया जा रहा है, और वह हिंदी भक्ति संगीत ‘देश रंगीला’ गाना गुन-गुना रही है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने करीमन की आवाज की सराहना की। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘X’ पर करीमन का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “मिस्र से करीमन की यह प्रस्तुति मधुर है! मैं उन्हें इस प्रयास के लिए बधाई देता हूं और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देता हूं.”  दरअसल, भारतीय दूतावास ने रविवार को करीमन की परफॉर्मेंस की एक वीडियो क्लिप को कैप्शन के साथ ट्वीट किया. दूतावास ने लिखा- मिस्र की एक युवा लड़की करीमन ने ‘इंडिया हाउस’ में 75वें गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान देशभक्ति गीत देश रंगीला प्रस्तुत किया. उनके मधुर गायन और सही स्वर-शैली ने भारतीयों और मिस्रवासियों की बड़ी सभा को प्रभावित ...

सोमवार के दिन क्यों होती है भगवान शिव की पूजा

Image
सोमवार को क्यों होती है भगवान शिव की पूजा...  चर्चित इंडिया न्यूज़  / विजय कुमार चौधरी / सोमवार को भगवान शिव की पूजा करने की प्राचीन परंपरा है। शिवजी को सोमेश्वर भी कहा जाता है। कहा जाता है कि आज के दिन ही चंद्रमा भी भगवान शिव की पूजा करते हैं, जिससे उन्हें निरोगी काया मिली थी, इसलिए भी सोमवार के दिन शिव जी की अराधना की जाती है। आज के दिन भगवान शिव की अराधना का मतलब होता है चंद्रदेव को प्रसन्न करना। शास्त्रों के अनुसार आज के दिन शिव जी को बेलपत्र अर्पित करने से सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। सोम का एक अर्थ सौम्य भी होता है तभी तो शिवजी को शांत देवता भी कहते हैं। ये भी एक कारण है कि सोमवार को इनका दिन माना जाता है। सहज और सरल होने के कारण इन्हें भोलेनाथ भी कहा जाता है। कुछ लोग ये भी कहते हैं कि सोम में ॐ है और भोलेनाथ को ॐ स्वरूप माना जाता है। इसलिए इस दिन इनकी पूजा करने से विशेष लाभ प्राप्त होता है।  कैसे करें पूजन- 1. सूर्योदय से पहले उठकर स्नान करें और फिर शुद्ध वस्त्र धारण कर भगवान शिव का पंचोपचार या षोडषोपचार पूजन करें। 2. आज के दि...

सात दिवसीय श्री मदभागवत महा पुराण कथा का समापन किया गया

Image
सात दिवसीय श्री मदभागवत महा पुराण कथा का समापन किया गया   समस्तीपुर ( हसनपुर )। सात दिवसीय श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का आयोजन मल्हीपुर ग्राम में किया गया । कथा का आयोजन राम नारायण मंडल उर्फ बच्ची मंडल के द्वारा किया गया । कथा व्यास देवोत्तम कुमार गर्ग ने कहा कि श्रीमद् भागवत सुनने से प्राणियों का कल्याण होता है। पर्वत के सामान भी यदि पाप हो तो वह भी पाप तत्काल कथा केश्रवण से समाप्त हो जाता है।    श्रीमद् भागवत महापुराण के कथा सुनने से हमें भक्ति ज्ञान , वैराग्य और त्याग की प्राप्ति होती है । मौके पर राम नारायण मंडल उर्फ बच्ची मंडल, सतीश कुमार, हीरा कुमार, संदीप कुमार पप्पू ,अनुराग कुमार ,बैजनाथ महतो, हीरा कुमार, अनिल पासवान सभी मौजूद थे।

सर्व सोशल फाउंडेशन के कार्यालय पर सचिव रामनारायण उर्फ बच्ची मंडल ने झंडोत्तोलन किया

