समस्तीपुर यांत्रिक कारखाना के दो कर्मचारी सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया
समस्तीपुर यांत्रिक कारखाना के दो कर्मचारी सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया
चर्चित इंडिया न्यूज़ / विजय कुमार चौधरी ( समस्तीपुर ) : यांत्रिक कारखाना समस्तीपुर से सोमवार को दो रेल कर्मचारी वीर निरंजन गाँधी व गोपाल मंडल वरिष्ठ टेक्निशियन सेवानिवृत हुए हैै। जिसमे यांत्रिक कारखाना समस्तीपुर के ECREU यूनियन व रेल प्रशासन दोनों की तरफ से विदाई समारोह आयोजन कर दोनों कर्मचारियों को पाग व चादर देकर सम्मानित करते हुए विदाई दिया गया। जिसमें ECREU संगठन कि ओर से कारखाना स्टोर शाखा के शाखा सचिव चंद्र प्रकाश, अध्यक्ष फुलेन्द्र पासवान, उपाध्यक्ष मनीष कुमार, कोषाध्यक्ष नवनीत कुमार, संगठन सचिव विपिन कुमार एवं लक्ष्मण समेत अन्य उपस्थित रहे। वहीं रेल प्रशासन कि ओर से सहायक कारखाना प्रबंधक व सहायक वित्त सलाहकार के द्वारा पाग और चादर देकर दोनों कर्मचारीयों को विदाई दिया गया।
Comments
Post a Comment