समस्तीपुर जिले के पटोरी में पानी नहीं मिलने से मर गई पत्नी, पति के आरोपों से जिला प्रशासन में हड़कंप; SDO बोले- होगी कार्रवाई

समस्तीपुर जिले के पटोरी में पानी नहीं मिलने से मर गई पत्नी, पति के आरोपों से जिला प्रशासन में हड़कंप; SDO बोले- होगी कार्रवाई 

चर्चित इंडिया न्यूज़ / विजय कुमार चौधरी/ समस्तीपुर ( पटोरी ):- एक महिला की मौत के बाद आरोप लगे हैं कि उस महिला को समय पर पानी नहीं मिल सका जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई। इस मामले के उजागर होने के बाद से हड़कंप मच गया है। समस्तीपुर जिले के पटोरी अनुमंडल क्षेत्र के शाहपुर उंडी के वार्ड संख्या-20 निवासी राम उदगार पांडेय ने मंगलवार को एसडीओ पटोरी को आवेदन देकर बताया है कि 19 मई 2025 की शाम लगभग 5 बजे उसकी पत्नी मंजू देवी ने उनसे पानी मांगा। वे घर में रखी बाल्टी से पानी लाने गया तो उसमें छिपकली गिरी थी। 
इसके बाद वह पानी लाने के लिए घर से दूर अवधेश भगत के यहां गया। वहां से पानी लेकर लौटे, तब तक उनकी पत्नी मंजू देवी की मौत हो चुकी थी। राम उदगार का कहना है कि अगर नजदीक में पानी मिल जाता तो संभव है कि उनकी पत्नी की मौत नहीं होती। 

राम उदगार ने अनुमंडल, जिला व प्रदेश के तमाम उच्चाधिकारियों को आवेदन देकर मामले की जांच कराने का आग्रह किया है। पानी की कमी से महिला की मौत की शिकायत के बाद एसडीओ ने पीएचईडी की जेई को फटकार लगाई। एसडीओ ने उनके विरुद्ध कार्रवाई की चेतावनी देकर मामले में सभी दोषियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया। एसडीओ ने जेई से कहा कि वे उनका मोबाइल कॉल भी रिसीव नहीं करतीं हैं। इस दौरान नगर परिषद की अध्यक्ष प्रियंका सुमन ने भी एसडीओ से शिकायत की कि पीएचईडी के कर्मी लोगों की शिकायतों पर काम नहीं करने के साथ ही अधिकारी व जनप्रतिनिधियों की बातों की अनदेखी करते हैं। 


 SDO ने कहा होगी कार्रवाई : 

विकास कुमार पांडेय, एसडीओ, पटोरी ने कहा कि महिला की मौत की शिकायत मिली है। पीड़ित की ओर से पानी नहीं मिलने के कारण मौत की बात कही गई है। मामले की जांच को कहा गया है। थानाध्यक्ष को भी मामले में कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। मामले में जो भी अधिकारी व कर्मी दोषी होंगे, उनके विरुद्ध कानूनी व विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

हसनपुर से बिथान रेलखंड निरीक्षण के दौरान डीआरएम का सम्मान , यात्री सुविधाओं के विस्तार की मांग

हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि बनाए गए शिवनारायण यादव उर्फ बऊआ यादव

हसनपुर प्रखंड के औरा ( पटसा) श्री श्री 1008 श्री महाविष्णु यज्ञ का शुभारंभ केन्द्रीय राज्यमंत्री राजभूषण चौधरी ने किया