Image
सर्व सोशल फाउंडेशन के कार्यालय पर सचिव रामनारायण उर्फ बच्ची मंडल ने झंडोत्तोलन किया  विजय कुमार चौधरी समस्तीपुर  (हसनपुर ) सर्व सोशल फाउंडेशन के कार्यालय पर सचिव रामनारायण मंडल उर्फ बच्ची मंडल ने झंडोत्तोलन किया । छात्राओं के द्वारा भाषण का भी आयोजन किया गया। गणतंत्र दिवस के मौके पर छात्राओं को रामनारायण मंडल उर्फ बच्ची मंडल ने कहा कि निरंतर मेहनत जारी रखें ताकि आप अपने जीवन में सफल होकर उच्च लक्ष्य को प्राप्त करें।   प्रतियोगिता परीक्षा में सफल होकर प्रखंड व जिला का नाम रोशन करे । मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी जय किशन , बीईओ संगीता मिश्रा, अजीत सर ,राजकुमार सर ,रंजन सर ,विकास सर ,जयकुमार अनिल पासवान ,माधव मिश्रा,मौजूद थे ।

गॉडेस पब्लिक स्कूल में चेयरमैन राजेंद्र अग्रवाल ने झंडोंतोलन किया

Image
गॉडेस पब्लिक स्कूल में चेयरमैन राजेंद्र अग्रवाल ने झंडोंतोलन किया   विजय कुमार चौधरी  ( हसनपुर ) समस्तीपुर। गॉड्स पब्लिक स्कूल में चेयरमैन राजेंद्र अग्रवाल ने झंडोतोलन किया। निर्देशन निशांत अग्रवाल ने 74 वॉ गणतंत्र दिवस पर छात्र एवम छात्राओं को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दिए । मौके पर प्राचार्य व शिक्षक एवं सभी छात्राएं मौजूद थे।

गॉडेस पब्लिक स्कूल में चेयरमैन राजेंद्र अग्रवाल ने झंडोंतोलन किया

Image
गॉडेस पब्लिक स्कूल में चेयरमैन राजेंद्र अग्रवाल ने झंडोंतोलन किया  विजय कुमार चौधरी ( हसनपुर ) समस्तीपुर। गॉड्स पब्लिक स्कूल में चेयरमैन राजेंद्र अग्रवाल ने झंडोतोलन किया। निर्देशन निशांत अग्रवाल ने 74 वॉ गणतंत्र दिवस पर छात्र एवम छात्राओं को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दिए । मौके पर प्राचार्य व शिक्षक एवं सभी छात्राएं मौजूद थे। 

बिथान के पुरुषोत्तम अग्रवाल ने अपनी पत्नी मंजू के निधन के उपरांत उनके नेत्र को नेत्रदान किया

Image
बिथान के पुरुषोत्तम अग्रवाल ने अपनी पत्नी मंजू के निधन के उपरांत उनके नेत्र को नेत्रदान किया  चर्चित इंडिया न्यूज़ / विजय कुमार चौधरी समस्तीपुर ( बिथान ) बिथान बाजार में मंजू देवी पत्नी पुरुषोत्तम अग्रवाल का आकस्मिक निधन हो गया । इस निधन पर पूरा युवा मंच मर्माहत है ,लेकिन उसके परिवार वालों ने एक ऐतिहासिक फैसला लिया नेत्रदान करने का अभी डीएमसीएच की पूरी टीम ने सफलतापूर्वक इस कार्य को संपन्न करवाया । दो लड़के सौरभ कुमार और गौरव कुमार इस क्षेत्र के लिए एक संदेश दे दिया कि सुदूर इलाके में भी नेत्रदान संभव है । हम उनकी आंख से दो आदमी देख पाएंगे यह इस परिवार ने एक साहसिक कदम लिया है। प्रीत मानवता की सेवा के लिए यह बहुत बड़ा निर्णय लिया गया है । डीएमसीएच आई बैंक के डॉक्टर मधुकर नदी डॉक्टर दीपक पटेल के नेतृत्व में 8 सदस्य टीम बिथान आकर इस कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न किया गया । मारवाड़ी युवा मच की पूरी टीम ने खड़े होकर इस काम को संपन्न करवाया ।  इस कार्य पर प्रांतीय अध्यक्ष प्रदीप सिंघी ,शाखा सचिव गौतम सर्राफ, सुजीत बंजोरीया ,  राजेश अग्...

