आवासीय प्रगति पब्लिक स्कूल में मुख्य अतिथि रामनारायण मंडल ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया
आवासीय प्रगति पब्लिक स्कूल में मुख्य अतिथि रामनारायण मंडल ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया
चर्चित इंडिया न्यूज़ / विजय कुमार चौधरी (हसनपुर ) समस्तीपुर । हसनपुर प्रखंड के आवासीय प्रगति पब्लिक स्कूल मेदो चौक स्थित स्कूल में मुख्य अतिथि रामनारायण मंडल उर्फ बच्ची मंडल ने झंडोत्तोलन किया । बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में सफल बच्चों के बीच मुख्यअतिथि के द्वारा पुरुस्कार वितरण किया गया । रामनारायण मंडल उर्फ बच्ची मंडल ने बच्चों को पुरस्कार से सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। निर्देशक आर के सफलता ने बताया कि अभी से सरस्वती पूजा तक बच्चों का फ्री में नामांकन जारी रहेगा । मुफ्त मेंअनाथ बच्चों का नामांकन , किताब, ड्रेस का उत्तम व्यवस्था है। मौके पर मुख्य अतिथि रामनारायण नारायण मंडल उर्फ बच्ची मंडल , महेंद्र आजाद , निर्देशक आर के सफलता , चैयरमैन रविंद्र सर, राजीव सर, मो जहांगीर , पोस्टमैन संत कुमार यादव , मंजू देवी ,चुन चुन कुमारी ,खुशबू कुमारी सन्नी कुमार , छात्र छात्रा मौजूद थे ।
Comments
Post a Comment