बिथान के पुरुषोत्तम अग्रवाल ने अपनी पत्नी मंजू के निधन के उपरांत उनके नेत्र को नेत्रदान किया

बिथान के पुरुषोत्तम अग्रवाल ने अपनी पत्नी मंजू के निधन के उपरांत उनके नेत्र को नेत्रदान किया 

चर्चित इंडिया न्यूज़ / विजय कुमार चौधरी समस्तीपुर ( बिथान ) बिथान बाजार में मंजू देवी पत्नी पुरुषोत्तम अग्रवाल का आकस्मिक निधन हो गया । इस निधन पर पूरा युवा मंच मर्माहत है ,लेकिन उसके परिवार वालों ने एक ऐतिहासिक फैसला लिया नेत्रदान करने का अभी डीएमसीएच की पूरी टीम ने सफलतापूर्वक इस कार्य को संपन्न करवाया । दो लड़के सौरभ कुमार और गौरव कुमार इस क्षेत्र के लिए एक संदेश दे दिया कि सुदूर इलाके में भी नेत्रदान संभव है । हम उनकी आंख से दो आदमी देख पाएंगे यह इस परिवार ने एक साहसिक कदम लिया है। प्रीत मानवता की सेवा के लिए यह बहुत बड़ा निर्णय लिया गया है ।
डीएमसीएच आई बैंक के डॉक्टर मधुकर नदी डॉक्टर दीपक पटेल के नेतृत्व में 8 सदस्य टीम बिथान आकर इस कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न किया गया ।

मारवाड़ी युवा मच की पूरी टीम ने खड़े होकर इस काम को संपन्न करवाया ।
 इस कार्य पर प्रांतीय अध्यक्ष प्रदीप सिंघी ,शाखा सचिव गौतम सर्राफ, सुजीत बंजोरीया ,  राजेश अग्रवाल, रौशन सर्राफ, विकाश सर्राफ,पंकज झुनझुनवाला , नौगाछीया के संदीप सर्राफ ,संदीप अग्रवाल ,फारबिसगंज निवासी रवि बंजोरिया ,आदित्य प्रकाशम ,रोशन सर्राफ सूरज जयसवाल ,डॉ एसपी जयसवाल, डॉक्टर बासुदेव शर्मा ,दूर-दूर से आए उनके रिश्तेदार भी मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

हसनपुर से बिथान रेलखंड निरीक्षण के दौरान डीआरएम का सम्मान , यात्री सुविधाओं के विस्तार की मांग

हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि बनाए गए शिवनारायण यादव उर्फ बऊआ यादव

हसनपुर प्रखंड के औरा ( पटसा) श्री श्री 1008 श्री महाविष्णु यज्ञ का शुभारंभ केन्द्रीय राज्यमंत्री राजभूषण चौधरी ने किया