बिथान के छापड़िया भवन में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

Image
बिथान के छापड़िया भवन में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया  चर्चित इंडियान्यूज़ /  विजय कुमार चौधरी  समस्तीपुर  (बिथान) बिथान के छापड़िया भवन में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें यूपीएससी के द्वारा चयन असिस्टेंट कमिश्नर इनकम टैक्स शिवम कुमार को सम्मानित किया गया । इस कार्यक्रम में हसनपुर चीनी मिल के कार्यपाल अध्यक्ष श्री रविंद्र कुमार तिवारी , हसनपुर चीनी मिल के डॉक्टर रामवीर सिंह बीपी कैन और मारवाड़ी युवा मंच के सभी सदस्य मौजूद थे।   कार्यक्रम की अध्यक्षता मारवाड़ी युवा मंच के शाखा अध्यक्षय सुशील सर्राफ ने किया । कार्यक्रम में स्थानीय पत्रकार भी मौजूद रहे । चीनी मिल के कार्यपालक अध्यक्ष ने शिवम कुमार को गीता भेट किया । उपदेश पर आपको कार्य करना है अपने सुदूर इलाके से होकर क्षेत्र का नाम रोशन किया । शिवम कुमार ने बताया कि छोटे इलाके के लड़के भी अच्छा कर सकते हैं।  कड़ी मेहनत लगन के साथ परीक्षा का क्रैक कर सकते हैं ।। स्थानीय पत्रकार दिनेश कुमार पप्पू जी , सुड्डू जी और गणेश जी को भ...

बिथान प्रखंडके बुढ़वा में एक दिवसीय मशरूम का प्रशिक्षण दिया गया

Image
एक दिवसीय मशरूम का प्रशिक्षण दिया गया  चर्चित इंडिया न्यूज़/  रानी रंजन पटेल  समस्तीपुर ( बिथान ) 17 जनवरी को बुढ़वा गांव में डॉक्टर रेडी फाउंडेशन के अंतर्गत एक दिवसीय मशरूम का प्रशिक्षण किसानों को दिया गया मशरूम से क्या-क्या फायदा है, उसके बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया । पहले से संदीप कुमार के द्वारा 100 बैग मशरूम का बैग लगा हुआ था । सभी किसानों को मशरूम का विजिट भी करवाया गया । बिथान के अंदर लगभग 40 किसानों ने विगत दो वर्षों से मशरूम का खेती करते हुए आ रहे हैं। किसानों के द्वारा बताया गया कि मशरूम की खेती करने से क्या-क्या फायदा है ।

बीएस आतापुर नकुनी में शिक्षा संवाद कार्यक्रम में छात्र छात्राओं को योजनाओं के बारे में जानकारी दिया गया

Image
शिक्षा संवाद कार्यक्रम में छात्र छात्राओं को योजनाओं के बारे में बताया गया   विजय कुमार चौधरी ( हसनपुर ) समस्तीपुर । प्रखंड के बीएस हाई स्कूल आतापुर नकुनी , बालिका उच्च विद्यालय मंगलगढ़ ,उत्क्रमित मध्य विद्यालय रामपुर रजवा में सोमवार को शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ । देवड़ा में कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ जय किशन किया । बीईओ संगीता मिश्रा ने बीएस आतापुर नकुनी में उद्घाटन किया । जिलाधिकारी के आदेश पर माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में विभागीय तौर पर प्रतिनिधि शिक्षकों ने छात्रा को उनके अभिभावकों को राज्य सरकार शिक्षा विभाग की ओर से चलाए जा रहे। जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दिया गया । कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं विभागों को मुख्यमंत्री बालक व बालिका साइकिल योजना, मुख्यमंत्री किशोरी योजना ,स्वास्थ्य कार्यक्रम योजना, मुख्यमंत्री बालक पोशाक योजना , स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना व छात्रवृत्ति योजना के बारे में जानकारी दिया गया ।   बीडीओ ने कहा कि योजनाओं की जानकारी लेने के बाद छात्राओं का...

