Posts

Showing posts from October, 2023

बिहार मिथिलांचल सीमांचल दरभंगा , समस्तीपुर सहित कुशेश्वर स्थान वासियो के मंगल कामना के कामाख्या पहुंचे त्रिभुवन चर्चित इंडिया न्यूज़ ( दरभंगा ) मीडिया को ऑर्डिनेटर सुमित कुमार राय ने प्रेस रिलीज जारी कड़ते हुए कहा पूर्व चर्चित छात्र नेता सरकारी अमीन संघ का पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व समाजसेवी त्रिभुवन कुमार दो दिवसीय दौरा पर सुप्रसिद्ध धार्मिक स्थल कामाख्या धाम असम पहुंचे। वही समाजसेवी त्रिभुवन कुमार ने कहा बिहार के अंदर दरभंगा समस्तीपुर सहित कुशेश्वरस्थान हसनपुर क्षेत्र के आम आम जन्मशों की हक व अधिकार की आवाज बुलंद करते रहते हैं उचित न्याय के लिए संघर्ष करते रहते हैं जिसमें बहुत सारे अधिकारियों और संवेदकों भ्रष्टाचार कर रहे हैं लोगों के आत्मा पर आहत पहुंचता है। उसके हाय से बचने के लिए और संपूर्ण बिहार मिथिलांचल सीमांचल दरभंगा कुशेश्वरस्थान के युवाओं बड़े बुजुर्गों किसानों मजदूरों का अमन चैन खुशहाली व संपूर्ण क्षेत्र की विकास की कामना करने माता रानी कामाख्या धाम पूजा अर्चना करने पहुंचे हैं आस्था और निष्ठा पूर्वक पूजा किया माता रानी का महिमा अपरंपार है सच्ची श्रद्धा से समर्पित भाव से आराधना पर निश्चित तौर पर क्षेत्र में कल्याण होगा हमारा समाज हमारा गांव तरक्की करेगा और नीचे पायदान पर बसे जनमानसो के अंदर सड़क सकारात्मक भाव उठेगा जो हमारे समाज को बेहतर और बेहतरीन करने में मिल का पत्थर साबित होगा पुनः आप सभी को विजयदशमी की हार्दिक बधाई शुभकामनाएं माता रानी सभी पर कृपा बनाए रखें साथ ही हमारी भावनाएं और समस्याओं को ईमानदारी से निष्पक्षता से उठाकर पटल पर रखने में भूमिका निर्वहन कर रहे संपूर्ण बिहार सहित जिला के तमाम पत्रकार बंधुओ के लिए माता रानी से कामना करते हैं।

Image

मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा बेटी पढ़ाओ ,बेटी बचाओ अभियान चलाया गया समस्तीपुर ( हसनपुर ) । मारवाड़ी युवा मंच हसनपुर रोड शाखा द्वारा हसनपुर बाजार के विभिन्न दुर्गा पूजा पंडालों में बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओ, कन्याभ्रूण संरक्षण, रक्तदान - महादान, नशा मुक्ति अभियान जैसे विभिन्न बैनरों के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान से समाज के लोगों को जागरूक कर समाज को सही रास्ते पर लाने का काम मारवाड़ी युवा मंच कर रही है । मौके पर मंच के वरिष्ठ सदस्य देवी प्रसाद मुरथालिया, सचिव शुभम चाँद, सदस्य बिल्लू अग्रवाल, मोहन ड्रॉलिया, नव चाँद ,निशांत अग्रवाल, सहित दर्जनों सदस्य उपस्थित रहे।

Image

हसनपुर ई किसान भवन में रबी महाअभियान सह प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ आयोजन

Image
हसनपुर ई किसान भवन में रबी महाअभियान सह प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ आयोजन   समस्तीपुर ( हसनपुर) । प्रखंड के ई किसान भवन के सभागार में रबी फसल महाभियान वर्ष 2023 सह प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया । इस कार्यशाला का शुभारंभ हसनपुर प्रखंड प्रमुख विश्वनाथ तांती,अंचलाधिकारी हसनपुर आनंदचंद्र झा,आत्मा अध्यक्ष अरुण कुमार एवम संजीव कुशवाहा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यशाला के दौरान दिनांक 18 अक्टूबर 2023 से रबी फसलों के अंतर्गत आने वाले फसल गेहूं,मक्का,दलहन,तेलहन के बीज वितरण की प्रक्रिया सुचारू रूप से शुरू होने की जानकारी किसानों के साथ साझा की गई। साथ ही बीज प्राप्त करने वालों किसानों से किसान रजिस्ट्रेशन के साथ ऑनलाइन आवेदन कर ओ टी पी सुरक्षित करने के साथ ही ई किसान भवन पर अनुदानित दर पर बीज प्राप्त कर लेने का आह्वान भी किया गया।इसके अलावा फसलों की उत्पादकता को बढ़ाए जाने को ले कई आवश्यक जानकारी भी साझा की गई । मौके पर प्रखंड प्रमुख विश्वनाथ तांती , कृषि कर्मी अवध शरण यादव,देवकुमार पासवान, प्रियंका कुमार ,राजीव कुमार , सुभाषचंद्र उर्फ विदुर जी झा , चंद्रश...

