हसनपुर ई किसान भवन में रबी महाअभियान सह प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ आयोजन
हसनपुर ई किसान भवन में रबी महाअभियान सह प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ आयोजन
समस्तीपुर ( हसनपुर) । प्रखंड के ई किसान भवन के सभागार में रबी फसल महाभियान वर्ष 2023 सह प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया । इस कार्यशाला का शुभारंभ हसनपुर प्रखंड प्रमुख विश्वनाथ तांती,अंचलाधिकारी हसनपुर आनंदचंद्र झा,आत्मा अध्यक्ष अरुण कुमार एवम संजीव कुशवाहा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यशाला के दौरान दिनांक 18 अक्टूबर 2023 से रबी फसलों के अंतर्गत आने वाले फसल गेहूं,मक्का,दलहन,तेलहन के बीज वितरण की प्रक्रिया सुचारू रूप से शुरू होने की जानकारी किसानों के साथ साझा की गई। साथ ही बीज प्राप्त करने वालों किसानों से किसान रजिस्ट्रेशन के साथ ऑनलाइन आवेदन कर ओ टी पी सुरक्षित करने के साथ ही ई किसान भवन पर अनुदानित दर पर बीज प्राप्त कर लेने का आह्वान भी किया गया।इसके अलावा फसलों की उत्पादकता को बढ़ाए जाने को ले कई आवश्यक जानकारी भी साझा की गई । मौके पर प्रखंड प्रमुख विश्वनाथ तांती , कृषि कर्मी अवध शरण यादव,देवकुमार पासवान, प्रियंका कुमार ,राजीव कुमार , सुभाषचंद्र उर्फ विदुर जी झा , चंद्रशेखर कुमार,अजीत कुमार,सुनील कुमार , अनिल महतो , मनोज कुमार , प्रह्लाद कुमार , देवकांत पासवान , रामाशीष कुमार,किसान सकेतशरण बिहारी, हरेराम यादव, नवीन कुमार सिंह,लक्ष्मी यादव,नंदकिशोर यादव, मंटून यादव,प्रभाषचंद्र झा, आशित कुमार राय,सहित अन्य कृषि कर्मी व किसान मौजूद थे ।
Comments
Post a Comment