बेगूसराय जिला के चेरियाबरियारपुर के लाल डॉक्टरी छोड़ बने आईपीएस अधिकारी

Image
बेगूसराय जिला के चेरियाबरियारपुर के लाल डॉक्टरी छोड़ बने आईपीएस अधिकारी  अभिषेक पल्लव पुलिस वीरता पदक से भी सम्मानित किया जा चुके हैं।   बिहार ब्यूरो चीफ / विजय कुमार चौधरी ( बेगूसराय ) बिहार के बेगूसराय जिले के चेरिया बरियारपुर गांव के रहने वाले आईपीएस अभिषेक पल्लव का जन्म 2 सितंबर 1982 को चेरिया बरियारपुर गांव में हुआ था । इनके पिता का नाम कुमार व माता का नाम आशा देवी है । अभिषेक ने 2009 में उन्होंने एम्स में अपनी एमडी की पढ़ाई पूरी की और उसके बाद साल 2012 में यूपीएससी में सेवा की परीक्षा पास कर आईपीएस अधिकारी बने । पिता के आर्मी में होने के कारण उनकी प्रारंभिक शिक्षा आर्मी स्कूल में हुई । अभिषेक का बचपन से ही आईपीएस अधिकारी बनने का सपना था जो कि पूरा भी हुआ ।   पहली पोस्टिंग दंतेवाड़ा में हुई :  अभिषेक पल्लव की पहली पोस्टिंग छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में एडिशनल एसपी एंटी नक्सल ऑपरेशन के रूप में हुई। तीन साल तक यहां काम करने के बाद वह कोंडागांव के एसपी बने । यहां उन्होंने लगभग एक साल तक काम किया । फिर दंतेवाड़ा में एसपी के पद में काबिज हुए ...

समस्तीपुर पुलिस का संकल्प किसी भी नाबालिग के लापता होने के मामले में त्वरित कार्रवाई करेंगे

Image
समस्तीपुर पुलिस का संकल्प किसी भी नाबालिग के लापता होने के मामले में त्वरित कार्रवाई करेंगे    संकल्प लेते समस्तीपुर के सभी पुलिस टीम साथ में पुलिस कप्तान विनय तिवारी   विजय कुमार चौधरी ( समस्तीपुर) समस्तीपुर में नाबालिग लापता केस को लेकर पुलिस-प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करने का फैसला किया है। इसी को लेकर समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित अपराध गोष्ठी के दौरान एसपी विनय तिवारी के निर्देश पर पुलिस कर्मियों के साथ शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी पुलिस अधिकारी और कर्मियों ने शपथ लेते हुए कहा कि किसी भी नाबालिग के लापता होने के मामले में त्वरित कार्रवाई करेंगे। साथ ही गुमशुदा की तलाश के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे ।  पुलिसकर्मियों ने क्या शपथ ली?   शपथ ग्रहण कार्यक्रम में एसपी विनय तिवारी की मौजूदगी में सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय पांडेय ने सभी पुलिस कर्मियों को शपथ दिलाई। इस संदर्भ में एसपी विनय तिवारी ने बताया कि मुख्यालय के निर्देशानुसार सभी थानाध्यक्ष/ओपी प्रभारी को शपथ दिलाई गई कि, ‘किसी नाबालिग के लापता होने ...

बिहार के 10 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर, बाबू राम बने मिथिला क्षेत्र के नये डीआईजी

