खगड़िया में ITI की छात्रा पल्लवी की हुई मौत , हत्या या आत्महत्या
खगड़िया में ITI की छात्रा पल्लवी की हुई मौत , हत्या या आत्महत्या
चर्चित इंडिया न्यूज़ (खगड़िया ) खगड़िया के आईटीआई कॉलेज महिद्दीपुर, पसराहा में एक थर्ड ईयर की सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाली छात्रा की हॉस्टल के कमरे में शव मिला है। आशंका है कि उसने आत्महत्या कर ली है। आरोप है कि छात्रा का प्रेम प्रसंग अपने ही आईटीआई कॉलेज के एक छात्र से था। उससे कहासुनी के बाद उसने ऐसा कदम उठा लिया। छात्रा की पहचान बेगूसराय जिले के साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र निवासी महाद्दीपुर निवासी विक्रम कुमार की पुत्री पल्लवी कुमारी के रूप में हुई है।
इस मामले में आईटीआई कॉलेज के प्रोफेसर पप्पू कुमार ने बताया कि शुक्रवार दोपहर 12.30 में उक्त छात्रा जो हॉस्टल में रहती थी उसका रूम बंद मिला। जिसकी सूचना कॉलेज के प्रिंसिपल और पुलिस को दी गई। इसके बाद पुलिस आने के पश्चात छात्रा को फंदे से निकाला गया। बताया जा रहा है कि छात्रा को निजी नर्सिंग होम भी ले जाया गया। लेकिन, उसे सदर अस्पताल भेज दिया गया। जहां उसकी मौत की सूचना डॉक्टरों ने दी।
छात्रा की मौत के बाद उक्त आईटीआई कॉलेज की अन्य छात्राओं ने (नाम को नहीं छापने की शर्त पर) बताया कि छात्रा पल्लवी अपने ही कॉलेज के एक छात्र से प्रेम संबंध में थी। बताया जा रहा है कि मृत छात्रा और उसके प्रेमी में करीब एक सप्ताह से नोक झोंक हो रहा था। आशंका है कि इस बात के कारण यह घटना हुई। इस मामले में पसराहा थानेदार संजय विश्वास ने बताया कि परिजन द्वारा लिखित आवेदन नहीं मिला है। छात्रा की घटना के बाद उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जांच की जारी है।
Comments
Post a Comment