हसनपुर से बिथान रेलखंड निरीक्षण के दौरान डीआरएम का सम्मान , यात्री सुविधाओं के विस्तार की मांग
हसनपुर से बिथान रेलखंड निरीक्षण के दौरान डीआरएम का सम्मान , यात्री सुविधाओं के विस्तार की मांग चर्चित इंडियान्यूज़ / विजय कुमार चौधरी / समस्तीपुर (हसनपुर ) समस्तीपुर के डीआरएम विनय श्रीवास्तव सोमवार को हसनपुर रोड जंक्शन पहुंचे जहां उन्होंने ओ एच ई निरीक्षण यान से प्लेटफॉर्म संख्या 3 पर ओवर हेड वायर का और बिजली पावर हाउस का गहनता से निरीक्षण किया समस्तीपुर के डीआरएम श्री विनय श्रीवास्तव ने सोमवार को ओएचई निरीक्षण यान से हसनपुर-बिथान रेल खंड का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्टेशन प्लेटफॉर्म, ओवरहेड वायर, बिजली पावर हाउस सहित अन्य महत्वपूर्ण व्यवस्थाओं की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों से संवाद करते हुए ग्रामीणों ने दो पैसेंजर ट्रेनों के सुचारू संचालन और मालगाड़ी सेवा जल्द शुरू करने की मांग रखी, जिस पर डीआरएम ने विभागीय आदेशानुसार उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस अवसर पर बिहार प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय अध्यक्ष प्रदीप सिंघी ने डीआरएम श्री श्रीवास्तव को मोमेंटो और चादर भेंट कर सम्मानित किया। बिथान ...
Comments
Post a Comment