Image
बिहार के 10 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर,   बाबू राम बने मिथिला क्षेत्र के नये डीआईजी   विजय प्रकाश (पटना ) । बिहार सरकार के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 10 अधिकारियों का तबादला किया है। पटना और मुजफ्फरपुर के आईजी बदले गए हैं। इसके अलावा छपरा, पूर्णिया, दरभंगा, बेगूसराय में डीआईजी भी तैनात किए गए हैं। जिन आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ है उनमें बाबूराम, शिवदीप लांडे, राकेश राठी, मनोज कुमार, राशिद जमा, विकास कुमार शामिल हैं। इनमें से अधिकतर अधिकारियों का हाल ही में प्रमोशन हुआ था। गृह विभाग द्वारा बुधवार को जारी अधिसूचना के मुताबिक आईपीएस सुनील कुमार को पटना अपर पुलिस महानिदेशक के पद से ट्रांसफर करके एडीजी विशेष शाखा में तैनाती दी गई है। आईपीएस राकेश राठी को पटना मुख्यालय में आईजी पद पर तैनात किया गया है। विनय कुमार को आईजी सुरक्षा लगाया गया है।  बाबूराम बने मिथिलांचल के डीआईजी :  इसी तरह कोसी क्षेत्र के डीआईजी शिवदीप लांडे को आईजी मुजफ्फरपुर लगाया गया है। डीआई गरिमा मलिक को आईजी पटना, डीआईजी प्रशासन विकास वर्मन को डीआईजी छपरा तैनात किया य...

मजहरुल हक टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में डीएलएड प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं का सत्र आरंभ

Image
मजहरुल हक टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में डीएलएड प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं का सत्र आरंभ  विजय कुमार  चौधरी  ( समस्तीपुर) । समस्तीपुर शहर के मथुरापुर स्थित मौलाना मजहरुल हक टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के सभागार में डीएलएड सत्र 2023-25 के प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं का सत्र आरंभ कार्यक्रम का आयोजन महाविधालय के प्राचार्य डॉ. अनजुम वारिस की अध्यक्षता में हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि महाविद्यालय के अध्यक्ष मो. अबू तमीम के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सरस्वती वंदना महाविद्यालय की प्रोफेसर सविता कुमारी ने किया। मुख्य अतिथियों का स्वागत महाविधालय के प्राचार्य डॉ. अनजुम वारिस द्वारा पाग और चादर देकर किया गया। अपने सम्बोधन में मो. अबू तमीम ने छात्र-अध्यापक एवं छात्र-अध्यापिकाओं को जेट -2023 में उत्तीर्न्ता प्राप्त कर बिहार के सर्वश्रेष्ठ महाविद्यालय में से एक में नामांकन की बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अपने संबोधन में महाविद्यालय के सचिव मो० अबू सईद ने छात्र-छात्राओं को बधाई दी। महाविद्यालय परिवार में उनका स्वागत किया तथा कहा कि वे पूरी ईमानदारी के स...

रिया सिंह ने पचास महोगनी का पौधा लगाकर मनाया अपना जन्मदिन ( हसनपुर ) समस्तीपुर । हसनपुर प्रखंड अंतर्गत काले नरपत नगर निवासी पत्रकार गौतम कुमार सिंह के पुत्री रिया सिंह अपने जन्मदिन 50 पौधे लगाकर अपना जन्मदिन मनाया! बर्थडे गर्ल के दादाजी फूल कुमार सिंह ने बताया कि ग्लोबल वार्मिंग से धरती को बचाने के लिए पौधा लगाना काफी जरूरी है। पोती का जन्मदिन पर पिछले कई वर्षों से परिवार के सभी लोग पौधारोपण कर जन्मदिन मनाते आ रहे हैं। वहीं रिया सिंह के भाई पीसी हाई स्कूल पटसा के छात्र आर्यन कुमार चौहान ने बताया कि बहन के बर्थडे गिफ्ट के तौर पर वादा किया है कि पौधों के पेड़ बनने तक उसकी देखभाल करेंगे । वही बहरामपुर निवासी सह समाजसेवी सोनू कुमार सिंह ने कहा लोगों को हर एक शुभ अवसर पर पौधारोपण करना चाहिए ताकि इससे पर्यावरण की भी रक्षा हो सके और उस शुभ दिवस की यादें सालों साल तक बनी रहेगी। रिया दो भाई-बहन में सबसे छोटी है बच्ची के जन्मदिन पर उनके ननिहाल नंदापट्टी में भी नाना सुधीर कुमार सिंह मामा रत्नाकर एवं सुधाकर सिंह द्वारा एक एक पेड़ लगाया जाता है। मौके पर कुमारी रजनी सिंह, जयंती कुमारी, सोनू कुमार सिंह, कोमल कुमारी, रोहित कुमार सिंह, राहुल कुमार सिंह सहित अन्य लोगों ने पौधारोपण किया।