देवधा पंचायत के पूर्व पंचायत जदयू अध्यक्ष के निधन से पार्टी में शोक की लहर व्याप्त

Image
देवधा पंचायत के पूर्व पंचायत जदयू अध्यक्ष के निधन से पार्टी में शोक की लहर व्याप्त   समस्तीपुर ( हसनपुर) । जनता दल यूनाईटेड पार्टी के देवधा पंचायत के पूर्व पंचायत अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह के असामयिक निधन से प्रखंड जनता दल यूनाईटेड पार्टी परिवार में शोक की लहर व्याप्त है। उनके निधन पर शोक प्रकट करने वालो में पूर्व विधायक सह समस्तीपुर जिला जद यू के मुख्य प्रवक्ता राजकुमार राय, प्रखंड जदयू अध्यक्ष हसनपुर संजीव कुमार कुशवाहा, जदयू नेता विजय यादव, गरीब मालाकार, युवा जद यू के प्रखंड अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह उर्फ कन्हैया सिंह,विकास राज, ललित कुमार यादव, अशोक महतो, कामो महतो ,सुनील कुमार महतो, अमर कर्ण, आदर्श कुमार, पंकज मिश्र, सुनील गिरी, संजीव चौधरी आदि गणमान्य जद यू नेताओं व कार्यकर्ताओं के नाम शामिल थे।

युवाओं में देशभक्ति का जज्बा जगाता है भगत सिंह फिजिकल एकेडमी : राम नारायण मंडल उर्फ बच्ची मंडलसमस्तीपुर ( हसनपुर ) हसनपुर प्रखंड हसनपुर कॉलेज परिसर भगत फिजिकल एकेडमी के द्वारा सेना, पुलिस व अन्य सुरक्षा बलों के लिए चल रहे प्रशिक्षण में मासिक टेस्ट में प्रथम, द्वितीय और तृतीय श्रेणी में आए प्रतिभागी छात्रों को हसनपुर विधानसभा के समाजसेवी सह वरिष्ट राजद नेता रामनारायण मंडल उर्फ बच्ची मंडल ने शील्ड प्रदान कर प्रोत्साहित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस प्रकार के संस्था के द्वारा इस तरह की तैयारी से बच्चों में देशभक्त। बता दें कि भगत सिंह फिजिकल एकेडमी सैकड़ों युवाओं को प्रशिक्षित कर रहा है। संस्था के मुख्य ट्रेनर विजय बाउंसर एक कुशल प्रशिक्षित शिक्षक के रूप में छात्र छात्राओं को प्रशिक्षण देते हैं। भगत सिंह फिजिकल एकेडमी में ही नही बल्कि दूर दूर के युवा प्रशिक्षण लेने के लिए आते हैं और इससे संतुष्ट रहते हैं। इस मासिक प्रशिक्षण में 100 मीटर प्रतियोगिता में प्रथम राजेश कुमार (दुधपुरा), मोहम्मद इस्लाम (हसनपुर बाजार) रहे। वहीं 1600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम सूरज कुमार, द्वितीय पप्पू कुमार और तृतीय सतीश कुमार रहेमौके पर योगेंद्र यादव, बैधनाथ महतो, हरेराम पासवान, बबलू कुमार, अनिल यादव व अन्य मौजूद रहे।

Image

मारवाड़ी युवा मंच हसनपुर शाखा ने धूमधाम से मनाया अग्रसेन जयंती महोत्सव

Image
मारवाड़ी युवा मंच हसनपुर शाखा ने धूमधाम से मनाया अग्रसेन जयंती महोत्सव समस्तीपुर ( हसनपुर ) मारवाड़ी युवा मंच हसनपुर शाखा ने 16 अक्टूबर दिन सोमवार को स्थानीय अग्रसेन भवन में महाराजा अग्रसेन जी के जयंती पे दीप प्रज्वलित कार्यक्रम का आयोजन किया। मंच सदस्यों के साथ साथ हसनपुर बाजार के मारवाड़ी समाज के सैकड़ों लोगों ने महाराजा अग्रसेन जी के तस्वीर के सामने दीप जलाया।कार्यक्रम में मंच के वरिष्ठ सदस्य देवी प्रसाद मुरथालिया एवमं दीपचंद बरबरिया ने सभा को सम्बोधित किया। कार्यक्रम में मंच अध्यक्ष निशान्त अग्रवाल, उपाध्यक्ष मनीष मुरथालिया, आलोक मुरथालिया, सचिव शुभम चाँद, कोषाध्यक्ष नीरज अग्रवाल, वरिष्ठ सदस्य देवी प्रसाद मुरथालिया, मनोज गोयल, संजय बजाज, नीरज बरबरिया, आलोक बरबरिया, दीपचंद बरबरिया, शैलू, रौनक, मोहित, बादल, डिंपल सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

भाजपा नेता सुभाष चंद्र यादव ने किया दौरा चौथी वाणी (सिंघिया ) समस्तीपुर । सिंघिया प्रखंड के विष्णु डीहा पंचायत अन्तर्गत ग्राम सोनसा में मंडल कोषाध्यक्ष पंकज कुमार यादव के आवास पर भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष ब्रज भूषण यादव की अध्यक्षता में भाजपा के वरिष्ठ नेता सह हसनपुर के पूर्व प्रमुख को अंग वस्त्र एवम माला से सम्मानित किया गया । उपस्थित कार्यकर्ताओं के द्वारा मिलन समारोह में सुभाष यादव ने अपने बातों को आगामी 2024 में लोकसभा चुनाव में मोदी जी के कामों की सराहना करते हुए फिर से एक वार पूर्ण बहुमत की सरकार को लाने के लिए अहवान किया । वहीं बृजनेद्र सिंह ने कहा की इस वार 350 के पार फुल बहुमत में भाजपा की सरकार बनेगी । मौके पर जय प्रकाश राय ,अरविंद महतो ,मंडल अध्यक्ष ऋषि राज सिंह ,श्याम सुंदर पासवान , आफताब आलम ,शमीम अहमद , मोहम्मद इज़हार, संजय पोद्दार ,जगदीश चौपाल ,संतोष चौपाल , अर्जुन राम ,भोला पासवान ,आमोद सिंह , सतेंद्र सिंह , एवम कई भाजपा कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।

Image