बिथान के छापड़िया भवन में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

बिथान के छापड़िया भवन में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया 

चर्चित इंडियान्यूज़ /  विजय कुमार चौधरी  समस्तीपुर  (बिथान) बिथान के छापड़िया भवन में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें यूपीएससी के द्वारा चयन असिस्टेंट कमिश्नर इनकम टैक्स शिवम कुमार को सम्मानित किया गया । इस कार्यक्रम में हसनपुर चीनी मिल के कार्यपाल अध्यक्ष श्री रविंद्र कुमार तिवारी , हसनपुर चीनी मिल के डॉक्टर रामवीर सिंह बीपी कैन और मारवाड़ी युवा मंच के सभी सदस्य मौजूद थे।   कार्यक्रम की अध्यक्षता मारवाड़ी युवा मंच के शाखा अध्यक्षय सुशील सर्राफ ने किया । कार्यक्रम में स्थानीय पत्रकार भी मौजूद रहे । चीनी मिल के कार्यपालक अध्यक्ष ने शिवम कुमार को गीता भेट किया । उपदेश पर आपको कार्य करना है अपने सुदूर इलाके से होकर क्षेत्र का नाम रोशन किया । शिवम कुमार ने बताया कि छोटे इलाके के लड़के भी अच्छा कर सकते हैं।  कड़ी मेहनत लगन के साथ परीक्षा का क्रैक कर सकते हैं ।। स्थानीय पत्रकार दिनेश कुमार पप्पू जी , सुड्डू जी और गणेश जी को भी सम्मानित किया गय । सचिव गौतम सर्राफ प्रांतीय अध्यक्ष प्रदीप सिंधी, मनोज सर्राफ, सुजीत बाजोरिया, विकाश सर्राफ, सूरज जयसवाल, डॉक्टर जीएसपी जयसवाल , मोहन चौधरी ,मनोज कुमार ,धर्मेंद्र कुमार, दानिश आलम, सुभाष यादव सत्यनारायण ब्रह्मचारी ,रमेश जी, शिक्षक श्याम जी,सभी शिक्षक माजूद रहे ।

Comments

Popular posts from this blog

हसनपुर से बिथान रेलखंड निरीक्षण के दौरान डीआरएम का सम्मान , यात्री सुविधाओं के विस्तार की मांग

हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि बनाए गए शिवनारायण यादव उर्फ बऊआ यादव

हसनपुर प्रखंड के औरा ( पटसा) श्री श्री 1008 श्री महाविष्णु यज्ञ का शुभारंभ केन्द्रीय राज्यमंत्री राजभूषण चौधरी ने किया