Image

समस्तीपुर में डकैती कांड का समस्तीपुर पुलिस ने किया खुलासा

Image
डकैती कांड का समस्तीपुर पुलिस ने किया खुलासा  गांजा व हथियार के साथ 5 बदमाश गिरफ्तार   लूट के डेढ़ लाख रुपए भी बरामद    (समस्तीपुर) । समस्तीपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है जहां पुलिस ने मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के महमदीपुर गांव में हार्डवेयर व्यवसायी के घर हुए भीषण डकैती मामले का खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने अंतर जिला डकैत गिरोह का खुलासा करते हुए पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से दो देसी पिस्टल के अलावा, गोली, मोबाइल और लूट के 1 लाख 62 हज़ार रुपए भी बरामद किया है। इसके अलावा पुलिस ने बदमाशों के पास से 2 किलो गांजा और डकैती में प्रयोग की गई बाइक भी बरामद किया है। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान विद्यापति नगर थाना क्षेत्र के सिमरी गांव के सुबोध कुमार, दमदमा गांव के गुंजन कुमार, सिमरी के राजन कुमार, मिर्जापुर गांव के प्रिंस कुमार, के साथ दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के मधेपुर गांव के आशुतोष कुमार उर्फ मौर्य के रूप में हुई है।इस संबंध में एसपी विनय तिवारी का बताना है कि 11 दिसंबर को मोहिउद्दीननगर के महमदीपुर गांव के हार्डवेयर व्यवसायी राम पुकार चौ...

बसों का परिचालन ठप होने से बढ़ी यात्रियों की मुश्किलें कंपकंपाती ठंड में इधर-उधर भटकने को हैं मजबूर यात्री बेबी कुमारी ( समस्तीपुर ) । भारत सरकार के सड़क दुर्घटना संबंधी नए कानून से डरे सहमें बसों और ट्रकों के चालकों की हड़ताल का समस्तीपुर जिले में भी असर देखने को मिल रहा है। वाहनों का परिचालन ठप रहने से आम यात्री इस भीषण ठंड में कई तरह की परेशानियां सहने को मजबूर हो गए हैं। इस संबंध में बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के एक कर्मी ने बताया कि देशभर की हड़ताल के मद्देनजर और बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर बसों का परिचालन रोका गया है। जगह-जगह यात्री सड़कों पर बसों के आने का इंतजार करते हुए देखे जा रहे हैं। कुहासा और ठंड में परेशान हो रहे यात्री :इधर, समस्तीपुर जिले से होकर गुजरी राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 28 की बात करें तो आज नहीं के बराबर ट्रक और बसें चल रही हैं। ठंड के मौसम में अपने गंतव्य तक जाने वाले यात्री काफी परेशान हैं। इधर, शहर में बड़े वाहनों का परिचालन ठप होने के साथ ही टोटो चालकों का भी परिचालन बंद करवाया जा रहा है।आम शहर वासी अचानक इस तरह के विरोध प्रदर्शन और वाहन चालकों के हड़ताल को बहुत नहीं समझ पा रहे हैं। ऐसी चर्चा है कि यह हड़ताल तीन दिनों तक रहेगी। असमंजस की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में लोगों की परेशानी बढ़ गई है। सरकार के इस फैसले पर है नाराजगी : अनेक वाहन चालकों ने बताया कि सड़क दुर्घटना में किसी की मृत्यु होने पर उन्हें 5 साल का जेल भुगतना होगा। यह सरकार का निर्णय गलत है। वहीं 10 लाख रुपए जुर्माना की भी बात की चर्चा हो रही है। चालकों का कहना है कि कोई भी ड्राइवर जानबूझकर दुर्घटना नहीं करता है। बहरहाल, नए साल के पहले दिन वाहनों का परिचालन ठप होने से यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई है। बस पड़ाव पर सन्नाटा देखने को मिल रहा है।

Image

नव वर्ष में राजस्व कर्मचारियों को मिला तोहफा

Image
नव वर्ष में राजस्व कर्मचारियों को मिला तोहफा, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के द्वारा दिया गया लैपटॉप   विजय प्रकाश ( समस्तीपुर ) । समस्तीपुर में नववर्ष के मौके पर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की तरफ से विभाग के कर्मचारियों को तोहफा दिया गया। कर्पूरी सभागार में आयोजित लैपटॉप वितरण समारोह का आयोजन किया गया कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम योगेंद्र सिंह, एडीएम अजय तिवारी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस मौके पर डीएम योगेंद्र सिंह ने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के सभी क्षेत्रीय कर्मचारियों, राजस्व अधिकारियों और अंचल अधिकारियों के बीच लैपटॉप का वितरण किया गया।   इस अवसर पर डीएम योगेंद्र सिंह ने उपस्थित कर्मचारियों और पदाधिकारियों को नववर्ष की बधाई और शुभकामनाएं दी। अपने संबोधन में जिलाधिकारी ने कहा की समय के साथ तकनीकों में भी परिवर्तन हो रहा है। नई चीजें आ रही हैं, सभी को इसके अनुरूप अपने को ढालना होगा। डीएम ने कहा कि राजस्व विभाग के कर्मियों के द्वारा राजस्व विभाग के कार्यों के अतिरिक्त कृषि, सांख्यिकी, सहकारिता एवं आपदा प्रबंधन के भी कार्य किए जाते...

समस्तीपुर में नववर्ष पर घरों की निपाई-पुताई के लिए मिट्टी लाने गई दो महिला की धंसना गिरने से दबकर माैत अन्य महिला बाल-बाल बची ( समस्तीपुर ) । समस्तीपुर में नव वर्ष के आगमन को लेकर घर की निपाई पुताई के लिए मिट्टी लाने गयी दो महिला की मौत हो गयी। गढ्डे से मिट्टी निकालने के दौरान मिट्टी का धंसना गिर गया, जिसके मलबे में चार महिला दब गई जिसमें दो महिला की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी, जबकि अन्य महिला बाल-बाल बच गयी। घटना समस्तीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर अनु पंचायत के मिल्की गांव की है। घटना रविवार की दोपहर की बतायी गयी है।दोनों मृतिका की पहचान मिल्की गांव के रमेश सदा की 30 वर्षीय पत्नी रेणु देवी और रंजीत सदा की 17 वर्षीय पुत्री मंजू कुमारी के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। लोगों की भीड़ घटना स्थल पर पहुंच गयी। जबतक लोगों ने मलबे हटाकर दोनों महिलाओं को बाहर निकाला, तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। जिसके बाद इसकी सूचना स्थानीय पुलिस प्रशासन को दी गयी। जिसके बाद शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार मिल्की गांव के पांच-छह महिलाएं और कई लड़कियां गांव के ही मिल्की पोखर के बगल में एक गड्ढा में से मिट्टी निकालने गयी थी। बताया गया है कि नए साल को लेकर घर की निपाई पुताई एवं चुल्हेे बनाने के लिए मिट्टी निकालने गयी थी। गढ्डे से मिट्टी निकालने के कारण वह सुरंगनुमा बन चुका था। जिसके कारण रविवार की दोपहर जब महिलाएं उसी सुरंग में से मिट्टी निकाल रही थी, इसी दौरान ऊपर से मिट्टी भर-भराकर गिर गया। जिसके कारण दोनों मिट्टी के मलबे में दब गयी। बाहर खड़ी महिलाओं ने हल्ला मचाना शुरु किया तो आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचकर मिट्टी का मलवा हटाकर दोनों महिला को बाहर निकाला। लेकिन तबतक दोनों की मौत हो चुकी थी। घंसना की चपेट में दो अन्य महिला भी आई थी लेकिन वह दोनों बच गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है। इधर घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। वहीं परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है।

Image